/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *अंतर्जनपदीय सोलर प्लेट चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, सोलर प्लेट सहित ऑटो बरामद* Farrukhabad1
*अंतर्जनपदीय सोलर प्लेट चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, सोलर प्लेट सहित ऑटो बरामद*


फर्रुखबाद- अन्तर्जपदीय सोलर प्लेट चोरी करने वाले व नकबजन सरगना को उसके सदस्य के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। क्षेत्राधिकारी रविंद्र नाथ राय ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त अंतर्जनपदीय गिरोह के सदस्य हैं। उनके कब्जे से 15 सोलर प्लेट कीमत 2,10,00, 50,200 रुपए और एक ऑटो भी बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना राजेपुर दिवाकर प्रसाद सरोज ने हमराह पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना राजेपुर के थाना अल्लागंज के सम्बन्धित सोलर प्लेट चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के 02 अभियुक्त अर्पित शाक्य और नितिन यादव को 15 सोलर प्लेट कीमत 2,10,000 रुपये व 50,200 रुपए के साथ शुक्रवार को राजेपुर क्षेत्र में भरखा चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अर्पित शाक्य और नितिन यादव के खिलाफ थाना मऊदरवाजा सहित शाहजहांपुर कन्नौज आदि जनपदों में भी 1 दर्जन से अधिक मुकदमे विचाराधीन है। अर्पित और नितिन यादव का आपराधिक इतिहास रहा है।

*बिजली से जूझ रहे ग्रामीणों ने लगाया जाम ,5 किलोमीटर तक लगी वाहनों की लंबी कतारें*


फर्रुखाबाद l बिजली कटौती से 4 दिन से परेशान ग्रामीणों ने इटावा बरेली हाईवे पर विरोध प्रदर्शन कर जाम लगा दिया l जाम लगते ही पांचाल घाट से लेकर भोलेपुर तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई l अधिशासी अभियंता ने पहुंचकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया उसके बाद जाम खुला सका l

गुरुवार को थाना कादरी गेट क्षेत्र के इटावा बरेली हाईवे पर मसनी चौराहा पर ग्रामीणों ने 4 दिन से बिजली न आने से परेशान ग्रामीणों ने मसेनी चौराहे पर एकत्रित होकर जाम लगा कर नारेबाजी की l उत्तेजित ग्रामीणों के जाम लगाने से चंद मिनटों में ही पांचाल घाट से लेकर भोलेपुर तक वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई l थाना कादरी गेट पुलिस मौके पर पहुंच गई l

ग्राम मसेनी नगला के लोगों को 4 दिन से बिजली कटौती से जूझना पड़ रहा है lग्रामीणों ने कहा कि घरों में पीने के लिए पानी नहीं है, भीषण गर्मी में बुजुर्गों को काफी दिक्कत हो रही है l जाम की सूचना पर पहुंची थाना कादरी गेट पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का किया काफी प्रयास

अधिशासी अभियंता शहरी ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों को बंज केबल बदलने का आश्वासन दिया है l

अधिशासी अभियंता शहरी ने बताया कि जिले में 300km बंज केबल बदलने का ठेका एक कंपनी को दिया गया है ,लेकिन कार्यदाई संस्था के धीमे कार्य के चलते जनता को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं l

*जनपद के थानों में मारपीट दहेज उत्पीड़न और मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 23 लाख 25 हजार खाते में डलवाने की रिपोर्ट दर्ज*


फर्रुखबाद l पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश जिले के कई थानों में रिपोर्ट दर्ज की गई l थाना शमसाबाद मोनू पुत्र लल्ला निवासी ग्राम नरौली बांगर थाना नुनहार जनपद हरदोई द्वारा पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाने और जान से मारने की धमकी देने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है l

थाना कादरीगेट में मिथलेश शुक्ला पत्नी अरूण प्रकाश शुक्ला निवासी ग्राम गुतासी थाना मऊदरवाजा द्वारा प्रताडित कर घर से निकाल देने व गाली गलौज कर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई l

कोतवाली फतेहगढ़ में अज्ञात द्वारा बाइक चोरी कर लेने के सम्बन्ध में अभिषेक प्रताप सिंह पुत्र विजय पाल सिंह निवासी नगला चैधरी चपुन्ना थाना सौरिख जनपद कन्नौज की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई l

