पीएम मोदी ने पांच वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, पहली बार एक दिन में पांच ट्रेनों का उद्घाटन
#pm_modi_flagged_off_5_vande_bharat_trains
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देश को पांच वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी। पीएम मोदी ने भोपाल में पांच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल- इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस समेत पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस, गोवा (मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाई।
पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश को एक साथ दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी है। एक वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर के बीच चलेगी। वहीं दूसरी वंदे भारत खजुराहों से भोपाल होते हुए इंदौर को जोड़ेगी। इसके साथ ही गोवा, बिहार और झारखंड को भी अब अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन मिली है। जिन वंदे भारत ट्रेन को आज पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई, उसमें स्कूली बच्चों को बैठाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने इन बच्चों से बात की और उनकी कलाकारियों की सराहना भी की।
प्रधानमंत्री जिन पांच ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, उनमें रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।
यह पहली बार है कि एक दिन में पांच (वंदे भारत) ट्रेनों का उद्घाटन किया गया। इन ट्रेनों के साथ, रेल-विद्युतीकृत सभी राज्यों में कम से कम एक जोड़ी वंदे भारत है। जबकि शेष भारत वंदे भारत ट्रेन से जुड़ा हुआ है, असम को छोड़कर, उत्तर पूर्व भारत को अभी तक ये ट्रेनें नहीं मिली हैं, जहां वंदे भारत की एक जोड़ी चालू है।
Jun 27 2023, 11:40