/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *सफाई मजदूर संघ ने सभासदों के इशारे पर नहीं करेगा कार्य, पूर्व चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन* Farrukhabad1
*सफाई मजदूर संघ ने सभासदों के इशारे पर नहीं करेगा कार्य, पूर्व चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन*


फर्रुखाबाद l स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज अग्रवाल को मांगों का ज्ञापन सौंपा है जिसमे कहा है कि सभासद खाली पड़े प्लॉटों पर सफाई का कार्य दबाव बनाकर कराना चाहते हैं l

सफाई कर्मचारियों ने कार्य न करने के संबंध में गुहार लगाई है l पीड़ित सफाई कर्मचारियों ने चेयरमैन पति को सौंपा ज्ञापन में कहा है कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सभासदों के द्वारा सफाई कर्मचारियों से दबाब बनाकर कार्य न कराया जाए l

उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों से कोई भी सभासद दबाब बनाकर सफाई कार्य न कराये और न ही उनसे प्राइवेट कार्य करायें l उन्होंने कहा कि खाली पड़े प्लाटों एवं अपने आवासों पर रखकर गृह कार्य कराये जाने से क्षेत्र में सफाई कार्य नही हो पा है। जिसकी शिकायत सफाई नायक व उच्चाधिकारियों से किये जाने पर कार्यवाही करायी जायें। संघ ने मांग की है कि इस समस्या पर पुनः विचार विमर्श करने किया जाए l इस मौके पर रामलखन सहित जिला अध्यक्ष नीरज कुमार स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ उपस्थित रहे l

*पुलिस का बैंक शाखाओं में चला चेकिंग अभियान*

फर्रुखाबाद। जिले की बैंक शाखाओं में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया l पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्धों की तलाशी ली गई।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा के निर्देश पर जनपद के समस्त थानों एवं कोतवाली प्रभारी द्वारा अपने अपने क्षेत्र की बैंक शाखाओं में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बैंक में लगे इमरजेंसी अलार्म, सीसीटीवी कैमरो का गहनता से निरीक्षण किया ताकि किसी तरीके की असुविधा या घटना घटने पर समय पर निपटा जा सके l पुलिस ने बैंक में मौजूद संदिग्धों की तलाशी ली गई l

*युवतियों एवं महिलाओं को सुरक्षा कर्मियों ने किया जागरूक*


फर्रुखाबाद। जिले के सभी थाना एवं कोतवाली में तैनात महिला पुलिस कर्मियों द्वारा पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर क्षेत्र की महिलाओं युवतियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया ।

सोमवार को जिले के सभी थाना और कोतवाली मैं तैनात महिला उप निरीक्षकों एवं महिला सुरक्षा कर्मियों ने बाजार स्कूलों के बाहर और चौराहे से गुजरने बाली बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए हेल्पलाइन नंबर

1098, 181,112,1090,

1076 की जानकारी देते हुए अपराधों के प्रति जागरूक किया।

महिला पुलिस कर्मियों ने सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने और शासन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों का अधिक से अधिक प्रयोग करने के बारे में बताया गया l

*पुलिस में चार जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा, भेजा जेल*

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कादरीगेट / एसओजी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चार जुआरियों को दबोच लिया।

पकड़े गए जुआरी हरिश्चन्द्र पुत्र स्व0 राम लाल जाटव उम्र 52 वर्ष निवासी मोहल्ला कादरीगेट, संजय लोधी पुत्र स्व0 रामगोपाल उम्र 48 वर्ष निवासी मो0 नाला सुमुनसुमार, विनोद कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 सुन्दर लाल मिश्र उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम शमशाबाद थाना शमशाबाद हाल निवासी मो0 बिरीबाग कादरीगेट और राधा कृष्ण पाण्डेय पुत्र स्व राम प्रसाद उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम विराबाग थाना कादरीगेट के कब्जे से मालफड 1480 रू० व तलाशी मे 1280 रू० 02 कैलकुलेटर व 01 चौकी व 04 पैड अर्द्ध लिखे, 44 कार्बन व 04 पैड विना लिखे हुये व 03 पैन व 01 प्लास्टिक पटरी, 42 सट्टा पर्ची बरामद की है l

सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली थाना कादरीगेट पुलिस ऊ0नि0 जगदीश वर्मा,हे0का0 धर्मवीर सिंह ,का० अनिल बालियान ,का0 राजन सिंह

का० यशवीर सिंह 16. का0 सुरेन्द्र पाल मौजूद रहे l

*विश्व योग दिवस बुधवार को, जिले की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर मनाया जायेगा योग दिवस*

