/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, कन्या पक्ष से ठग लिए दो लाख रुपए, शादी से कर दिया इनकार* Farrukhabad1
*शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, कन्या पक्ष से ठग लिए दो लाख रुपए, शादी से कर दिया इनकार*


अमृतपुर l फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र के ग्राम सुभानपुर निवासी अरविंद की पुत्री फैंसी ने अमृतपुर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की, पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है l

बताते हैं कि फैंसी के दूर के रिश्तेदार अंशुल पुत्र मुकेश चंद्र कूड़ा गड़ी थाना नयागांव जिला एटा निवासी अंशुल पीड़िता को 2 वर्ष से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा, जब इस बात की जानकारी लड़की के परिजनों को हुई तो अंशुल के परिजनों उसके घर जाकर शादी तय कर दी ,फैंसी के परिजनों ने 5 लाख तक देने की इच्छा जताई 18 मई 2023 को अंशुल के परिजन व रिश्तेदार गांव सुभानपुर आए और गोद भराई की रस्म पूरी हुई l

लड़की पक्ष ने सामर्थ्य के अनुसार सम्मान करते हुए दो लाख रुपए की धनराशि अंशुल के परिजनों को दे दी किंतु अब अंशुल के पिता मुकेश चंद्र पुत्र वेदक मां, मौसा रंजन चाचा राजेश द्वारा 10 लाख रुपए की मांग पूरी न होने पर लड़का पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया जब लड़की पक्ष ने रुपए मांगे तो विवाद कर जान से मारने की धमकी देने लगे l

पुलिस ने पीड़ित फैंसी की तहरीर पर अंशुल पुत्र मुकेश चंद्र ,मुकेश चंद्र पुत्र वेदक, राजेश पुत्र वेदक और मुकेश की मां ग्राम कुंडा गढ़ी थाना नयागांव जनपद एटा मौसा रंजन थाना अमृतपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी गई है l

*माई कार शोरूम सील, अवैध निर्माण में चल रहा था शोरूम ,12 वर्ष से चल रही थी कार्रवाई*


फर्रुखाबाद l बिना नक्शा पास के माई कार शोरूम का अवैध रूप से निर्माण कराकर संचालित किया जा रहा था l शुक्रवार को नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने माई कार शोरूम को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है l नगर मजिस्ट्रेट की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है l

इटावा बरेली हाईवे पर नेकपुर में बने माई कार शोरूम संचालित हो रहा था l नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि माई कार शोरूम संचालक को कई बार नोटिस दिया गया लेकिन शोरूम संचालक आदेशों की अवहेलना करते रहे l उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण और बिना नक्शा पास के वर्ष 2011 से लगातार 12 वर्ष गुजर गए कार्रवाई होती रही लेकिन शोरूम संचालक आदेश को नजरअंदाज करते चले आ रहे हैं l

नगर मजिस्ट्रट ने कहा कि भू-उपयोग परिवर्तन शुल्क जमा न करने पर माई कार शोरूम को शील किया है l

उन्होंने कहा कि

नियंत्रक प्राधिकारी बोर्ड द्वारा अवैध निर्माण गिराने का आदेश भी दिया गया था l उसके बाद भी माई कार शोरूम के मालिक की तरफ से भू-उपयोग परिवर्तन के लिएआवेदन नहीं किया गया था

और शासन द्वारा निर्धारित फीस भी इनके द्वारा जमा नहीं की गई, पिछले महीने शोरूम को सील करने का आदेश दिया गया था,फिर भी भू-उपयोग परिवर्तन का शुल्क जमा न करने पर माई कार शोरूम को सील किया गया है l

*लूट करने वाले गिरोह के 3 सदस्य, पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार*


फर्रुखाबाद l अंतर्जनपदीय लूट करने वाले गिरोह के 3 सदस्य को पुलिस ने थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया हैं,उनके कब्जे से लूटी गई बाइक मोबाइल देसी तमंचा व कारतूस भी बरामद किए हैं l शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि तीनों अभियुक्तों को थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है l

