/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png StreetBuzz नवादा: लीगल एड डिफेंस काॅन्सिल सिस्टम हेतु विभिन्न पदों पर चयन के लिए साक्षात्कार की तिथि घोषित Nawada
नवादा: लीगल एड डिफेंस काॅन्सिल सिस्टम हेतु विभिन्न पदों पर चयन के लिए साक्षात्कार की तिथि घोषित


नवादा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा में लीगल एड डिफेंस काॅन्सिल सिस्टम हेतु विभिन्न पदों पर चयन के लिए साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी गयी है।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के निर्देश पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, श्री मनीष द्विवेदी ने बताया कि चीफ लीगल एड डिफेंस काॅन्सिल के 01 पद पर चयन के लिए 07, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काॅन्सिल के 02 पदों के लिए 10 तथा असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काॅन्सिल के 02 पदों के लिए 53 अधिवक्ताओं ने आवेदन दिया है। इन पदों के चयन के लिए घोषित साक्षात्कार की तिथि के अनुसार चीफ लीगल एड डिफेंस काॅन्सिल तथा डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काॅन्सिल के लिए 03 जुलाई 2023 को तथा असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काॅन्सिल के लिए 04 एवं 05 जुलाई 2023 को साक्षात्कार 04-35 बजे अपराह्न में लिया जायेगा।

उम्मीदवारोें के नाम सहित साक्षात्कार की तिथि का विवरण सिविल कोर्ट, नवादा के साईट पर अपलोड कर दिया जायेगा साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के नोटिस बोर्ड पर भी दिया जायेगा। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के द्वारा यह भी सूचित किया गया है कि अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की तिथि टेलीफोन के माध्यम से दी जाएगी।

24 घंटे के अन्दर 28 फरार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी : एसपी

नवादा :- अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 22 मई 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा हत्या में 04, हत्या के प्रयास में 05, दहेज हत्या में 01, शराब के कांड में 03 एवं अन्य गिरफ्तारी 15 कुल 28 गिरफ्तारियां हुई हैं। शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 21 लीटर हुआ है। वारंट का निष्पादन 20, कुर्की का निष्पादन 02, वाहन जाॅच के क्रम में कुल 604 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 06 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रैक्टर 02 किया गया।

महत्वपूर्ण गिरफ्तारी

01. हत्याः- कादिरगंज (नगर)थाना कांड संख्या-552/22, दिनंाक-01.06.22, धारा-341/323/504/506/302/201/34 भा0द0वि0 के अभियुक्त राकेष कुमार, पिता-विन्दर यादव, सा0-आॅती, थाना-कादिरगंज जिला-नवादा द्वारा पुलिस के लगातार छापमारी के कारण आत्मपसमर्पण किया जिसे न्यालय ने रिकाॅल पर मुक्त किया गया। 

02. हत्याः- हिुसआ थाना कांड संख्या-87/21, दिनांक-15.02.21, धारा-302/34 भा0द0वि0 के अभियुक्त 01. नेहा सिंह, पति-गुडडु ंिसह, 02. गुडडू सिंह, पिता-स्व0 रामवच्चन सिंह, दोनो सा0-तुंगी, थाना-हिसुआ, जिला-नवादा द्वारा पुलिस के लगातार छापमारी के कारण आत्मपसमर्पण किया जिसे न्यालय ने रिकॉल पर मुक्त किया गया। 

03. हत्याः- पकरीबराबाॅ थाना कांड संख्या-271/23, दिनांक-    22.06.23, धारा-302 भा0द0वि0 एवं 27 आम्र्स एक्ट के अप्राथमिकी अभियुक्त पिन्टु चैधरी, पिता-महादेव चैधरी, सा0-एकरी, थाना-पकरीबराबाॅ, जिला-नवादा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया, स्वीकृती व्यान के आधार पर एक देषी कटटा एवं एक खोखा तथा एक 14 फिट का सीढी को बरामद किया गया।

