भोपाल में पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो हुआ रद्द, सामने आई ये वजह
#pm_modi_road_show_canceled_in_bhopal
भोपाल में प्रधानमंत्री का रोड शो का कार्यक्रम एक बार फिर से रद्द हो गया है।भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए रोड शो कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।हालांकि, पीएम मोदी 27 जून को भोपाल में तो रहेंगे पर उनका रोड शो कैंसिल कर दिया गया है।पीएम मोदी यहां बीजेपी के बूथ विस्तारक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश आ रहे हैं।भोपाल में प्रधानमंत्री दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और भाजपा बूथ विस्तारक कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान पहले डेढ़ किलोमीटर का पीएम मोदी का रोड शो प्रस्तावित था, लेकिन पीएमओ से मंजूरी नहीं मिलने की वजह से रोड शो स्थगित हो गया था। बाद में मध्य प्रदेश बीजेपी के अनुरोध पर पीएम मोदी का रोड शो तय हुआ था। पीएम मोदी भोपाल में 350 मीटर का रोड करने वाले थे, लेकिन अब यह रोड शो स्थगित कर दिया गया है। रोड स्थगन के पीछे की वजह खराब मौसम बताया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 27 जून को राजधानी भोपाल में भारी बारिश का अनुमान है। इसी वजह से यह रोड स्थगित किया गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शाम को कहा कि 27 जून को भारी वर्षा की संभावनाओं के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का शहडोल का कार्यक्रम स्थगित किया जा रहा है। हजारों की तादाद में जनता का समर्थन लालपुर में उमड़ने वाला था। भारी बारिश के पूर्वानुमान की वजह से माननीय प्रधानमंत्री जी नहीं चाहते कि लोगों को किसी तरह की परेशानी हो। भारी बारिश हुई तो जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसे देखते हुए दौरा स्थगित किया जा रहा है। दौरा रद्द नहीं हुआ है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अप्रैल महीने में राजधानी भोपल आए थे। उस समय भी प्रधानमंत्री का रोड शो होना था, लेकिन पीएमओ से मंजूरी नहीं मिल पाने की वजह से रोड शो स्थगित कर दिया गया था। इस बार भी पीएम मोदी का रोड शो होना था, लेकिन जिसे बारिश के चलते स्थगित कर दिया गया है। पीएम मोदी के रोड शो को लेकर सीएम शिवराज की अगुवाई में बीजेपी द्वारा खास तैयारियां की जा रही थी।
Jun 27 2023, 10:03