सवाल पूछने पर भड़के पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार, पत्रकार को जड़ दिया थप्पड़
#pakistan_finance_minister_ishaq_dar_slaps_reporter_on_imf_question
पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार से जब एक पत्रकार ने आईएमएफ के पैकेज से जुड़ा सवाल पूछा तो वो इस सवाल से इस कदर बौखला गए कि पत्रकार को थप्पड़ जड़ दिया।वित्तमंत्री इशाक डार का लाइव कैमरे पर रिपोर्टर को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना गुरुवार को हुई जब डार नेशनल असेंबली के सत्र को संबोधित करने के बाद संसद परिसर से बाहर निकल रहे थे, तभी पत्रकार शाहिद कुरैशी ने उनसे सवाल पूछे। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में, रिपोर्टर को डार से पूछते हुए देखा जा सकता है कि क्या वह बात करना चाहेंगे और मंत्री ने जवाब दिया कि वह अभी अभी भाषण देकर निकले हैं।इसके बाद पत्रकार ने रुके हुए आईएमएफ की किश्त को लेकर प्रगति के बारे में पूछा।
इस पर इशाक डार ने कोई जवाब नहीं दिया। पत्रकार ने अपनी बात जारी रखी और कहा कि ये नाकामी क्यों हो रही है? इस पर इशाक डार ने कहा, 'क्योंकि तुम जैसे लोग सिस्टम में हैं।' वित्त मंत्री का आरोप सुनकर पत्रकार कुरैशी ने कहा कि पत्रकार सिस्टम का हिस्सा नहीं होते हैं, बल्कि वह सिर्फ सवाल पूछते हैं। इसके बाद इशाक डार ने अपना आपा खो दिया और कहा कि तुम चाहते क्या हो? यह कहते हुए वह पत्रकार के बेहद करीब चले गए।
इसके बाद डार ने पत्रकार का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की और सुरक्षाकर्मियों को मोबाइल फोन जब्त करने और फेंकने का भी निर्देश दिया। इसके बाद पाकिस्तानी वित्त मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने हस्तक्षेप किया और डार को पार्किंग स्थल में एक वाहन की ओर ले गए। पत्रकार ने बाद में एक वीडियो में दावा किया कि डार के सुरक्षा गार्डों ने उन्हें पकड़ लिया था और मंत्री ने उसे थप्पड़ मारा था
Jun 24 2023, 19:49