04. लूटः- नरहट(सीतामढ़ी) थाना कांड संख्या-218/23, दिनांक-  15.05.23, धारा-392 भा0द0वि0 के अभियुक्त 01. गुलषन कुमार उर्फ गोलू, पिता-लालो विष्वकर्मा, सा0-तुंगी, थाना-सिहुआ जिला-नवादा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। 

05. दहेज हत्याः- अकबरपुर थाना कांड संख्या-298/23, दिनांक- 22.06.23, धारा-304(बी)/34 भा0द0वि0 के अभियुक्त मो0 मुस्लिम, पिता-सुभान मियाॅ, सा0-रजहत, थाना-अकबरपुर जिला-नवादा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

बरामदगी

01. नगर थाना द्वारा कुन्दन कुमार पे0 मुन्द्रीका राजवंषी सा0 कोनियापर थाना नगर जिला नवादा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे नगर थाना कांड सं0-967/23 दि0-22.06.2023 धारा-379/411/34 भा0द0वि0 दर्ज किया गया है। 

02. मुफसिल थाना अजय यादव, पिता-छोटेलाल यादव, सा0-गोनवाॅ थाना-नगर जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे मुफसिल थाना कांड सं0-189/23 दि0-22.06.2023 धारा-379/411/34 भा0द0वि0 दर्ज किया गया है। 

03. शाहुपर ओ0पी0 द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान पविती मोड़ के पास से प्रियांषु कुमार, पिता-नन्दकिषोर प्रसाद, सा0-पविती, थाना-षाहपुर ओ0पी0 जिला-नवादा को 1.5 ली0 विदेषी शराब एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे काषीचक(षाहपुर) थाना कांड सं0-163/23 दि0-22.06.2023 धारा-30(ए)/41 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि0, 2016 दर्ज किया गया।

04. सिरदला थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर सा0-भिता से रोहित कुमार, पिता-जितेन्द्र राजवंषी, सा0-चैकी, थाना-सिरदला जिला-नवादा को 21 ली0 महुआ शराब एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे सिरदला थाना कांड सं0-252/23 दि0-22.06.2023 धारा-30(ए)/41 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि0, 2016 दर्ज किया गया।

05. वारिसलीगंज थाना कांड सं0-179/21 दि0-12.05.21 धारा-363 भा0द0वि0 के अपहृता निभा कुमारी पिता रविन्द्र चैधरी सा0 चकवाय थाना वारिसलीगंज जिला नवादा को बरामद किया गया।

06. वारिसलीगंज थाना कांड सं0-305/23 दि0-21.06.2023 धारा-364 भा0द0वि0 के अपहृत उपेन्द्र चैहान पे0 राजेन्द्र चैहान सा0 जिलवरिया थाना पकरीवरावाॅ जिला नवादा को बरामद करते हुए, एक ट्रैक्टर जप्त किया गया। 

07. नगर थाना द्वारा न्यू एरिया चैरसिया काॅलनी से पाॅच जिंदा कारतूस, पाॅंच खोखा, एवं एक पिलेट बरामद किया गया। इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-968/23, दिनंाक-23.06.23, धारा-341/323/506/34 भा0द0वि0 एवं 25(1-बी)ए, 27/35 आम्र्स एक्ट दर्ज किया गया।         

      

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर उप विकास आयुक्त ने जनता दरबार का किया आयोजन, कई आवेदनों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन

नवादा :- जिला पदाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह के निर्देश के आलोक में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, नवादा ने आज समाहरणालय के सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन कियें। आज की जनता दरवार में कुल 45 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को आॅन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया। 

    

आज की जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।

    