फर्रूखाबाद,lकेस 1 सिविल अस्पताल लिंजीगंज में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात अंकित दीक्षित ने बताया कि कोरोना काल में तीन बार कोविड़ से ग्रसित हुआ लेकिन अस्पताल में भर्ती होने की जरुरत नहीं पड़ी क्योंकि मैंने रोज व्यायाम किया और आयुर्वैदिक औषधियों का सेवन किया यह योग ही जो आज मैं अपने आपको स्वस्थ महसूस करता हूं l

केस 2

खड़ियाई के रहने वाले 79 वर्षीय रामलखन बताते हैं मेरे घुटनों में काफ़ी दर्द रहता है, रोज योग करने से अब घुटनों के दर्द में कुछ आराम मिला है l

केस 3

गंगानगर कालोनी की रहने वाली 45 वर्षीय रश्मी गुप्ता कहती हैं कि मेरा वजन लगभग दो महीने पहले 90 किलो के आस पास था अब जब से लिंजीगंज में योग करने आती हूं मेरा वजन कुछ कम हुआ है l

विश्व में प्रत्येक वर्ष 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है l पुरातन काल से हमारे ऋषि मुनियों ने योग को अपने जीवन में ढाला और सैकड़ों वर्षों तक स्वस्थ जीवन जिए l आज की पीढ़ी के पास अपने स्वास्थ्य की देखभाल के लिए भी समय नहीं है | इसलिए आज की पीढ़ी को असमय ही बीमारियाँ घेर रहीं हैं | यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार का l

सीएमओ ने बताया कि जिले में 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह मनाया जा रहा है l जिले की समस्त सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय पुरूष महिला और सिविल अस्पताल लिंजीगंज में योग के बारे में जानकारी दी जा रही है और योगाभ्यास कराया जा रहा है l

इसी क्रम में सीएचसी बरौन में योग प्रशिक्षक नेहा पांडे द्वारा आशा और समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को योग सिखाया गया l

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और योग दिवस के नोडल अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने बताया कि योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और काम में मन लगता है l अगर शरीर अस्वस्थ रहेगा तो आप कोई भी काम मन से नहीं करेंगे l

एसीएमओ ने कहा कि इस बार योग दिवस की थीम हर घर आंगन रखी गई है l साथ ही कहा कि जिले की समस्त स्वास्थ्य इकाईयों पर 21 जून को सुबह 9बजे योग दिवस मनाया जायेगा इस दिन लोगों को योग क्यों जरूरी यह जानकारी देने के साथ ही योग सिखाया जाएगा l

योग वेलनेश सेंटर सिविल अस्पताल लिंजीगंज में योग प्रशिक्षक के पद पर तैनात नेहा पांडे ने बताया कि योग करने से मनुष्य का जीवन निरोगी और तनाव मुक्त हो जाता है इससे थायराइड, मधुमेह, मोटापा, घुटनों में दर्द आदि में आराम मिलता है l

नेहा ने बताया कि सिविल अस्पताल लिंजीगंज में बहुत से लोग रोज योग सीखने आते हैं और अपने जीवन को तनाव मुक्त और सुखमय बना रहे हैं l

सिविल अस्पताल लिंजीगंज में तैनात आयुष चिकित्सक डॉ नवनीत गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में योग वरदान साबित हुआ है, जिस भी व्यक्ति को कोरोना ने घेरा उसने योग द्वारा उसको मात दी है l हम सभी को प्रतिदिन समय निकाल कर योग अवश्य करना चाहिए l

कोरोना काल में ही हमारे ऋषि मुनियों की देन योग के महत्व को लोगों ने समझा और अपने जीवन में ढाला l

इस दौरान एमओआईसी डॉ राणा प्रताप सिंह, वीसीपीएम विनीता सहित आशा और अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे l

*चोरी के शक में एक युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर किया अधमरा ,कराया भर्ती*


फर्रूखाबाद l चोरी के शक में घर में घुस रहे दो युवकों को ग्रामीणों का शोर-शराबा सुनकर भाग खड़े हुए तभी एक युवक को ग्रामीणों ने पकड लिया और उसकी पिटाई कर दी l ग्रामीणों की पिटाई से अधमरा हुए युवक को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज मे भर्ती कराया गया है

थाना कंपिल क्षेत्र के गांव होतेपुर में दो युवक घर में घुस रहे थे जिन्हें देख कर ग्रामीणों ने शोर शराबा शुरू कर दिया l

शोर शराबा सुन दोनों युवक मक्का के खेत में दौड़ कर घुस गए l ग्रामीणों ने एक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दीl लोगों की पिटाई से युवक अधमरा हो गया उस उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कायमगंज में भर्ती कराया गया है l युवक ने अपना नाम दिलीप निवासी अकराबाद थाना कंपिल का रहने बाला बताया जा रहा है l

*सियार के हमले से मक्का की रखवाली कर रहा वृद्ध किसान की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती*


