/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png StreetBuzz जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की हुई बैठक, दिया गया यह निर्देश Nawada
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की हुई बैठक, दिया गया यह निर्देश

नवादा :- जिला पदाधिकारी की दीपक कुमार मिश्रा अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में आज जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने महादलित टोलों में कैम्प लगाकर नये राशन कार्ड बनवाने का निर्देश दिया। 

जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी राशन कार्ड धारियों को आधार कार्ड से लिंक किया जाय। यह सेवा 30 जून 2023 तक ही लिंक से आधारित किया जा सकता है। इसके बाद यह स्वतः आधार कार्ड से नहीं जोड़ने पर राशन कार्ड से नाम हटाया दिया जायेगा।उन्होंने इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया।

 

इस माह सभी प्रखंडों का अनाज का उठाव बहुत ही कम किया गया। जिससे जिला पदाधिकारी काफी नाराजगी व्यक्त किये एवं 30 मई 2023 तक सभी संबंधित एमओ को शीघ्र अनाज उठाव करने के लिए सख्त निर्देश दिए। 

   

जिला पदाधिकारी ने डीएम एसएफसी को कहा कि जिस प्रखंड में अनाज का उठाव कम हुआ है, वहां जल्द से जल्द अनाज का आपूर्ति करायें ताकि ससमय अनाज का वितरण किया जा सके। 

    

सभी एजीएम को सख्त निर्देश दिया गया कि खराब अनाज को अपने गोदाम में नहीं रखें एवं सरकार की मानक के अनुरूप अनाज को वितरण किया जाय। अनाज डीलर तक पहुंचाने पर डीलर से पैसा न लेने का सख्त निर्देश डीएमएसएफसी को दिया गया। यह भी निर्देश दिया गया कि जिस मिल से सबसे खराब अनाज प्राप्त होता है, उस मिल को चिन्हित कर ब्लैक लिस्ट करने का निर्देष दिया गया। अगर कोई ट्रांसपोर्टर या लेवर डीलर से पैसा वसूल करता है तो एमओ को निर्देष दिया गया कि डीलर से स्टेटमेंट लेकर रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें। 

सभी एमओ को अपने-अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ एक बैठक कर नये राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया। जिले में गुणवत्ता नियंत्रण संचालित है, जिसका दायित्व अनाज की गुणवत्ता को देखकर ही गोदाम तक ससमय पहुंचाने का कार्य करें। रोह के एमओ द्वारा बताया गया कि रोस्टर का पालन नहीं हो रहा है, जिसपर जिला पदाधिकारी द्वारा एजीएम का वेतन बंद करने का निर्देश दिए। 

    

आज की इस बैठक में श्री कारी प्रसाद महतो जिला लोक षिकायत निवारण पदाधिकारी, डीएम एसएफसी, श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, श्रीमती प्रियंका सिंहा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्री राजीव कुमार वरीय उपसमाहर्ता, श्री बालमुकुन्द कुमार के साथ-साथ प्रखंड के सभी एजीएम एवं एमओ आदि उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

नवादा में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता, 24 घंटे में 29 फरार अपराधियों को किया गिरफ्तार

नवादा :- जिले में अपराध को पूरी तरह से खत्म करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है। इसी कड़ी में एकबार फिर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 

अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 15 मई 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति में 04, हत्या के प्रयास में 01, शराब के कांड में 09 एवं अन्य गिरफ्तारी 15 कुल 29 गिरफ्तारियां हुई हैं। शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 07 लीटर हुआ है। वारंट का निष्पादन 30, कुर्की का निष्पादन 03, वाहन जाॅच के क्रम में कुल 567 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 11 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी अन्तर्गत अपहृता 01 एवं ट्रैक्टर 04 किया गया।

बरामदगीः-

01. रूपौ ओ0पी0 द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-मुशहरी नवाडीह से निलम देवी, पति-गोरेलाल मांझी, सा0-नावाडीह, थाना-रूपौ ओ0पी0, जिला-नवादा को 07 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कौआकोल(रूपौ) थाना कांड संख्या-372/23, दिनांक-16.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