आज जनता दरबार में ग्राम पकरिया के सौरभ कुमार तथा अन्य ग्रामवासी द्वारा जल के संकट के कारण नया पहाड़ी चापाकल के बारे में आवेदन दिया गया। ग्राम-जगदीशपुर, पो0-बौरी, थाना-काषीचक, पंचायत-रेवरा जगदीशपुर के सरिता कुमारी, रेशम देवी तथा अन्य ग्रामीणों के द्वारा दबंग व्यक्ति चन्दन चैधरी, पिता-जयनारायण चैधरी के द्वारा सार्वजनिक कुंआ भरने के संबंध में आवेदन समर्पित किया गया। 

प्रखंड-हिसुआ, मोहल्ला-गांधी टोला के कौशल देवी द्वारा अनुग्रह अनुदान राशि नहीं मिलने के संबंध में शिकायत किया गया। ग्राम-डोभरा पर, थाना-नवादा के अनीष कुमार द्वारा सौतेली मां एवं सौतेले भाई के द्वारा उनके मकान में अनाधिकृत रूप से कब्जा के संबंध में आवेदन दिया गया। 

ग्राम-फुलमा, प्रखंड अकबरपुर के रणजीत कुमार और जैकी कुमार द्वारा सोलर प्लेट से चालित मोटर खराब होने से पेयजल की असुविधा के संबंध में आवेदन दिया गया। सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जांच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया।        

     

आज की जनता दरबार में श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहत्र्ता नवादा, श्रीमती अमु अमला वरीय उप समाहर्ता, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा में एसपी आवास के समीप ताबड़तोड़ फायरिंग, वार्ड पार्षद समेत 3 लोग घायल, इलाके में दहशत

नवादा : शहर के मंगर बीघा में संपत्ति विवाद में बड़ा भाई बना छोटा भाई का जान का दुश्मन?बड़े भाई ने इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग कर फैलाई दहशत। इस दौरान वार्ड 6 की वार्ड पार्षद सुषमा देवी ,पति सुरेंद्र कुमार और बेटा धर्मवीर बुरी तरह से घायल हो गया। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। 

वहीं इस घटना की सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पीड़ित परिवार ने 112 की पुलिस पर खदेड़ कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। 

पीड़ित परिवार ने मंगर बीघा के निवासी कृष्णा यादव पर पूरे परिवार से मारपीट और फायरिंग करने का आरोप लगाया है। फिलहाल इस विवाद में दोनों पक्ष के कई लोग घायल बताए जा रहे है। एसपी आवास के समीप जमीनी विवाद में हुई गोलीबारी के बाद एक्शन में आई पुलिस ने मंगर बीघा में छापेमारी कर 2 रायफल और कई गोली को भी जब्त किया है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

अंतरजातीय शादी रचाने के बाद प्रेमी युगल को मिल रही जान से मारने की धमकी, सीएम से लगाई सुरक्षा की गुहार

नवादा : बिहार के नवादा में अंतरजातीय शादी रचाने के बाद जान लो मारने की धमकी मिल रही। घर गांव छोड़ भागे भागे फिर रहे प्रेमी युगल। मामला जिले के सीतामढी थाना क्षेत्र के रसलपुरा गांव का है। 

जहां एक प्रेमी युगल मधु कुमारी ने पड़ोस के ही नीरज कुमार से अपनी रजामंदी और हिन्दू रीति रिवाज से 4 मई 2023 को झारखंड के देवघर मंदिर में अंतरजातीय विवाह कर लिया। 

इससे नाखुश लड़की के परिजनों द्वारा प्रेमी युगल को जान मारने की धमकी मिल रही है। वहीं डरे सहमे प्रेमी युगल गांव घर से भागे भागे फिर रहें है। वहीं प्रेमी युगल बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत स्थानीय पुलिस प्रशासन से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगा रहें है। 

लड़की पक्ष के लोगों पर लगा घर में चोरी करने का लगा आरोप,घर में चोरी की वारदात के एक महीने बाद जांच में पहुंची पुलिस। 

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

नवादा :- कृष्णा नगर जंगल के समीप से 25 लीटर शराब के साथ बाइक जप्त, करोबारी फरार।

गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत थाली थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर जंगल के समीप से गश्ती के दौरान एस आई ललन कुमार ने दलबल के साथ एक बाइक से 25 लीटर देशी महुआ शराब बरामद कर बाइक को जप्त कर थाने लाया।

