/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *जन अधिकार पार्टी ने जातिगत जनगणना कराने को लेकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन* Farrukhabad1
*जन अधिकार पार्टी ने जातिगत जनगणना कराने को लेकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन*


फर्रुखाबाद l जन अधिकार पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा जिसमें जातिगत जनगणना कराए जाने की मांग की है l

जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष कैप्टन प्रभात शाक्य के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा जिसमे मांग की है कि जातिगत जनगणना हमारा अधिकार है इसलिए जन अधिकार पार्टी पूरे प्रदेश में जातिगत जनगणना कराए जाने की मांग करती है l

उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग की तरह अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों को भी छात्रवृत्ति प्रदान की जाए l उन्होंने कहा कि किसानों को खाद बीज व कीटनाशक दवाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जाए और सिंचाई के लिए निशुल्क व्यवस्था की जाए l छोटे दुकानदार और व्यापारियों का बिजली का बिल माफ किया जाए l किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान तत्काल किया जाए l उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए जो सरकार का संवैधानिक दायित्व है l

*अपराध पर कंट्रोल कर माफियाओं पर होगी कार्रवाई, थाना चौकी में नहीं घुस पाएंगे दलाल*


फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश कैडर 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी विकास कुमार ने जनपद के नए पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करने के बाद सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से रूबरू हुए और कहा कि वह अच्छा कार्य करने के साथ ही साथ अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही साथ अपराधियों और माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी l

उन्होंने कहा कि गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों की संपत्ति की कुर्की करने में किसी भी तरीके की लापरवाही नहीं दी जाएगी l सिडीकेट अपराध और साइबर क्राइम रोकने के पूरे प्रयास किए जाएंगे l सीसीटीवी कैमरे को बेहद उपयोगी बताते हुए कहा की यह इंसान की तीसरी आंख है। आगरा में तैनाती के दौरान सीसीटीवी कैमरे की मदद से 800 किलोमीटर से अपराधियों को पकड़वाया है।

शासन की नीति के तहत जीरो टांलेंस पर काम करके पीड़ित व्यक्तियों की शिकायतों का निस्तारण करके अपराधियों को सजा दिलाने का प्रयास रहेगा,

थाना चौकियों में दलालों को संरक्षण देने वाले थाना प्रभारियों पर कार्यवाही की जाएगी l पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि यदि किसी की चौकी, थाने में सुनवाई न हो रही है तो वह मेरे मोबाइल पर जानकारी दे सकता है l उसकी समस्या का निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा l

आगंतुक रजिस्टर थानों में है जहां रजिस्टर नहीं होंगे वहा व्यवस्था करायी जाएगी। एक पत्रकार ने थानों में पत्रकारों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाए जाने की शिकायत की। एसपी ने बताया कि थानों में पत्रकार सहित किसी के भी प्रवेश पर प्रतिबंध नहीं है। सिर्फ दलालो का थाने में प्रतिबंध है l पीड़ित पत्रकारों को विशेष सुरक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संगीन घटनाओं के मामले में पुलिस प्रशासन का पक्ष न मिलने की समस्या के बारे में एसपी ने कहा कि आपसी विवादों के अलावा अन्य घटनाओं में अपर पुलिस अधीक्षक पत्रकारों को अपना वर्जन देंगे। उन्होंने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में पत्रकारों से सहयोग करने की बात कही।

उन्होंने बताया कि गोरखपुर में ट्रेनिंग के बाद वाराणसी में यातायात सुरक्षा व्यवस्था को देखने का मौका मिला l आगरा में एसपी सिटी के पद पर तैनाती के दौरान प्रमोशन होने पर सात माह तक पुलिस उपायुक्त पद पर कार्य करने का मौका मिला l जिले में पहली तैनाती हुई है। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह मौजूद रहे l

एसपी ने सोमवार को पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया| जिससे हड़कंप मच गया | एसपी नें कार्यालय के कर्मियों से वार्ता कर जानकारी ली| उन्होंने कहा की कोई भी विभागीय कार्य लंबित ना रखें जायें| उन्हें समय पर ही सम्पादित किया जाये|