02. नरहट थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में नरहट थाना कांड संख्या-268/23, दिनांक-16.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

03. सीतामढ़ी ओ0पी0 द्वारा रंजित राजवंषी, पिता-नुनु राजवंषी, सा0-लटावर, थाना-हिसुआ, जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नरहट(सीतामढ़ी) थाना कांड संख्या-271/23, दिनांक-16.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

04. नगर थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-926/23, दिनांक-16.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

05. मुफसिल थाना द्वारा राजेष कुमार, पिता-बालमिकी सिह, सा0-पुरैनी, थाना-गिरियक, जिला-नालंदा, को अवैध बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मुफसिल थाना कांड संख्या-180/23, दिनांक-16.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

06. रजौली थाना कांड संख्या-134/22, दिनांक-25.03.22, धारा-363/366(ए)/379/34 भा0द0वि0 के अपहृता निषा कुमारी, पिता- पप्पु साव, सा0-भालटोला, थाना-रजौली, जिला-नवादा को बरामद किया गया। 

           

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

नवादा: पकरीबरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात वृद्ध व्यक्ति का मिला शव

नवादा: दिनांक 16.06.23 को पकरीबरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम उल्टेन पुल के पास एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। 

 घटना की सूचना प्राप्त होने के तुरंत बाद तत्परता दिखाते हुए SHO के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम कराने हेतु सदर अस्पताल नवादा भेजा गया है।

 प्रथम दुष्टता से वृद्ध व्यक्ति को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इनकी मृत्यु लू लगने की वजह से हुई है। 

पकरीबरावां थाना के द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। वृद्ध व्यक्ति के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त हो तो पकरीबरावां थाना के मोबाइल नंबर 9431822280 पर अविलंब सूचना दें।

नवादा: इन्टरमीडिएट प्रशिक्षित के रिक्त पदों पर सेवानिवृत शिक्षकों को संविदा पर नियोजन हेतु आरक्षणवार आवेदन आमंत्रित


नवादा: अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अम्बेदकर अनुसूचित जाति एवं राजकीय अनुसूचित आवासीय विद्यालयों में प्राथमिक शिक्षक (इन्टरमीडिएट प्रशिक्षित) के रिक्त पदों पर सेवानिवृत शिक्षकों को संविदा पर नियोजन हेतु आरक्षणवार आवेदन आमंत्रित किया गया है।

    

प्राथमिक शिक्षक (इन्टरमीडिएट प्रशिक्षित) पद के लिए अनारक्षित के लिए 126 एवं 44, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 31 एवं 09, पिछड़ा वर्ग-38 और 13, अत्यंत पिछड़ा वर्ग-57 एवं 21, अनुसूचित जाति-50 एवं 19, अनुसूचित जनजाति-03 और 01, पिछड़े वर्ग की महिला-09, कुल पदों की संख्या-314 एवं 107 है, जिसमें 35 प्रतिषत क्षैतिज आरक्षण के तहत महिलाओं हेतु आरक्षित पद भी शामिल है। इस रिक्त पदों में स्वतंत्रता सेनानी के पोता/पोती/नाती/नतनी हेतु आरक्षित पदों की संख्या 06 है। 

नवादा जिले के लिए राजकीय अंबेडकर अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय नवादा _3 ,राजकीय अंबेडकर अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय रजौली नवादा _ चार और राजकीय अंबेडकर अनुसूचित जाति आवासीय बालिका विद्यालय सिरदला नवादा के लिए 4 पदों की रिक्ति है. विशेष जानकारी के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी नवादा ,श्री संजय कुमार के जिला कल्याण कार्यालय से सूचना प्राप्त की जा सकती है।

नवादा: 24 घंटे में रिकॉर्ड 50 फरार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी