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में सोविंद्र यादव पुत्र अनिल कुमार ,अनुराग यादव प्रमोद पुत्र अमीर सिंह निवासी बुढनपुर थाना मऊ दरवाजा और अनुराग यादव पुत्र सुनील कुमार निवासी ग्राम नगला गुलाल थाना मऊ दरवाजा को थानाध्यक्ष आमोद कुमार एसओजी प्रभारी अमित गंगवार उपनिरीक्षक जगदीश भाटी सर्विलांस द्वारा रोशनाबाद रोड पर स्थित गायत्री स्कूल के पास से नेकपुर जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने मुठभेड़ हो गई l

*गौशाला प्रबंधन में रुचि ना लेने पर डीएम ने ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी के पावर सीज करने के दिए निर्देश*


फर्रुखाबाद l बृहद गोवंश आश्रय स्थल नवादा दोयम ब्लाक मोहम्मदाबाद का डीएम संजय कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गौशाला प्रबंधन कार्य में रुचि न लेने पर ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी के वित्तीय पावर तत्काल प्रभाव से सीज करने के कड़े निर्देश दिए हैं l साथ ही स्पष्टीकरण मांगने के भी निर्देश दिए l

निरीक्षण के दौरान उपस्थित पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 220 गोवंश है। एक गाय बीमार है।नये गोवंश आये है उनको छोड़कर शेष सभी की ईयर टेगिंग हो गयी है। गौशाला में 04 गौपालक है।

निरीक्षण के दौरान देखा गया कि मई माह से गोवंश को हरा चारा नहीं दिया गया है और ना ही कोई व्यवस्था की गई l लगभग एक वर्ष से ट्यूबवेल खराब है उसके संबंध में भी उच्च अधिकारियों को भी अवगत नहीं कराया l गोवंश के भरण पोषण में लापरवाही की जा रही है। गौशाला में गोबर का प्रबन्धन प्रोपर तरीके से नहीं किया जा रहा है। गौशाला प्रबन्धन के कार्यों में ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी रनवीर सिंह द्वारा कतई रूचि नहीं ली जा रही है।

इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी की वित्तीय पॉवर पर तत्काल प्रभाव से सीज करने साथ—साथ जिम्मेदारी अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

*एसपी ने ली परेड की सलामी, योगाभ्यास करने को कहा*


फर्रुखाबाद । पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने परेड में शामिल पुलिस नौजवानों को कर्तव्य निष्ठा का पाठ पढ़ाया और पूरी ईमानदारी से ड्यूटी करने के साथ ही साथ प्रतिदिन योगाभ्यास करने के भी निर्देश दिए ।

परेड की सलामी लेने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में स्थित मेस का औचक निरीक्षण किया इसके बाद यू0पी0-112, परिवहन शाखा, सीपीसी कैंटीन, कन्ट्रोल रूम, बैरक को भी देखा । एसपी ने पुलिस लाइन में स्थित शस्त्रागार और अस्पताल का भी निरीक्षण किया । एसपी ने निरीक्षण के दौरान सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

*एसपी ने परेड ग्राउंड में किया योग, बोले- नियमित योग करने से होता है खून का संचार*


फर्रुखाबाद l अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह (15-21 जून) के तहत "हर घर आंगन योग" कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन ग्राउंड फतेहगढ़ में क्षेत्राधिकारियो एवं कर्मचारियो के साथ योगाभ्यास किया।

उन्होंने कहा कि योग करने से शरीर की मांसपेशियों और खून का संचार तेजी से होता है ,इससे शरीर में होने वाले रोगों से भी छुटकारा मिलता है lउन्होंने जवानों से कहा कि वह सप्ताह के दौरान तो योग करें ही लेकिन अपने घरों में प्रतिदिन रहकर योग करें जिससे शरीर चुस्त-दुरुस्त रहता है l

योग करने से शरीर पर चर्बी नहीं बड़ती है और रोग पास नहीं आते हैं इसलिए हर जवान को चाहिए कि वह नियमित रूप से घर में रहकर योग करें l