थाना मेरापुर सानू पुत्र लड्डन निवासी ग्राम बसईखेडा थाना मेरापुर द्वारा पुत्री को अतिरिक्त दहेज माँग को लेकर प्रताडित करने और लडके शहनवाज से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने और 1 लाख रूपए उधार लेकर वापस न करने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई है l

थाना नवाबगंज अज्ञात द्वारा टैंकर को तेजी व लापरवाही से चलाकर पिता को टक्कर मार दी जिससे इलाज के दौरान मृत्यु हो गई l अंकुर पुत्र सर्वेश सिहं निवासी विदवा जनपद मैनपुरी की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई l

थाना कमालगंज अज्ञात चालक द्वारा तेजी व लापरवाही से चलाकर पुत्र के आटो में टक्कर मार दी जिससे पुत्र व सवारी गम्भीर रूप से घायल हो गई और आटो छतिग्रस्त हो जाने के सम्बन्ध में सब्बन पुत्र करीमुद्दीन निवासी ग्राम ईशापुर थाना कमालगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई है l

थाना मऊदरवाजा सौम्या पुत्री अज्ञात द्वारा फर्जी लोकसेवक बताकर पुत्री का नीट परीक्षा का ऑनलाइन बेवसाइट पर फर्जी प्रमाणपत्र जारी कर सरकारी मेडिकल कालेज में एडमीशन के नाम पर धोखाधडी कर 2325000 रुपए अपने खाते में डलवा लेने के सम्बन्ध में सुरेश सिंह पुत्र ओम प्रकाश निवासी तीरगढ थाना रजबपुर जनपद अमरोहा हालपता मेजर एसडी सिंह रेजीडेन्स बघार नाला की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई l

उदयवीर पुत्र राम चन्द्र यादव निवासी हरसिंहपुर गोवा थाना मऊदरवाजा द्वारा बहन से अतिरिक्त दहेज की माँग को लेकर प्रताडित करने और माँग पूरी न होने पर मारपीट कर हत्या कर देने के सम्बन्ध में सुरजीत पुत्र स्व0 रघुवीर सिंह यादव निवासी ग्राम भोला नगला थाना कमालगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई है l

थाना जहानगंज जनवेद पुत्र राजकुमार निवासी भाऊनगला थाना जहानगंज द्वारा गाली गलौज करने व धारदार हथियार से हमला करने और मोबाइल तोड देने के सम्बन्ध में अवनीश पुत्र वीरेन्द्र निवासी भाऊनगला थाना जहानगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई है l

कोतवाली कायमगंज मे अज्ञात द्वारा रशीद चोरी कर लेने के सम्बन्ध में राजेश तिवारी संग्रह अमीन तहसील कायमगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई है l

अमित पुत्र मुन्ना लाल निवासी अताईपुर कोहना थाना कायमगंज द्वारा परिवारीजनों के साथ मारपीट गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में अतर सिंह पुत्र स्व.गिरन्द सिंह निवासी अताईपुर कोहना थाना कायमगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई है l

रनवीर पुत्र मकसूदन लाल निवासी रानीपुर गौर थाना कायमगंज द्वारा परिवारीजनों के साथ एकराय होकर मारपीट गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में फूल सिंह पुत्र सीताराम निवासी रानीपुर गौर थाना कायमगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई है l

फूल सिंह पुत्र सीताराम निवासी रानीपुर गौर थाना कायमगंज द्वारा परिवारी जनो के साथ एकराय होकर जान से मारने की नियत से कुल्हाडी से मारपीट कर घायल कर देने के सम्बन्ध में विवेक पुत्र रनवीर सिंह निवासी रानीपुर गौर थाना कायमगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है l

*मां बाप से मारपीट करने पर, दो पुत्र शांति भंग में गिरफ्तार*


अमृतपुर। फर्रुखाबाद।थाना क्षेत्र के ग्राम नया गाँव निवासी 70 वर्षीय श्याम बाबू नें थानें में तहरीर दी| जिसमे कहा है कि उसका बड़ा पुत्र सत्यपाल पंजाब में भट्टे पर कार्य करता है |

बीते दिन ही वह घर आया था| श्याम बाबू अपनी पत्नी रानी देवी के साथ छोटे पुत्र तुलसीराम के साथ रह रहें हैं | आरोपी सत्यपाल नें इसका विरोध कर कहा कि माँ-बाप छोटे भाई तुलसीराम के साथ ना रहें |