नवादा: श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 15 मई 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा लूट में 01, अनुसूचित जाति/जनजाति में 02, हत्या के प्रयास में 03, शराब के कांड में 18 एवं अन्य गिरफ्तारी 26 कुल 50 गिरफ्तारियां हुई हैं। शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 286.5 लीटर एवं विदेषी शराब 18 लीटर हुआ है। वारंट का निष्पादन 13, कुर्की का निष्पादन 02, वाहन जाॅच के क्रम में कुल 511 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 11 हजार रूपया वसूला गया है।

 अन्य बरामदगी अन्तर्गत अपहृता 01, मोटरसाईकिल 01 एवं ट्रैक्टर 06 किया गया।

बरामदगीः-

01. नेमदारगंज थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-डकरा मुसहरी पोखर के किनारे से किरण देवी, पति-इन्द्रदेव मांझी, सा0-डकरा, थाना-नेमदारगंज जिला-नवादा को 10 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नेमदारगंज थाना कांड संख्या-135/23, दिनांक-15.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

02. काषीचक थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-भटटा से सुरेष चैधरी, पिता-स्व0 मधु चैधरी, सा0-भटटा, थाना-काषीचक, जिला-नवादा को 2.5 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में काषीचक थाना कांड संख्या-151/23, दिनांक-15.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

03. कादिरगंज ओ0पी0 द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-पौरा मुषहरी से से माहो मांझी, पिता-रूमा मांझी, सा0-पौष, थाना-कादिरगंज, जिला-नवादा को 02 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। 

इस संबंध में नगर(कादिरगंज) थाना कांड संख्या-925/23, दिनांक-15.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

04. नारदीगंज थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-पेष टोला विजय नगर से क्रान्ति देवी, पति-राजो मांझी, सा0-पेष टोला विजय नगर, थाना-कादिरगंज, जिला-नवादा को 05 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नारदीगंज थाना कांड संख्या-214/23, दिनांक-15.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

05. कौआकोल थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-डोमन बगीचा से 01. नीरो देवी, पति-नरेष मांझी, 02. पुनिया देवी, पति-सहदेव मांझी, दोनो सा0-डोमन बगीचा, थाना-कौआकोल, जिला-नवादा को 04 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कौआकोल थाना कांड संख्या-369/23, दिनांक-15.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

06. अकबरपुर थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-रहिमपुर से 180 ली0 महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध में अकबरपुर थाना कांड संख्या-290/23, दिनांक-15.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

07. वारिसलीगंज थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-रसनपुर में 50 ली0 महुआ घोल विनष्ट किया गया। इस संबंध में वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-294/23, दिनांक-15.06.23, धारा-30(डी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

08. वारिसलीगंज थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-मुड़लाचक से 10 ली0 महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध में वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-295/23, दिनांक-15.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

09. हिुसआ थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-तुंगीचक से 45 ली0 महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध में हिुसआ थाना कांड संख्या-302/23, दिनांक-15.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

10. सीतामढ़ी ओ0पी0 द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-लघुविगहा से बबलु चैहान, पिता-राजकुमार चैहान, सा0-लघुविगहा, थाना-सीतामढ़ी, जिला-नवादा को 10 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में नरहट(सीतामढ़ी) थाना कांड संख्या-267/23, दिनांक-16.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

11. गोविन्दपुर थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-मुरली पहाड़ के नीचे से 18 ली0 महुआ शराब बरामद किया गया। 

इस संबंध में गोविन्दपुर थाना कांड संख्या-130/23, दिनांक-15.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

12. गोविन्दपुर थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-बाराटांड से 21.78 ली0 देषी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में गोविन्दपुर थाना कांड संख्या-131/23, दिनांक-15.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

13. परनाडाबर थाना द्वारा कामता राजवंषी, पिता-रामस्वरूप राजवंषी, सा0-उखड़ा, थाना-वजीरगंज जिला-गया को अवैध बालू लदा हुआ एक टैक्ट्रक्र के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में परनाडाबर थाना कांड संख्या-154/23, दिनांक-15.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

