नवादा: 24 घंटे में रिकॉर्ड 50 फरार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
नवादा: श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 15 मई 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा लूट में 01, अनुसूचित जाति/जनजाति में 02, हत्या के प्रयास में 03, शराब के कांड में 18 एवं अन्य गिरफ्तारी 26 कुल 50 गिरफ्तारियां हुई हैं। शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 286.5 लीटर एवं विदेषी शराब 18 लीटर हुआ है। वारंट का निष्पादन 13, कुर्की का निष्पादन 02, वाहन जाॅच के क्रम में कुल 511 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 11 हजार रूपया वसूला गया है।
अन्य बरामदगी अन्तर्गत अपहृता 01, मोटरसाईकिल 01 एवं ट्रैक्टर 06 किया गया।
बरामदगीः-
01. नेमदारगंज थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-डकरा मुसहरी पोखर के किनारे से किरण देवी, पति-इन्द्रदेव मांझी, सा0-डकरा, थाना-नेमदारगंज जिला-नवादा को 10 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नेमदारगंज थाना कांड संख्या-135/23, दिनांक-15.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
02. काषीचक थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-भटटा से सुरेष चैधरी, पिता-स्व0 मधु चैधरी, सा0-भटटा, थाना-काषीचक, जिला-नवादा को 2.5 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में काषीचक थाना कांड संख्या-151/23, दिनांक-15.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
03. कादिरगंज ओ0पी0 द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-पौरा मुषहरी से से माहो मांझी, पिता-रूमा मांझी, सा0-पौष, थाना-कादिरगंज, जिला-नवादा को 02 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में नगर(कादिरगंज) थाना कांड संख्या-925/23, दिनांक-15.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
04. नारदीगंज थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-पेष टोला विजय नगर से क्रान्ति देवी, पति-राजो मांझी, सा0-पेष टोला विजय नगर, थाना-कादिरगंज, जिला-नवादा को 05 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नारदीगंज थाना कांड संख्या-214/23, दिनांक-15.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
05. कौआकोल थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-डोमन बगीचा से 01. नीरो देवी, पति-नरेष मांझी, 02. पुनिया देवी, पति-सहदेव मांझी, दोनो सा0-डोमन बगीचा, थाना-कौआकोल, जिला-नवादा को 04 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कौआकोल थाना कांड संख्या-369/23, दिनांक-15.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
06. अकबरपुर थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-रहिमपुर से 180 ली0 महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध में अकबरपुर थाना कांड संख्या-290/23, दिनांक-15.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
07. वारिसलीगंज थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-रसनपुर में 50 ली0 महुआ घोल विनष्ट किया गया। इस संबंध में वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-294/23, दिनांक-15.06.23, धारा-30(डी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
08. वारिसलीगंज थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-मुड़लाचक से 10 ली0 महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध में वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-295/23, दिनांक-15.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
09. हिुसआ थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-तुंगीचक से 45 ली0 महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध में हिुसआ थाना कांड संख्या-302/23, दिनांक-15.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
10. सीतामढ़ी ओ0पी0 द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-लघुविगहा से बबलु चैहान, पिता-राजकुमार चैहान, सा0-लघुविगहा, थाना-सीतामढ़ी, जिला-नवादा को 10 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में नरहट(सीतामढ़ी) थाना कांड संख्या-267/23, दिनांक-16.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
11. गोविन्दपुर थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-मुरली पहाड़ के नीचे से 18 ली0 महुआ शराब बरामद किया गया।
इस संबंध में गोविन्दपुर थाना कांड संख्या-130/23, दिनांक-15.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
12. गोविन्दपुर थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-बाराटांड से 21.78 ली0 देषी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में गोविन्दपुर थाना कांड संख्या-131/23, दिनांक-15.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
13. परनाडाबर थाना द्वारा कामता राजवंषी, पिता-रामस्वरूप राजवंषी, सा0-उखड़ा, थाना-वजीरगंज जिला-गया को अवैध बालू लदा हुआ एक टैक्ट्रक्र के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में परनाडाबर थाना कांड संख्या-154/23, दिनांक-15.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
14. रूपौ ओ0पी0 द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में कौआकोल(रूपौ) थाना कांड संख्या-367/23, दिनांक-15.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
15. मुफसिल थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ चार टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में मुफसिल थाना कांड संख्या-179/23, दिनांक-15.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
16. नगर थाना द्वारा नगर थाना कांड संख्या-861/23, दिनांक-07.06.23, धारा-365 भा0द0वि0 के गुमसुदा विजय कुमार, पिता-लखन प्रसाद, सा0-लाईनपार मिर्जापुर, थाना-नगर, जिला-नवादा को बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।
Jun 19 2023, 16:42