फर्रुखाबाद l खेत में खड़ी मक्का फसल की रखवाली कर रहे वृद्ध किसान पर सियार ने हमला बोल कर गंभीर रूप से घायल कर दिया l घायल किसान को परिजनों ने जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत में सुधार हो रहा है l

सियार के हमले में बृद्ध किसान रामआसरे उम्र 61 वर्ष पुत्र मताराम गंभीर रूप से घायल हो गया l आनन फानन में परिजनों ने घायल किसान को बाइक से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है l जिला अस्पताल में घायल किसान का उपचार शुरू होने के बाद उसकी हालत में सुधार हो रहा हैl

ग्राम आशा की मढैया निवासी किसान राम आसरे का घर से कुछ ही दूरी पर खेत है और उसमें मक्के की फसल खड़ी हुई है l

दोपहर करीब बारह बजे मक्के की फसल की रखवाली करते समय एक सियार ने हमला बोल दिया l खेत में लेटने के दौरान पीछे से आकर सियार ने हमला बोल कर छाती व दाएं पैर को अपना निशाना बनाया l हमले में किसान लहुलूहान हो गया l

किसी तरह से जान बचाकर बृद्ध किसान घर पहुंचा l घायल के भतीजे विजय व बहु मंजू किसान को बाइक से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में घायल वृद्ध को भर्ती करने के बाद उपचार शुरू किया गया l

*किसान अपनी समस्याएं लेकर आएं, जिससे उनका निस्तारण किया जाए सके*


फर्रुखाबाद ।किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस आयोजित करने के निर्देश है। जिसके तहत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का 21 जून को 11.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी । उन्होंने कहा कि किसान दिवस पर कृषको एवं कृषक प्रतिनिधियों की समस्याओं का तुरन्त निराकरण किया जा सके ।

*डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कल फर्रुखाबाद आएंगे*


फर्रुखाबाद । प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 20 जून को एक दिवसीय फर्रुखाबाद दौरे पर आ रहे हैं ,जहां सातनपुर मंडी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे । डिप्टी सीएम सातनपुर मंडी में पीएम मोदी के कार्यकाल के नौ वर्ष पूरे होने पर जनसभा आयोजित की गई है । जनसभा में जिले के प्रभारी व कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी शामिल होंगे ।पीएम मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की कवायद की जाएगी।भीषण गर्मी में भाजपाइयों की जनसभा में खासी भीड़ होने की संभावना लग रही है।

*तेज धमाके के साथ 25 केवीए का ट्रांसफार्मर फटा,कई झुलसे, मां -बेटे गंभीर*

फर्रुखाबाद l तेज धमाके के साथ 25 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर फटते ही उसमें से निकले गर्म तेल से मां बेटा सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए l आधी रात में हुए तेज धमाके से आसपास मोहल्ले के लोग नीद से जाग गए और घटना की हकीकत जानने के लिए घरों से बाहर निकले तो बिजली गुल हो चुकी थी l लोग अंधेर और गर्मी से व्याकुल हो रहे थे l आग लगने से आसपास के पेड़ पौधे तक जल गए l

अचानक बिजली गुल होने पर लोगो ने विद्युत व्यवस्था के बारे में जेई से कहा तो उन्होंने कहा कि शाम तक विद्युत व्यवस्था बहाल हो जाएगी। भीषण गर्मी में आमजन पसीने से लथपथ हो रहे थे l

ओवरलोड से नहीं तकनीकी खराबी से ट्रांसफार्मर मे आग लगने से फटा है l रात्रि 11:30 बजे के करीब बिजली चल रही थी। सतीस घर के पास रखा 25 केबीए का ट्रांसफार्मर अचानक धमाके के साथ फट गया। धमाके के साथ ही गांव की बिजली गुल हो गई l 25 केवी का ट्रांसफार्मर अचानक धमाके के साथ फटने से मोहल्ले के लोगों की नींद उड़ गई। घर के बाहर रूपा देवी पत्नी सतीश चंद्र और उनका छोटा पुत्र पुनीत के ऊपर अचानक ट्रांसफार्मर से निकले तेल की चपेट में आने से झुलस गए। जबकि सतीश चंद्र और पुत्री रुचि छत पर सो रहे थे। घटना के बाद ट्रांसफार्मर मे आग लग गई।

आग लगने से आसपास खड़े पेड़ पौधे तक जल गए।धमाका इतना तेज था कि लोगों की नींद तो उड़ गई और लोग भयभीत हो गए l घटना की सूचना पुलिस और विद्युत उप केंद्र शमसाबाद को दी। तेल से झुलसे घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। शमशाबाद विद्युत उपकेंद्र के जेई नावेद ने कहा कि गांव मे 25 ,25 केवीए के दो ट्रांसफर लगे हैं एक ट्रांसफार्मर फटने की जानकारी मिली है l