14. रूपौ ओ0पी0 द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में कौआकोल(रूपौ) थाना कांड संख्या-367/23, दिनांक-15.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।

15. मुफसिल थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ चार टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में मुफसिल थाना कांड संख्या-179/23, दिनांक-15.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

16. नगर थाना द्वारा नगर थाना कांड संख्या-861/23, दिनांक-07.06.23, धारा-365 भा0द0वि0 के गुमसुदा विजय कुमार, पिता-लखन प्रसाद, सा0-लाईनपार मिर्जापुर, थाना-नगर, जिला-नवादा को बरामद किया गया। 

           

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा: जनता दरबार में हुई फरियादियों की सुनवाई, कई मामलों का हुआ ऑन स्पाॅट निष्पादन

नवादा: आज जनता दरबार श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता सह अपर दंडाधिकारी नवादा के द्वारा समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई।

 उन्होंने उपस्थित सभी फरियादियों की शिकायतों को बड़े ही गंभीरता के साथ सुना और सुलह हेतु आश्वासन भी दिये। आज की जनता दरबार में 31 आवेदन आये जिसमें से 19 आवेदनों को ऑन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया शेष को संबंधित पदाधिकारी के पास त्वरित कार्रवाई के लिए भेजा गया। 

   

आज की जनता दरबार में ग्राम-बलौखर, सोनसिहारी पंचायत, थाना-मुफस्सिल, प्रखंड-नवादा के लखन मांझी, दीपक मांझी, इंद्रदेव मांझी के द्वारा पानी की किल्लत के चलते महादलित टोला में पहाड़ी चापाकल गड़वाने संबंधी आवेदन दिया गया। 

प्रखंड नवादा के आईटीआई, शिवनगर के बेजान्ती देवी ने एकाएक बिजली बिल बढ़ जाने के कारण बिल में सुधार करने हेतु आवेदन दिया। प्रखंड रजौली के अमावां टोला परमचक के बाल मुकुन्द प्रसाद ने कृषि बीज समुदाय राशि के भुगतान नहीं होने के संबंध में आवेदन दिया। प्रखंड हिसुआ के नित्यानन्द द्वारा जाली केवाला रद्द करने संबंधी आवेदन दिया गया।

 ग्रा0$पो0-बड़राजी, अंचल कौआकोल के विजय प्रसाद द्वारा अपर समाहर्ता नवादा के वाद संख्या-19/11-15 के आदेश पर डिमांड कायम करने के संबंध में आवेदन के द्वारा शिकायत किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास त्वरित जाॅच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। 

   

इस अवसर पर श्रीमती अमु अमला वरीय उप समाहर्ता, श्री राजीव कुमार वरीय उपसमाहर्ता के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा पुलिस के द्वारा स्पीडी ट्रायल के माध्यम से शराब के कांड से संबंधित अभियुक्त को दिलाई गई कारावास एवं अर्थदंड की सजा


नवादा: दिनांक 15.06.23 को उत्पाद थाना कांड संख्या 147/23 कांड में गिरफ्तार अभियुक्त 01. जितेंद्र यादव पिता उमेश सिंह ग्राम मिल्की थाना जिला नालंदा को माननीय विशेष न्यायालय उत्पाद -2 के द्वारा 10 वर्ष कारावास तथा 01 लाख अर्थदंड की सजा सुनाई गई।

 नवादा पुलिस गंभीर एवं जघन्य अपराध में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने एवं सजा दिलाने हेतु लगातार प्रयासरत है।

जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकरी ने सेवा शिकायत निवारण प्रणाली के तहत् द्वितीय अपील की सुनवाई की


नवादा :- डॉ. कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकरी, नवादा ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में सेवा शिकायत निवारण प्रणाली के तहत् द्वितीय अपील की सुनवाई की। 