जब श्याम बाबू नें इसका विरोध किया तो सत्यपाल ने पिता श्यामबाबू व माँ रानी देवी के साथ मारपीट कर दी| श्याम बाबू ने मामले की तहरीर थानें में दी | पुलिस नें आरोपी सत्यपाल व श्याम बाबू के साथ रह रहे उसके छोटे पुत्र तुलसीराम को भी शांतिभंग में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया l

*घोर लापरवाही: इमरजेंसी कॉल के बाद भी नहीं आई महिला डॉक्टर, तड़प तड़प कर दो बच्चों की हो गई मौत*


फर्रुखाबाद l प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने विगत दिनों जिला अस्पताल का निरीक्षण के दौरान महिला और पुरुष चिकित्सालय के मेडिकल ऑफिसरो को मरीजों के साथ माननीय व्यवहार करने की नसीहत दी थी लेकिन चिकित्सक अपनी आदतों में सुधार नहीं कर पा रहे हैं l

बुधवार की रात इमरजेंसी कॉल करके महिला डॉक्टर को बच्चों के देखने के लिए जिला अस्पताल में बुलाया गया l लेकिन चिकित्सक को कॉल मिलने के बाद भी बच्चों को देखने तक नहीं आई जिसके चलते दो बच्चों की तड़प तड़प कर मौत हो गई l महिला अस्पताल के CMS डॉ. कैलाश दुल्हानी सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं जबकि महिला अस्पताल के CMS का आवास चंद कदमों की दूरी तय करके जिला अस्पताल तक आना था लेकिन उनके ना आने से दो मासूमों की मौत हो गई l

जिला अस्पताल में एक घंटे के अंदर दो मासूमों ने इलाज न मिलने के अभाव में तड़प तड़प कर अपनी मां की गोद सुनी कर दी l

सीएमएस महिला डॉ. कैलाश दुलहानी ने बताया कि वह अपनी महिला इमरजेंसी में स्टाफ नर्सों के साथ प्रसव करा रहे थे l जांच समिति की रिपोर्ट में सीएमएस के फंसने पर सीएमओ ने बागडोर अब अपने हाथ में ले ली है l

देर रात मोहल्ला अंडियाना निवासी पूनम अपने 8 माह के बेटे कृष्णा को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर जिला अस्पताल लेकर आई थी,करीब 1 से डेढ़ घंटे भटकने के बाद इमरजेंसी से फाइल बनाकर पीकू भेजी गई l

पीकू वार्ड में प्रभारी डॉक्टर के ना होने पर आकस्मिक चिकित्सक के तौर पर तैनात महिला CMS डॉ.कैलाश दुल्हानी के पास कॉल रजिस्टर लेकर वार्ड बॉय को भेजा गया l महिला सीएमएस के घर का दरवाजा भी नहीं खुला और न ही उनका फोन लगा l इसी भागदौड़ में करीब 10:30 बजे मासूम कृष्णा ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया l बताते हैं कि पूनम की 7 साल पहले शादी हुई थी और कृष्णा उनका इकलौता पुत्र थाl

इस घटना के चंद मिनट बाद ही 10:25 पर नेकपुर चौरासी काली तलैया निवासी शिवार्थी अपनी 4 माह की बेटी खुशी को लेकर जिला अस्पताल पहुंची l पीकू वार्ड में नर्स के द्वारा उपचार किया गया लेकिन बच्ची की हालत गंभीर थी lआकस्मिक चिकित्सक डॉ. कैलाश दुल्हानी नहीं पहुंचे और मासूम मौत के गाल में समा गई l जिला अस्पताल में दो मासूमों की मौत होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया,

डीएम के निर्देश पर एसीएमओ सर्वेश यादव के नेतृत्व में 4 सदस्य जांच कमेटी बनाई गई है l

जांच कमेटी की रिपोर्ट में महिला अस्पताल CMS के फसने पर CMO डॉ. अवनींद्र कुमार ने बचाने के लिए मोर्चा संभाल कर नई जांच टीम बना दी l

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने बताया कि मामला गंभीर है वह है डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को भी लिखित रूप से अवगत कराएंगे l

*39 पेज की नकल में लाखों का घोटाला, ग्राम पंचायत मित्र ने शासन को भेजा शिकायती पत्र*


