*एक सप्ताह से नथईपुर में बिजली नहीं*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही।क्षेत्र के नथईपुर गांव में एक सप्ताह से बिजली गुल है। लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं। मंगलवार को तपन और उसम से उनका सब्र दरक गया। ग्रामीणों ने तीन दिन में बिजली आपूर्ति बहाल न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। ग्रामीण रामसागर,राजू पांडेय, मुकेश कुमार पाण्डेय, अरुण कुमार पांडेय, राजेश कुमार पांडेय, प्रमोद पाण्डेय, सत्यम पांडेय, ने बताया कि नथईपुर गांव में एक सप्ताह से अंधेरे में है।
बताया कि पिछले दिनों तेज आंधी के कारण जर्जर तार खंभे टूटकर गिर गए थे। तब से गांव में बिजली आपूर्ति बाधित है। जानकारी होने के बावजूद जिम्मेदारों ने तार दुरुस्त नहीं कराया। बिजली गुल होने से ग्रामीण बूंद बूंद पानी के लिए तरस जा रहे हैं। किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं कहा कि शासन ने 48 घंटे के भीतर तकनीकी दिक्कत दूर कर आपूर्ति बहाल करने के आदेश दिया है। इसके बावजूद जिम्मेदार उदासीनता बरत रहे हैं।










Jun 20 2023, 13:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k