दो दिवसीय राजकीय दौरे पर मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचे पीएम मोदी, हवाई अड्डे पर हुआ भव्य स्वागत
#pm_modi_egypt_visit
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी की अपनी राजकीय यात्रा के बाद शनिवार को मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचे। पीएम मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के निमंत्रण पर पर दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मिस्र पहुंचे हैं।काहिरा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की अगवानी उनके मिस्र के समकक्ष मुस्तफा मैडबौली ने की। इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें गले लगाया। इसके बाद पीएम मोदी ने ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ का निरीक्षण किया। बता दें कि पिछले 26 सालों में ये किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला मिस्र दौरा है।
मिस्र पहुंचने पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''मुझे विश्वास है कि इस यात्रा से मिस्र के साथ भारत के रिश्ते मजबूत होंगे। मैं राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ बातचीत और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं।''
मिस्र पहुंचने पर भव्य स्वागत के लिए पीएम मोदी ने अपने समकक्ष मुस्तफा मैडबोली को धन्यवाद दिया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''हवाईअड्डे पर मेरा विशेष स्वागत करने के लिए मैं प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली को धन्यवाद देता हूं। भारत-मिस्र के संबंध फलें-फूलें और हमारे देशों के लोगों को लाभान्वित करें।''
पीएम मोदी काहिरा के रिट्ज कार्लटन होटल में वह ठहरे हैं। यहां भारतीय मूल के लोगों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी ने उनसे मुलाकात की और बातचीत की। इस मौके पर 'वंदे मातरम' और 'मोदी-मोदी' के नारे सुनाई दिए।
पीएम नरेन्द्र मोदी का ये दौरा भारत के रक्षा क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।दरअसल, भारत अमेरिका के साथ डिफेंस टेक्नोलॉजी में भागीदारी करने का प्रयास कर रहा है। साथ ही साथ वह ऐसे मार्केट की तलाश कर रहा है, जहां अपने रक्षा उपकरणों को बेचा जा सके। भारत का मकसद है कि वह अपने रक्षा उद्योग को ज्यादा से ज्यादा मजबूत कर सके। भारत-मिस्र नौसैनिक सहयोग बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श कर सकते हैं।
दोनों देशों के बीच सैन्य अभ्यास को भी बढ़ावा देने पर बातचीत हो सकती है। हाल ही में भारतीय सेना प्रमुख ने मिस्र के चीफ ऑफ ऑपरेशंस लेफ्टिनेंट जनरल अहमद एफ खलीफा से दिल्ली में मुलाकात भी की थी, जिसमें द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने और दोनों देशों के पारस्परिक हित के क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई।
Jun 25 2023, 12:39