शिकायत निवारण प्रणाली के तहत् ग्राम-टनपुरा, पो0-चैरवर, प्रखंड पकरीबरावां के वीर कुॅवर सिंह द्वारा दिनांक 17.05.2023 को शिकायत आॅनलाईन दर्ज किया गया। प्राप्त शिकायत की सुनवाई उत्तरदायी पदाधिकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा प्रष्नगत आवेदन को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। शिकायत की अगली सुनवाई के लिए दिनांक 22.06.2023 को निर्धारित किया गया। 

ग्राम-बहेरा भेलवा, पो0-सम्हरीगढ़, प्रखंड वारिसलीगंज के कमलेश कुमार द्वारा सेवा शिकायत निवारण प्रणाली के तहत् दिनांक 17.05.2023 को एसीपी/एमएसीपी का लाभ नहीं मिलने संबंधी दिनांक 17.05.2023 को ऑनलाईन शिकायत दायर किया गया, जिसमें उत्तरदायी पदाधिकारी द्वारा जाॅचोपरान्त शिकायत की सुनवाई के लिए दिनांक 22.06.2023 को 02ः00 बजे अप0 में निर्धारित किया गया। ग्राम-चैनपुरा, थाना-वारिसलीगंज के दामोदर प्रसाद द्वारा दिनांक 17.05.2023 को सेवा शिकायत निवारण प्रणाली के तहत् ऑनलाईन शिकायत दर्ज किया गया। 

उत्तरदायी पदाधिकारी द्वारा जांचोपरान्त प्रतिवेदन देने के पश्चात अगली सुनवाई के लिए वादी को बुलाया गया। ग्राम-जलालपुर, प्रखंड-वारिसलीगंज के शैलेन्द्र प्रसाद द्वारा सेवा शिकायत निवारण प्रणाली के तहत् दिनांक 17.05.2023 को ऑनलाईन शिकायत दर्ज किया गया। उत्तरदायी पदाधिकारी द्वारा शिकायत को जांचोपरान्त प्रतिवेदन समर्पित किया गया एवं अगली सुनवाई के लिए वादी को उपस्थित होने के लिए कहा गया। 

   

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के तहत किसी भी मामले को दो माह के अन्दर सुनवाई कर निवारण कर दी जाती है। प्रखंडों/पंचायतों से संबंधित विवाद/समस्या को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, नवादा सदर/रजौली में कोई भी व्यक्ति अपील कर सकते हैं। जबकि जिला स्तरीय समस्याओं एवं परिवादों के निवारण कराने के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा का कार्यालय समाहरणालय के मुख्य प्रवेश द्वार के दाहिने तरफ लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम भवन में संचालित है। 

विवादों के सुनवाई और निवारण में दोनों पक्षों को बुलाकर की जाती है। इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं ली जाती है। शिकायत दर्ज करने एवं निवारण की ,निःशुल्क व्यवस्था कार्यालय में की गयी है। आदेश से असंतुष्ट होने पर निःशुल्क कहीं भी अपील दायर की जा सकती है। शिकायत का निवारण अब और आसान हो गया है। अब आॅनलाईन भी शिकायत/अपील की जा सकती है।  

डीपीआरओ ने कहा है कि आप भी बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अपनी शिकायत दर्ज कराएं और निश्चित समाधान पाएं।

24 घंटे में 27 फरार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी


नवादा:- अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 14 मई 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा डकैती कांड में गिरफ्तारी 01, लूट में 02, अनुसूचित जाति/जनजाति में 06, शराब के कांड में 03, एवं अन्य गिरफ्तारी 35 कुल 47 गिरफ्तारियां हुई हैं। 

वारंट का निष्पादन 12, कुर्की का निष्पादन 02, वाहन जाॅच के क्रम में कुल 547 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 10 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी अन्तर्गत अपहृता 01 किया गया।

महत्वपूर्ण गिरफ्तारीः-

01. डकैती शीर्ष मेंः-टाॅप-20 के अभियुक्तः- नगर थाना कांड संख्या-775/22, दिनांक-17.07.22, धारा-395 भा0द0वि0 के अभियुक्त पंकज कुमार, पिता-कपिल यादव, सा0-सिमरकोल, थाना-रजौली, जिला-नवादा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। 

