28 से अधिक राज्यों में 27 जून तक जमकर बरसेंगे बादल हिमाचल में समय से पहले पहुंचा मानसून, दिल्ली में 27 तक आने की संभावना*
धीमी शुरुआत के बाद दक्षिण पश्चिम मानसून की गति तेज हो गई है। केरल में एक हफ्ते देरी से दस्तक देने वाला मानसून अब तक 20 से अधिक राज्यों तक पहुंच गया है और इन राज्यों में जमकर बारिश हो रही है, जिसके 28 जून तक जारी रहने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में मानसून समय से चार दिन पहले ही पहुंच गया है और दिल्ली में इसके 27 जून तक पहुंचने की संभावना है। आईएमडी ने बताया कि पूरे पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को मानसून कवर कर चुका है। इसके अलावा, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा समेत 20 से अधिक राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है। शेष भागों में अगले दो दिन के अंदर मानसून के पहुंचने की आईएमडी ने संभावना जताई है।
सामान्य बारिश की उम्मीद
आईएमडी ने पहले ही कहा है कि इस मानसूनी सत्र में सामान्य बारिश की उम्मीद है। पूर्व और पूर्वोत्तर, मध्य और दक्षिणी प्रायद्वीप में इस साल दीर्घकालिक औसत (एलपीए) (87 सेंटीमीटर) के 94-106 फीसदी तक बारिश होने की उम्मीद है। एलपीए के 96-104% बारिश को सामान्य माना जाता है। 90 से 95 फीसदी के बीच बारिश को सामान्य से नीचे, 90 फीसदी से कम बरसात को कम की श्रेणी में रखा जाता है। वहीं, 105 से 110 फीसदी के बीच बरसात को सामान्य से अधिक और 110 फीसदी से ज्यादा को अत्यधिक बारिश माना जाता है।
अलनीनो के प्रभाव से हुई देरी
आईएमडी ने बताया कि कुछ हिस्सों को छोड़कर लगभग पूरे भारत में अगले पांच दिनों तक बारिश होगी। कहीं धीमी तो कहीं तेज बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है। विभाग ने बताया कि अल नीनो के प्रभाव से इस बार दक्षिण पश्चिम मानसून के आने में जरूर हफ्ते भर की देरी हुई, लेकिन कुल मिलाकर मानसूनी बारिश पर इसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा।
लू से राहत, पारा और गिरेगा : बारिश के चलते देश के अधिकांश भागों में भीषण गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है। आईएमडी ने कहा, अगले पांच दिनों में देश के अधिकतर भागों में लू से राहत मिलेगी। बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में भी 4 से 6 डिग्री तक की गिरावट आएगी।
अगले पांच दिन देश में झमाझम बारिश
दक्षिण पश्चिम मानसून के प्रभाव से अगले पांच दिन पूरे देश में झमाझम बारिश होगी। भारतीय मौसम विभाग के दौरान इस बार पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, समेत लगभग पूरे देश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होगी।
Jun 25 2023, 13:08