*किसानों की महापंचायत के बाद होगा,कवि सम्मेलन मुशायरा*


फर्रुखाबाद l राष्ट्रीय किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए 30 जून 2023 को बीएन कॉलेज फतेहगढ़ में प्रात 11:00 बजे से होगी जिसमें हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह मुख्य अतिथि होंगे l

इस किसान महापंचायत में मौके पर किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष सहित जिले के सभी आला अधिकारी उपस्थित रहेंगे l इस दौरान शाम को ऑल इंडिया मुशायरा कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है जिसमें राष्ट्रीय रखती प्राप्त शायर हाशिम फिरोजाबादी वाह मकई से कवित्री ज्योति त्रिपाठी सहित तमाम नामी-गिरामी कवि और शायर महफिल को शोभा बढ़ाएंगे किसानों व आवाम की सेवा के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा नर्सिंग होम और स्कूल फतेहगढ़ की जनता को समर्पित करेंगे l

आयोजन को सफल बनाने के लिए भारतीय किसान यूनियन भानु के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में ब्लाक महमूदाबाद के ग्राम सभा मोड़ गांव के पूर्व प्रधान नाथ सिंह के द्वारा आयोजित तैयारी बैठक को संबोधित किया गया इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सिंह डॉक्टर साक्षी अली मंसूरी आयोजक महापंचायत आफताब मंसूरी कुलदीप सिंह विनोद पूर्व प्रधान रतनपुर मेजर जगत सिंह विनोद दुबे बजरंग सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे l

*गंगा में दो युवक डूबे, एक जिंदा दूसरे की मौत, गोताखोरों ने छलांग लगा एक को बचाया ,खुशियां गम में बदली*

फर्रूखाबाद l पांचाल घाट पर परिजनों के साथ गंगा को पहनावा पहनाने आए दो युवक गंगा में डूबने लगे तो साथ आए परिजन जोर जोर से चिल्लाने लगे बचाओ बचाओ l आवाज सुनकर गोताखोर ने गंगा में छलांग लगा दी l छलांग लगाने के बाद गंगा में डूब रहे एक युवक को गोताखोरों ने जिंदा बाहर निकाला l

गंगा में गोताखोरों ने पुनः प्रयास करके दूसरे युवक को वह मुश्किल मृत अवस्था में बाहर निकाला lथाना मेरापुर के गांव जरारी से परिवार के साथ गंगा में फहनाबन पहनाने के लिए युवक आये थे l बताते हैं कि परिवार में ही पुलिस और आर्मी में तीन लोगों की नौकरी लगने पर गंगा मैया को फहनाबन पहनाने आए थे l

फहनाबन पहनाते समय श्याम मिश्रा और पूतन गहरे पानी में जाने से डूब गए जिसे देख परिजनों ने शोर मचाया l शोर सुन कर गोताखोरों ने पूतन को नाव की बल्ली पकड़ाकर तो बाहर निकाला लिया, लेकिन श्याम का काफी देर तक पता न चलने पर गोताखोर ने गंगा में घुसकर उसे बाहर निकाला l परिजन श्याम को डॉ राममनोहर लोहिया जिला अस्पताल लेकर पहुचे ,जहां डॉक्टर ने श्याम मिश्रा पुत्र ओम प्रकाश मिश्रा उम्र 19 वर्ष को मृत घोषित कर दिया l परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था l

*युवती ने कुंडा में धोती का फंदा डालकर लगाई फांसी, मां के डांटने से थी नाराज*


फर्रुखाबाद-अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हूसा के पूर्व प्रधान सुरेश कठेरिया की 17 वर्षीय पुत्री सीमा कठेरिया ने मां के डांटने पर घर की दूसरी मंजिल पर कुंडा में धोती की रस्सी का फंदा गले में लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई सूचना पाते ही उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरकर सब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मां देवकी सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था पिता सुरेश कठेरिया ने बताया कि बेटी की शादी की तैयारी कर रहे थे तब तक बेटी ने हमको यह दिन दिखा दिया l

*गंगा नहा कर लौट रहे लोगों को ले जा रही वैन अनियंत्रित होकर पलटी, चपेट में आए बाइक सवार की मौत, दो घायल*