वही करोबारी भागने में सफल रहा, एस आई ललन कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान दलबल के साथ कृष्णा नगर जंगल के समीप से एक बाइक को 25 लीटर देशी महुआ शराब के साथ जप्त कर थाने लाया गया।

वही करोबारी पुलिस को देख जंगल का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा, जप्त बाइक जे एच 2 टी 2749 है, जप्त बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई किया जा रहा है,

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

घरेलू सिलिंडल ब्लास्ट में दो बच्चियों की मौत, एक महिला बुरी तरह झूलसी

नवादा : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां नेमदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुधौली गांव में सिलिंडर ब्लास्ट में दो बच्चियों की मौत हो गई है। जबकि एक महिला बुरी तरह से झूलस गई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। 

बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया है। सूचना प्राप्त होने के तुरंत बाद SHO के द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि एक महिला बुरी तरह से जली हुई है जिसे तुरंत इलाज हेतु सदर अस्पताल नवादा भेजा गया। 

वहीं मकान में ही एक 02 साल एवं एक 06 माह की बच्ची जली हुई मृत पड़ी थी। पुलिस के द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

24 पुलिस की सक्रियता से 37 फरार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी

नवादा:- श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 20 मई 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा हत्या में 09, पुलिस परी हमला में 04, हत्या के प्रयास में 01, अनुसूचित जाति/जनजाति में 04, शराब के कांड में 12 एवं अन्य गिरफ्तारी 07 कुल 37 गिरफ्तारियां हुई हैं। शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 152 लीटर हुआ है। वारंट का निष्पादन 01, कुर्की का निष्पादन 02, वाहन जॉच के क्रम में कुल 572 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 06 हजार रूपया वसूला गया है।

 अन्य बरामदगी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 02 एवं ट्रैक्टर 03 किया गया।

बरामदगीः-

01. रूपौ ओ0पी0 द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-मुषहरी नवाडीह से निलम देवी, पति-गोरेलाल मांझी, सा0-नावाडीह, थाना-रूपौ ओ0पी0, जिला-नवादा को 07 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कौआकोल(रूपौ) थाना कांड संख्या-372/23, दिनांक-16.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

02. नरहट थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में नरहट थाना कांड संख्या-268/23, दिनांक-16.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

03. सीतामढ़ी ओ0पी0 द्वारा रंजित राजवंषी, पिता-नुनु राजवंषी, सा0-लटावर, थाना-हिसुआ, जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नरहट(सीतामढ़ी) थाना कांड संख्या-271/23, दिनांक-16.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

04. नगर थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-926/23, दिनांक-16.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

05. मुफसिल थाना द्वारा राजेष कुमार, पिता-बालमिकी सिह, सा0-पुरैनी, थाना-गिरियक, जिला-नालंदा, को अवैध बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मुफसिल थाना कांड संख्या-180/23, दिनांक-16.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

06. रजौली थाना कांड संख्या-134/22, दिनांक-25.03.22, धारा-363/366(ए)/379/34 भा0द0वि0 के अपहृता निषा कुमारी, पिता- पप्पु साव, सा0-भालटोला, थाना-रजौली, जिला-नवादा को बरामद किया गया। 

           

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है। 

ऐतिहासिक इंटर विद्यालय के प्रांगण में पतंजली योग दिवस पर योग महोत्सव का किया गया आयोजन

नवादा:- आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में योगाभ्यास की धूम रही।

 आज जिले के सैंकड़ों संस्थानों, विद्यालयों, प्रखंडों, अन्य स्थलों पर बड़े पैमाने पर योग शिविर आयोजित कर जिलेवासियों को योगा से जोड़ने का सफल प्रयास किया गया। 

