24 घंटे के अन्दर 28 फरार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी : एसपी
नवादा :- अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 22 मई 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा हत्या में 04, हत्या के प्रयास में 05, दहेज हत्या में 01, शराब के कांड में 03 एवं अन्य गिरफ्तारी 15 कुल 28 गिरफ्तारियां हुई हैं। शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 21 लीटर हुआ है। वारंट का निष्पादन 20, कुर्की का निष्पादन 02, वाहन जाॅच के क्रम में कुल 604 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 06 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रैक्टर 02 किया गया।
महत्वपूर्ण गिरफ्तारी
01. हत्याः- कादिरगंज (नगर)थाना कांड संख्या-552/22, दिनंाक-01.06.22, धारा-341/323/504/506/302/201/34 भा0द0वि0 के अभियुक्त राकेष कुमार, पिता-विन्दर यादव, सा0-आॅती, थाना-कादिरगंज जिला-नवादा द्वारा पुलिस के लगातार छापमारी के कारण आत्मपसमर्पण किया जिसे न्यालय ने रिकाॅल पर मुक्त किया गया।
02. हत्याः- हिुसआ थाना कांड संख्या-87/21, दिनांक-15.02.21, धारा-302/34 भा0द0वि0 के अभियुक्त 01. नेहा सिंह, पति-गुडडु ंिसह, 02. गुडडू सिंह, पिता-स्व0 रामवच्चन सिंह, दोनो सा0-तुंगी, थाना-हिसुआ, जिला-नवादा द्वारा पुलिस के लगातार छापमारी के कारण आत्मपसमर्पण किया जिसे न्यालय ने रिकॉल पर मुक्त किया गया।
03. हत्याः- पकरीबराबाॅ थाना कांड संख्या-271/23, दिनांक- 22.06.23, धारा-302 भा0द0वि0 एवं 27 आम्र्स एक्ट के अप्राथमिकी अभियुक्त पिन्टु चैधरी, पिता-महादेव चैधरी, सा0-एकरी, थाना-पकरीबराबाॅ, जिला-नवादा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया, स्वीकृती व्यान के आधार पर एक देषी कटटा एवं एक खोखा तथा एक 14 फिट का सीढी को बरामद किया गया।
04. लूटः- नरहट(सीतामढ़ी) थाना कांड संख्या-218/23, दिनांक- 15.05.23, धारा-392 भा0द0वि0 के अभियुक्त 01. गुलषन कुमार उर्फ गोलू, पिता-लालो विष्वकर्मा, सा0-तुंगी, थाना-सिहुआ जिला-नवादा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
05. दहेज हत्याः- अकबरपुर थाना कांड संख्या-298/23, दिनांक- 22.06.23, धारा-304(बी)/34 भा0द0वि0 के अभियुक्त मो0 मुस्लिम, पिता-सुभान मियाॅ, सा0-रजहत, थाना-अकबरपुर जिला-नवादा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
बरामदगी
01. नगर थाना द्वारा कुन्दन कुमार पे0 मुन्द्रीका राजवंषी सा0 कोनियापर थाना नगर जिला नवादा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे नगर थाना कांड सं0-967/23 दि0-22.06.2023 धारा-379/411/34 भा0द0वि0 दर्ज किया गया है।
02. मुफसिल थाना अजय यादव, पिता-छोटेलाल यादव, सा0-गोनवाॅ थाना-नगर जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे मुफसिल थाना कांड सं0-189/23 दि0-22.06.2023 धारा-379/411/34 भा0द0वि0 दर्ज किया गया है।
03. शाहुपर ओ0पी0 द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान पविती मोड़ के पास से प्रियांषु कुमार, पिता-नन्दकिषोर प्रसाद, सा0-पविती, थाना-षाहपुर ओ0पी0 जिला-नवादा को 1.5 ली0 विदेषी शराब एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे काषीचक(षाहपुर) थाना कांड सं0-163/23 दि0-22.06.2023 धारा-30(ए)/41 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि0, 2016 दर्ज किया गया।
04. सिरदला थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर सा0-भिता से रोहित कुमार, पिता-जितेन्द्र राजवंषी, सा0-चैकी, थाना-सिरदला जिला-नवादा को 21 ली0 महुआ शराब एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे सिरदला थाना कांड सं0-252/23 दि0-22.06.2023 धारा-30(ए)/41 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि0, 2016 दर्ज किया गया।
05. वारिसलीगंज थाना कांड सं0-179/21 दि0-12.05.21 धारा-363 भा0द0वि0 के अपहृता निभा कुमारी पिता रविन्द्र चैधरी सा0 चकवाय थाना वारिसलीगंज जिला नवादा को बरामद किया गया।
06. वारिसलीगंज थाना कांड सं0-305/23 दि0-21.06.2023 धारा-364 भा0द0वि0 के अपहृत उपेन्द्र चैहान पे0 राजेन्द्र चैहान सा0 जिलवरिया थाना पकरीवरावाॅ जिला नवादा को बरामद करते हुए, एक ट्रैक्टर जप्त किया गया।
07. नगर थाना द्वारा न्यू एरिया चैरसिया काॅलनी से पाॅच जिंदा कारतूस, पाॅंच खोखा, एवं एक पिलेट बरामद किया गया। इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-968/23, दिनंाक-23.06.23, धारा-341/323/506/34 भा0द0वि0 एवं 25(1-बी)ए, 27/35 आम्र्स एक्ट दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।
Jun 24 2023, 17:58