फर्रुखाबाद- मैनपुरी जनपद के थाना किशनी क्षेत्र के गांव कुसेड़ा का एक परिवार ओमनी कार से गंगा नहा कर जा रहे थे तभी जहानगंज कस्बा में सामने से आ रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी टक्कर लगते ही बाइक सवार गहरे खड्ड में जा गिरा और ओमनी अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे ओमनी में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई।

शुक्रवार को थाना जहानगंज कस्बा में बाइक सवार हृदय शाक्य छिबरामऊ की ओर से तेज गति से आ रहे थे तभी विपरीत दिशा से जा रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर खड्डे में जा गिरा। बाइक और अज्ञात वाहन की टक्कर को देखकर ओमनी कार चालक नियंत्रण खो बैठा जिसके चलते ओमनी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैनपुरी जनपद के थाना किशनी क्षेत्र के कुसड़ा निवासी राजवती और चालक छन्नू ओमनी कार से गंगा नहा कर अपने घर आ रहे थे, तभी अचानक जहानगंज कस्बा में दुर्घटना हो गई।

इस घटना में बाइक सवार हृदय शाक्य की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बाइक में टक्कर लगने के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायल ओमनी चालक वह महिला की हालत गंभीर होने पर कानपुर के लिए रेफर किया गया है।

*क्षय रोग उन्मूलन में फर्रुखाबाद को कानपुर मण्डल में मिला दूसरा स्थान*


फर्रुखाबाद - राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) में बेहतर योगदान के लिए फर्रुखाबाद  जिले को कानपुर मण्डल में दूसरा स्थान मिला है। यह रैंकिंग माह जनवरी से मई के बीच हुए टीबी नोटिफिकेशन समेत नौ बिंदुओं पर मूल्यांकन के बाद मिली है। यह जानकारी जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रंजन गौतम ने दी।

 

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि मण्डल में फर्रुखाबाद जनपद कुल 82.7 स्कोर पाकर दूसरे साथन पर वहीं कानपुर देहात 83.8 स्कोर के साथ पहले व कानपुर नगर 78.4 अंक के साथ छठवें नंबर पर रहा। उन्होंने बताया की टीबी स्कोरिंग नौ बिंदुओं में प्रदर्शन के आधार पर की जाती है। इन बिंदुओं में टीबी नोटिफिकेशन, सीबीनॉट जांच, उपचार सुरक्षा दर, निक्षय पोषण योजना के तहत भुगतान, ड्रग रेसिस्टेंट टीबी उपचार, खर्चे, टीबी प्रिवेंटिव ट्रिटमेंट और एचआईवी मरीजों के लिए टीबी प्रिवेंटिव ट्रीट मेंट शामिल हैं।

 

उन्होंने जिले के प्रदर्शन को और बेहतर बनाने और टीबी उन्मूलन  अभियान को सफल बनाने में सामुदायिक सहयोग की भूमिका को अहम बताया । उन्होंने आम जन से अपील किया कि घर या आस पड़ोस में किसी को दो सप्ताह से अधिक की खांसी आ रही है, शाम को बुखार चढ़ता है, पसीने के साथ बुखार होता है, बलगम में खून आ रहा है, तेजी से वजन घट रहा है और भूख भी नहीं लगती है तो वह टीबी का संभावित मरीज हो सकता है । ऐसे संभावित व्यक्तियों को जांच कराने में सहयोग कर टीबी के प्रसार को रोका जा सकता है ।यह जांच नजदीकी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर,  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नगरीय स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय और सिविल अस्पताल लिंजीगंज में की जा रही है। बलगम जांच में टीबी की पुष्टि न होने पर एक्सरे जांच से टीबी का पता लगाया जाता है। एक बार टीबी की पुष्टि हो जाने के बाद सीबीनॉट मशीन से जांच करा कर पता लगाया जाता है कि मरीज ड्रग रेसिस्टेंट टीबी से तो पीड़ित नहीं है । अगर डीआर टीबी नहीं है तो छह माह इलाज चलता है । एम डीआर टीबी की दशा में एक साल या उससे अधिक इलाज चलता है । दोनों ही स्थिति में मरीज ठीक हो जाता है।