नवाबगंज /फर्रुखाबाद l क्षेत्र की ग्राम पंचायत सादिकपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा के तहत जो भी कार्य कराए गए हैं उन कार्यों में लाखों रुपए की हेराफेरी की गई है l ग्राम पंचायत सदस्य का कहना है कि गांव में हुए विकास कार्य और घोटाले की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की रणनीति बनाई है l

उन्होंने कहा कि 39 पेज की नकल जिला मुख्यालय से ली है जिसमें घोटाले का सारा विवरण दिया हुआ है यदि इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए तो कार्रवाई होना तय है l क्योंकि जिला स्तर पर अधिकारियों को शिकायतें देने के बाद कार्रवाई नहीं की जा रही है l शुक्रल्लाहपुर मे दलबीर सिंह पुत्र कनौजी लाल ने कहा है कि ग्राम पंचायत में लाखों का घोटाला किया जा रहा है l

इस संबंध में उच्च अधिकारियों को दी है पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है l ग्राम पंचायत में आवासों पर काफी घोटाले हुए हैं l मनरेगा में पंचायत मित्र मनोज कुमार और ग्राम प्रधान की मिलीभगत से लाखों के घोटाले हो रहे हैं जबकि वार्ड नंबर दो से दलबीर सदस्य हैं लेकिन अभी तक ग्राम पंचायत मैं जो भी कार्य हुए हैं उनकी कोई भी जानकारी नहीं दी गई जब इस बारे में जानकारी हुई l

इसके बाद 39 पेज की नकल पैसा जमा करती है निकलवाई है l नकल में ग्राम प्रधान द्वारा जो लाखों का घोटाला ग्राम पंचायत में कर चुके हैं l इसकी जानकारी ब्लॉक को दे चुके हैं फिर भी कोई भी इसकी आज तक जांच करने को तैयार नहीं हुआ है , सभी मौन बैठे हुए हैं l ग्राम पंचायत में आवासों के नाम पर काफी हेरा फेरी की गई है, अपात्र को आवास योजना का लाभ दिया गया और पात्र आस लगाए बैठे ही रह गए l इसकी जानकारी स्वर्गीय मुकेश पत्नी मधु ने दी है कि ग्राम पंचायत में मनरेगा काम में लाखों का घोटाला हो चुका है l इस पर भी अभी तक कोई जांच नहीं की गई है l ग्राम प्रधान किसी भी तरह की जानकारी देने से साफ इंकार कर रहे हैं l ग्राम पंचायत मित्र भी कोई भी जानकारी देने के लिए तैयार नहीं है l

*जनपद के विभिन्न थानों में मारपीट दहेज और चोरी की रिपोर्ट दर्ज*


फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं कोर्ट के आदेश पर मारपीट एवं दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई गई l कोतवाली फतेहगढ़ अवनीश पुत्र संतोष निवासी कासिमबाग थाना फतेहगढ द्वारा पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने व गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई है l

थाना अमृतपुर दुर्गा पत्नी प्रमोद निवासी ग्राम बेचे पट्टी थाना अमृतपुर द्वारा पुत्री के साथ मारपीट करना व 1 लाख रूपये दहेज माँगने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई है l

थाना राजेपुर सोलर पैनल की 06 प्लेटे चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मंगल सिहं पुत्र उदयवीर निवासी जैनापुर थाना राजेपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है l

कोतवाली सदर गीता तिवारी पत्नी धर्मेन्द्र तिवारी निवासी मो0 खतराना द्वारा एकराय होकर घर में घुसकर सीसीटीवी कैमरा तोडकर लान पर कब्जा कर लेना व गायो को सरकारी गली में बांधकर रास्ता अवरूद्व कर देने के सम्बन्ध में शीष मेहरोत्रा पुत्र सुधीर कुमार मेहरोत्रा निवासी मो0 खतराना सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है l

थाना कादरीगेट रोहित उर्फ कालू पुत्र जसकरन यादव निवासी लखनऊ द्वारा पुत्री के साथ छेडखानी करने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई है l

शिवम गौड द्वारा पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है l

थाना नवाबगंज सोहिल उर्फ सोलू पुत्र मो0 शकील खान निवासी सिरमौरा बांगर थाना नवाबगंज द्वारा पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई है l