02. टाॅप-20 का अभियुक्तः- रजौली थाना कांड संख्या-186/23, दिनांक-29.03.23, धारा-341/323/504/34 भा0द0वि0 के अभियुक्त सूरज कुमार उर्फ भानु, पिता-प्रदीप यादव, सा0-टेपुआटांड, थाना-रजौली जिला-नवादा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। 

03. लूटः- टाॅप-20 का अभियुक्तः- अकबरपुर थाना कांड संख्या-74/22, दिनांक- 21.02.22, धारा-392, के अभियुक्त 01. पिन्टु यादव, पिता-अयोध्या यादव, सा0-लालगंज सेहरा, थाना-पालीगंज, जिला-पटना, 02. विकाष कुमार उर्फ पड़वा, पिता-विजय यादव, सा0-कोडिहरा, थाना-मसौढ़ी, जिला-पटना को रिमांड किया गया।

बरामदगीः-

01. मेसकौर ओ0पी0 द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-मंझला मोड़ के पास से चंदन कुमार, पिता⪫ चैधरी, सा0-कारीधी, थाना-परनाडाबर, जिला-नवादा को 74 ली0 महुआ शराब एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। 

इस संबंध में सिरदला(मेसकौर) थाना कांड संख्या-241/23, दिनांक-14.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

02. परनाडाबर थाना द्वारा प्रिन्स कुमार उर्फ छोटू पिता-सुरेष प्रसाद यादव, सा0-झौरिया, थाना-परनाडाबर, जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में परनाडाबर थाना कांड संख्या-154/23, दिनांक-14.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

कौआकोल थाना कांड संख्या-353/23, दिनांक-11.06.23, धारा-366(ए) भा0द0वि0 के अपहृता गुड़िया कुमारी, पिता-मनोज सिंह, सा0-कोल्हुआवर, थाना-कौआकोल, जिला-नवादा को बरामद किया गया।

    

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतु लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

जिला पदाधिकारी के निर्देश पर पदाधिकारियों द्वारा आवंटित पंचायतों में स्थलीय भ्रमण कर नल-जल योजना किया का किया निरीक्षण

नवादा:- श्री दीपक कुमार मिश्रा, जिला पदाधिकारी, नवादा के निर्देशानुसार जिला स्तर/अनुमंडल स्तर एवं प्रखंड/अंचल स्त्री के पदाधिकारियों द्वारा आज आवंटित पंचायतों में स्थलीय भ्रमण कर नल-जल योजना अन्तर्गत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कार्य के संपादन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को एक-एक पंचायत आवंटित किया गया। संबंधित पदाधिकारियों द्वारा आज सभी प्रखंडों के 182 पंचायतों में निरीक्षण का कार्य सम्पन्न किया गया।  

  

 श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा द्वारा नवादा सदर प्रखंड के समाय पंचायत, श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी हिसुआ प्रखंड के कैथिर पंचायत, श्री कारी प्रसाद महतो, अपर समाहर्त्ता लोक षिकायत निवारण पदाधिकारी-सह-जिला लोक षिकायत निवारण

 पदाधिकारी-गोविन्दपुर प्रखंड के बनिया विगहा पंचायत, श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर-नवादा सदर प्रखंड के पौरा पंचायत, श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली-रजौली प्रखंड के अमावां पष्चिमी पंचायत एवं अन्य वरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, बाक विकास

परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, कनीय अभियंता, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर निरीक्षण का कार्य किया गया। 

   संबंधित पदाधिकारियों द्वारा संबंद्ध पंचायतों के हर घर नल जल योजना के जॉचोपरान्त प्रतिवेदन मुख्यालय को समर्पित किया गया।

 जॉच दल के वरीय पदाधिकारी श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त के देख-रेख में निरीक्षण का कार्य सम्पन्न कराया गया।