 

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि एक बार टीबी मरीज नोटिफाई होकर जब निक्षय पोर्टल पर पंजीकृत कर लिया जाता है तो उसे कई योजनाओं का लाभ मिलता है । उसकी एचआईवी व मधुमेह की जांच कराई जाती है। इलाज चलने तक 500 रुपये प्रति माह की दर से पोषण के लिए खाते में पैसे भेजे जाते हैं । इसके अलावा जरूरतमंद मरीज को निक्षय मित्र गोद लेकर उसे पोषण पोटली व सम्पूर्ण इलाज तक दवा सेवन करने में सहयोग करते हैं। इससे उसे अतिरिक्त पोषण व मानसिक सम्बल मिलता है।

 

डीपीसी सौरभ तिवारी ने बताया कि जनपद में जनवरी'23 से अब तक 1970 टीबी रोगी खोजे गए हैं और 2494 टीबी रोगियों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया की नये टीबी मरीज की सूचना देने वाले निजी चिकित्सकों और गैर सरकारी व्यक्तियों को भी पांच सौ रुपये खाते में देने का प्रावधान है । टीबी मरीजों के सम्पर्क में आने वाले लोगों की जांच करा कर टीबी न होने की दशा में भी टीबी प्रिवेंटिव ट्रिटमेंट (टीपीटी) के तहत छह माह तक बचाव की दवा खिलाई जाती है।

*एसपी ने परेड की सलामी ली,पुलिस लाइन का किया निरीक्षण*


फर्रुखाबाद - पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने परेड में शामिल पुलिस नौजवानों को कर्तव्य निष्ठा का पाठ पढ़ाया और पूरी ईमानदारी से ड्यूटी करने के साथ ही साथ प्रतिदिन योगाभ्यास करने के भी निर्देश दिए।

परेड की सलामी लेने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में स्थित मेस का औचक निरीक्षण किया। इसके बाद यू0पी0-112, परिवहन शाखा, सीपीसी कैंटीन, कन्ट्रोल रूम, बैरक को भी देखा। एसपी ने पुलिस लाइन में स्थित शस्त्रागार और अस्पताल का भी निरीक्षण किया। एसपी ने निरीक्षण के दौरान सम्बंधित को दिशा निर्देश भी दिए।

*गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार के इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*


फर्रुखाबाद- पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के मार्गदर्शन,अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सदर कोतवाली पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर रात्रि समय करीब 23.45 बजे नेपाली ग्राउंड छोटा बंगशपुरा कोतवाली सदर के पास से गैंगस्टर एक्ट में वांछित, 10000/- रूपये का इनामिया अभियुक्त पप्पू उर्फ रामप्रसाद को गिरफ्तार करने के बाद कार्यवाही की जा रही है।

पप्पू उर्फ रामप्रसाद का अपराधिक इतिहास रहा है। जो जुआ आबकारी अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट विचाराधीन है।

*अंतर्जनपदीय सोलर प्लेट चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, सोलर प्लेट सहित ऑटो बरामद*


फर्रुखबाद- अन्तर्जपदीय सोलर प्लेट चोरी करने वाले व नकबजन सरगना को उसके सदस्य के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। क्षेत्राधिकारी रविंद्र नाथ राय ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त अंतर्जनपदीय गिरोह के सदस्य हैं। उनके कब्जे से 15 सोलर प्लेट कीमत 2,10,00, 50,200 रुपए और एक ऑटो भी बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना राजेपुर दिवाकर प्रसाद सरोज ने हमराह पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना राजेपुर के थाना अल्लागंज के सम्बन्धित सोलर प्लेट चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के 02 अभियुक्त अर्पित शाक्य और नितिन यादव को 15 सोलर प्लेट कीमत 2,10,000 रुपये व 50,200 रुपए के साथ शुक्रवार को राजेपुर क्षेत्र में भरखा चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अर्पित शाक्य और नितिन यादव के खिलाफ थाना मऊदरवाजा सहित शाहजहांपुर कन्नौज आदि जनपदों में भी 1 दर्जन से अधिक मुकदमे विचाराधीन है। अर्पित और नितिन यादव का आपराधिक इतिहास रहा है।