कोतवाली मोहम्मदाबाद बाइक चालक हिमांशु पुत्र भूरे सिंह निवासी हमीरपुर सिरौली थाना नवाबगंज द्वारा बाइक तेजी व लापरवाही से चलाकर नाती को टक्कर मार कर गभ्भीर रूप से घायल कर देने के सम्बन्ध में मायाप्रकाश पुत्र मोजी लाल निवासी ग्राम निसाई थाना मोहम्मदाबाद की रिपोर्ट कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई l

*त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठके आयोजित की जाएं*


फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर जनपद के समस्त थाना प्रभारी द्वारा आगामी त्यौहारों बकरीद व कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने को लेकर संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग कर सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्योहारों से पहले अराजक तत्वों पर नजर रखी जाए ,यदि वह किसी भी तरह की गतिविधियां करते हैं तो उनके खिलाफ संबंधित थाना प्रभारी तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करें जिससे कि त्योहारों के समय किसी भी तरीके की अव्यवस्था ना हो सके l

*डीएम एसपी ने सेंट्रल व जिला कारागार का किया निरीक्षण, कैदियों की सुनी समस्याएं*


फर्रुखबाद l केन्द्रीय कारागार व जिला कारागार का जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेलों में बंद कैदियों की समस्याओं को सुना और निस्तारण कराने का आश्वासन दिया l जेलो में कैदियों को मिलने वाले भोजन एवं उनके रहन-सहन के साथ ही साथ उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली l

साथ ही जेल में कैदियों का इलाज के लिए जेल अस्पताल का निरीक्षण किया l निरीक्षण के दौरान दवा के बारे में यहां तैनात चिकित्सकों से पूछताछ की l

*विरोधी लड़ने आए तो जमानत जब्त करने का काम करें :डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य*


फर्रुखाबाद। भारी बारिश हुई डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का हेलीकॉप्टर को नहीं रोक पाई और वह निर्धारित समय से करीब 1 घंटे से अधिक उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन पर उतरा वहां से गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी लेने के बाद डिप्टी सीएम सीधे सातनपुर मंडी पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया l उन्होंने कहा कि 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे l

उन्होंने कहा कि सपाइयों से लड़ाई ना लड़ी होती तो हिंदुस्तान का नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में ना आया होता उन्होंने कहा विपरीत परिस्थितियों में 2019 में कमल खिला कर विरोधियों को करारा जवाब दिया था l उन्होंने कहा कि गठबंधन हो गया है उन लोगों ने सोचा था कि भारत का प्रधानमंत्री जो गरीब किसान नौजवान का मसीहा है और महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित है l देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए 18 घंटे पसीना बहा कर खून सुखते हैं और देश का नाम दुनिया में ऊंचा करने का काम कर रहे हैं l उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडाराज नहीं सुशासन रहेगा अत्याचार नहीं विकास होगा ।

उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि यह कहने आया हूं केवल कमल खिलाना नहीं है विरोधी एक साथ लड़ने के लिए आए उनकी जमानत जब्त कराने का काम करें l

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान 2024 में अखिलेश यादव का कोई भी सांसद चुनकर नहीं जाएगा सपा की सरकार के दौरान अखिलेश यादव ने दलितों को दमन करने का काम किया डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना जो पार्टी पटना में रैली करने जा रही है 2024 में उसका एक भी सांसद चुनकर नहीं आएगाl

प्रधानमंत्री ने देश के चार करोड़ गरीबों को आवास दिया 80 करोड़ लोगों को राशन दिया गया 50 करोड से अधिक लोगों का प्रधानमंत्री जनधन खाता खोला गया साथ ही प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि भी केंद्र सरकार के द्वारा किसानों को दी गई हर घर में नल से जल की व्यवस्था देश के प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी 2024 में बीजेपी उत्तर प्रदेश में 80 की 80 लोकसभा सीटें जीतने जा रही है विरोधी कह रहे हैं कि महागठबंधन बनाएंगे 2024 के लिए नया नारा है 100 में 75% हमारा है बाकी 25% में सभी का बंटवारा है 2024 में रायबरेली में भी कमल खिलेगा और उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुक्त हो जाएगा।

अखिलेश यादव से आजमगढ़ की सीट भी हम लोगों ने छीन लिया और उनके चाचा आजम खान से भी रामपुर की सीट हम लोगों ने छीन ली है l हेलीपैड पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के अलावा जिले के कई अधिकारी भाजपा के जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता सांसद मुकेश राजपूत सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे l