पटना में हुई विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक को असदुद्दीन ओवैसी ने बताया मुस्लिम विरोधी, उमर अब्दुल्ला और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती को बीजेपी के प
पटना में 23 जून को हुई विपक्षी एकता की बैठक को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने विपक्षी एकता की बैठक को अल्पसंख्यक विरोधी करार दिया है। गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि बैठक में मुसलमानों को बेइज्जत किया गया है।
अल्पसंख्यक विरोधी है विपक्षी एकता- AIMIM
अख्तरुल ईमान ने कहा कि इस बैठक में न मुसलमान, न सिक्ख और न ही ईसाइयों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया। वहीं बैठक में शामिल हुए नेशनल क्रॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती को बीजेपी के पिटे हुए मोहरे करार दिए। और कहा कि ये मुसलमानों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। विपक्षी एकता के लोग भाजपा मुक्त की जगह अल्पसंख्यक मुक्त की राजनीति रहे हैं।
विपक्षी एकता स्वार्थी लोगों की जमात
उन्होने कहा कि विपक्षी एकता स्वार्थी लोगों की जमात है। ये देश के मुद्दों पर लड़ने वाला गठबंधन नहीं है। विपक्षी एकता को आधा-अधूबरा काम बताया, जिसमें कई लोगों को नजरअंदाज किया गया। बैठक में मुस्लिम प्रतिनिधियों को पूछा तक नहीं गया। अख्तरुल ईमान ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में AIMIM किशनगंज से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। आने वाले दिनों में राज्य में अन्य जगहों से भी चुनाव लड़ने पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
Jun 25 2023, 13:35