ऐतिहासिक इंटर विद्यालय के प्रांगण में पतंजली योग दिवस पर योग महोत्सव का किया गया आयोजन
नवादा:- आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में योगाभ्यास की धूम रही।
आज जिले के सैंकड़ों संस्थानों, विद्यालयों, प्रखंडों, अन्य स्थलों पर बड़े पैमाने पर योग शिविर आयोजित कर जिलेवासियों को योगा से जोड़ने का सफल प्रयास किया गया।
आज नवादा शहर के मध्य स्थित ऐतिहासिक इंटर विद्यालय के प्रांगण में ऐतिहासिक दिन 21 जून 2023 को पतंजली योग दिवस पर योग महोत्सव का आयोजन किया गया। इसके आयोजन में श्री मनोरंजन योग साधक, श्री आनन्द किशोर डीएम स्टोनो, श्री रंजीत कुमार आदि का उल्लेखनीय सहयोग रहा।
गांधी इंटर विद्यालय के प्रांगण में सुबह 05ः00 बजे से ही योग दिवस मनाने के लिए काफी संख्या में महिला और पुरूष उपस्थित हुए।
आज ऐतिहासिक दिवस के अवसर पर श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ नवादा, श्री आनंद किशोर स्टोनो , श्री मनोरंजन योग साधक गुरु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किये। आज इस जन-जन प्रिय कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाएं और पुरूष योग गुरू के इशारे पर योगाभ्यास किये। योग गुरू मनोरंजन ने कहा कि नियमित रूप से योगा करने से हमारा शरीर निरोग रहता है और हमारी कार्यक्षमता भी बढ़ जाती है।
आज उन्होंने कपाल भारती, अनुलोम विलोम, बज्रासन, त्रिकोणासन, प्राणायाम आदि के संबंध में योग करते और कराते हुए महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराये।
यह योग मन, बुद्धि, क्रम को जगाने और मजबूत करने का सबसे प्रमुख साधन है। हमारे देश में सैंकड़ों वर्षाें से ऋषि मुनियांे के द्वारा योग किया जाता रहा है। नियमित रूप से योगा करने से मनुष्य को लाभ ही लाभ होता है।
उन्होंने कहा कि जो लागातार योगा करेंगे उन्हें डाॅक्टर और दवाई से मुक्ति मिलेगी।
जिले के साधक और योग गुरु श्री मनोरंजन ने कहा कि योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
उन्होंने कहा कि शारीरिक और मानसिक रोगों का जड़ मूल से निवारण योग के माध्यम से किया जा सकता है ।उच्च रक्तचाप, डायबिटीज ,हृदय रोग, गैस ,कब्ज, मोटापा ,सिर दर्द, जोड़ों का दर्द कमर दर्द से लेकर लकवा तनाव ,डिप्रेशन माइग्रेन एवं दौरे इत्यादि से पीड़ित रोगियों में काफी लाभकारी .इस योग विद्या की नि:शुल्क दीक्षा योग गुरु के द्वारा दिया जाता है .
अपने समाज ,परिवार को स्वस्थ बनाने के लिए और पूरी दुनिया में भारत को गौरव को बढ़ाने के लिए आज 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के कई विद्यालय, संस्थानों ,सिविल कोर्ट जेल आदि में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया और लोगों को योग से जुड़ने के लिए आगे आने के लिए उत्साहित किया गया .
Jun 21 2023, 16:51