आज नवादा शहर के मध्य स्थित ऐतिहासिक इंटर विद्यालय के प्रांगण में ऐतिहासिक दिन 21 जून 2023 को पतंजली योग दिवस पर योग महोत्सव का आयोजन किया गया। इसके आयोजन में श्री मनोरंजन योग साधक, श्री आनन्द किशोर डीएम स्टोनो, श्री रंजीत कुमार आदि का उल्लेखनीय सहयोग रहा। 

गांधी इंटर विद्यालय के प्रांगण में सुबह 05ः00 बजे से ही योग दिवस मनाने के लिए काफी संख्या में महिला और पुरूष उपस्थित हुए। 

आज ऐतिहासिक दिवस के अवसर पर श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ नवादा, श्री आनंद किशोर स्टोनो , श्री मनोरंजन योग साधक गुरु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किये। आज इस जन-जन प्रिय कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाएं और पुरूष योग गुरू के इशारे पर योगाभ्यास किये। योग गुरू मनोरंजन ने कहा कि नियमित रूप से योगा करने से हमारा शरीर निरोग रहता है और हमारी कार्यक्षमता भी बढ़ जाती है। 

आज उन्होंने कपाल भारती, अनुलोम विलोम, बज्रासन, त्रिकोणासन, प्राणायाम आदि के संबंध में योग करते और कराते हुए महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराये। 

  यह योग मन, बुद्धि, क्रम को जगाने और मजबूत करने का सबसे प्रमुख साधन है। हमारे देश में सैंकड़ों वर्षाें से ऋषि मुनियांे के द्वारा योग किया जाता रहा है। नियमित रूप से योगा करने से मनुष्य को लाभ ही लाभ होता है। 

 उन्होंने कहा कि जो लागातार योगा करेंगे उन्हें डाॅक्टर और दवाई से मुक्ति मिलेगी।

   

 जिले के साधक और योग गुरु श्री मनोरंजन ने कहा कि योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।  

 उन्होंने कहा कि शारीरिक और मानसिक रोगों का जड़ मूल से निवारण योग के माध्यम से किया जा सकता है ।उच्च रक्तचाप, डायबिटीज ,हृदय रोग, गैस ,कब्ज, मोटापा ,सिर दर्द, जोड़ों का दर्द कमर दर्द से लेकर लकवा तनाव ,डिप्रेशन माइग्रेन एवं दौरे इत्यादि से पीड़ित रोगियों में काफी लाभकारी .इस योग विद्या की नि:शुल्क दीक्षा योग गुरु के द्वारा दिया जाता है .

अपने समाज ,परिवार को स्वस्थ बनाने के लिए और पूरी दुनिया में भारत को गौरव को बढ़ाने के लिए आज 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के कई विद्यालय, संस्थानों ,सिविल कोर्ट जेल आदि में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया और लोगों को योग से जुड़ने के लिए आगे आने के लिए उत्साहित किया गया  .    

 

नवादा: जिला एवं सत्र न्यायाधीश व्यवहार न्यायालय, के निर्देश के आलोक में कोर्ट परिसर में 21 जून को मनाया जाएगा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

नवादा: जिला एवं सत्र न्यायाधीश व्यवहार न्यायालय, नवादा के निर्देश के आलोक में कोर्ट परिसर 21 जून 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस जायेगाजिला सत्र न्यायाधीश एवं वरीय न्यायाधीश ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ 6.40 बजे पूर्वाहन में सिविल कोर्ट नवादा के प्रांगण में किया जाएगा। इस अवसर पर विद्वान न्यायधीश के साथ-साथ अधिकारी भी सम्मिलित होंगे ।कार्यक्रम की सफलता के लिए विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री मनीष द्विवेदी के द्वारा सभी कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है*।

इस पावन अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें व्यवहार न्यायालय के सभी सहयोगी, न्यायायिक पदाधिकारी, विद्वान अधिवक्ता, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, कर्मी गण आदि उपस्थित रहेंगे।।