आदिवासी सम्मेलन में बोले तेजप्रताप, विपक्षी एकता की बैठक सफल, 2024 में बीजेपी की नहीं गलेगी दाल, शिमला में बैठक के पूर्व भाजपा अपनाएगी नए हथकंडे
बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव शनिवार को आरजेडी के आदिवासी सम्मेलन में शामिल हुए थे। इस दौरान तेज प्रताप ने कहा कि विपक्षी एकता की बैठक सफल रही है। जिसका संदेश आम लोगों तक पहुंचा है। अब बीजेपी की दाल गलने वाली नहीं है। 2024 में बीजेपी पूरी तरह उखड़ जाएगी।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए तेज प्रताप ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम के नाम पर देश को तोड़ने का काम किया जा रहा है। विरोधी दल कहते है कि बिहार में काम नहीं हुआ। जबकि महागठबंधन की सरकार में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरकार का काम विरोधियों को नजर नहीं आता है। विपक्षी एकता की अगली बैठक शिमला में बैठक होने वाली है, ऐसे में बीजेपी के लोग नए हथकंडे अपनाएंगे। जांच एजेंसियों का डर दिखाएंगे, सीबीआई और ईडी से जांच करवाएंगे।
आदिवासियों संग बजाई ढोलक
राजद के आदिवासी सम्मेलन में तेज प्रताप अलग ही अंदाज में नजर आए। तेज प्रताप ने आदिवासी कार्यकर्ताओं के साथ ढोलक बजाई और नृत्य भी किया। उन्होने कहा कि आदिवासियों को एकजुट करना और पार्टी से जोड़ना ही इस सम्मेलनम का उद्देश्य है। तेज प्रताप ने आदिवासी कार्यकर्ताओं को जोहार कहकर संबोधित किया। बता दें करीब 23 साल बादराजद के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ की ओर से आदिवासी सम्मेलन किया गया है।
Jun 25 2023, 13:26