नवादा :- छतिहर गांव में देवी माँ के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली गईं शोभा कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब।
हिसुआ प्रखंड के छतीहर गांव में सोमवार को नवनिर्मित माता देवी रानी के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शोभायात्रा निकाली गई। 251 कुमारी कन्याओं ने जल भरकर कलश उठाया। जल बभनौर स्थित धनार्जय नदी से उठाया गया। गाजे बाजे ढोल नगाड़े डीजे हाथी-घोड़ा के साथ मंदिर परिसर से यात्रा निकाली गई जिसमे डीजे के धुन पर लोग थिरकते दिखे।
रास्ते में प्रेम से बोलो जय माता दी जय माता दी जय माता दी, काली दुर्गे राधे श्याम गौरी शंकर सीता राम का जयघोष करते चल रहे थे। इस दौरान वातावरण में माता रानी के जयकारे गूंज रहे थे। दुर्गा, काली, लक्ष्मी, सरस्वती सभी रूपों शक्तियों का जय-जयकार था।
वातावरण पूर्णरूपेण भक्तिमय हो गया था। रास्ते में साफ सफाई की व्यवस्था की गई थी हर एक चौक चौराहा पर श्रद्धालुओं के लिए शरबत तथा शीतल जल की व्यवस्था की गई थी। कलश यात्रा पंचायत के कई गांवों से होते हुए छतीहर ग्राम पहुंचकर समाप्त हुआ। सामाजिक कार्यकर्ता छात्र नेता विकाश रंजन ने सहित ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लाखों की लागत से माता रानी का भव्य मंदिर बनाया गया है।
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 9 दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ है। सोमवार से प्राण प्रतिष्ठा के लिए पाठ अग्नि प्रज्वलित और महायज्ञ की शुरुआत हुई । 26 जून को प्राण प्रतिष्ठा होगा एवं 27 जून को पूर्णआहुति तथा भंडारा प्रसाद का वितरण किया जाएगा। 20 जून से कथा वाचक परम श्रद्धेय भागवतममई ब्रजरसिक पंडित गोखलेश जी शास्त्री व्यास जी के द्वारा उद्बोधन होगा तथा रात्रि 9:00 बजे से रामलीला का मंचन किया जाएगा।
आयोजन समिति में मुकेश कुमार, मुरारी सिंह,भरत सिंह, सरपंच अजय कुमार, कुंदन कुमार,चंदन कुमार, सौरभ कुमार, दीपक कुमार,राजा कुमार,राजा राम सोनी कुमार,विकाश कुमार,अमित कुमार, रवि शंकर कुमार, कारू, बबलू कुमार, कन्हैया कुमार,ओमकार कुमार, अंकित कुमार, प्रमेशंकर जी इत्यादि लोग मौजूद रहे।
नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !
Jun 20 2023, 17:52