अस्पताल कैंपस में बाइक चलाने से रोकने पर निजी गार्ड की दबंगों ने कर दी धुनाई


फर्रुखाबाद। शहर के लिंजीगंज सिविल अस्पताल कैंपस में तैनात निजी सुरक्षा गार्ड ने बाइक चलाने से मना किया तो दबंगों ने उसके साथ मारपीट करने लगे l घायल गार्ड ने पुलिस को तहरीर देकर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है ।थाना कादरी गेट क्षेत्र के सिविल अस्पताल में बाइक चलाने से रोकने पर निजी गार्ड के साथ दबंगों ने पहले अभद्रता की फिर उसकी धुनाई कर दी ।

 घायल गार्ड ने पुलिस को दी तहरीर मेंअनस, नोमान, जुबेर व 4 अज्ञात समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है । बीती रात लिंजीगंज सिविल अस्पताल में तैनात निजी गार्ड को कैंपस में घूम रहे बाइक सवारों को टोकना भारी पड़ा । दबंग बाइक सवारों ने गाली गलौज करते हुए अपने अन्य साथियों को बुला लिया,जिसके बाद सभी ने मिलकर निजी गार्ड सचिन कटियार की पिटाई कर दी । मारपीट होता देख अन्य निजी गार्डों ने किसी तरीके से सचिन कटियार को दबगों से बचाया । घटना की जानकारी मिलने पर सिविल अस्पताल के अधीक्षक समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा गया। देर रात जिला अस्पताल में घायल सचिन कटियार का मेडिकल परीक्षण व प्राथमिक उपचार कराया गया ।

*दबंगों ने पाइप लाइन कर्मचारी के साथ की अभद्रता, तोड़ी मशीन, पुलिस को दी तहरीर*


अमृतपुर/फर्रुखाबाद । राजेपुर थाना क्षेत्र के दबंगों के हौसले बुलंद है। दबंगों द्वारा कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज किया गया। दबंग लोगों ने पाइप मशीन तोड़ डाली  और ऊपर से कर्मचारियों के साथ अभद्रता भी की।

जिसकी लिखित शिकायत कर्मचारी द्वारा थाना राजेपुर में दी गई। दबंग लोगों के हौसले बुलंद हैं।  लगातार कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की जा रही है। पुलिस प्रशासन  द्वारा सख्त रवैया नहीं अपना जा रहा है।कर्मचारियों के साथ दबंग लोगों द्वारा अभद्रता की गई।  जिसकी लिखित शिकायत कर्मचारी द्वारा थाना राजेपुर में दी गई। कर्मचारी ने दी तहरीर में कहा है कि ज्वाइंट कर रहे कर्मचारी के साथ अभद्रता की गई। जबकि पाइपलाइन का ग्राम मोहद्दीपुर में काम चल रहा है।

जब कर्मचारी ने मना किया कि अभी काम चल रहा है थोड़ा रुक कर निकल जाना। उनका बालू भरा ट्रैक्टर  लेकर आए थे। दबंग लोगों से कर्मचारियों ने मना भी  किया तो  दबंग लोग अभद्रता के साथ ही साथ गाली गलौज करने लगे। मनोज पुत्र  शिशराम व पप्पू पुत्र शिशराम भोला पुत्र पप्पू और उनके साथियों ने ज्वाइंटिंग  मशीन को तोड़कर चले गए हैं l

*जर्जर तारों की स्पार्किंग से निकली चिंगारी,खेतों में खड़ी गन्ना की फसल जलकर राख*


अमृतपुर /फर्रुखाबाद l बिजली के तार आपस में लड़ने से निकली चिंगारी से खेतों में खड़ी हजारों रुपए कीमत की किसान के तीन बीघा गन्ना की फसल जलकर राख हो गई है lबिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने नजर आई है।

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। बिजली विभाग द्वारा किसानों के खेत से बिजली के नंगे तार निकाल दिए गए हैं। बिजली के तारों के नीचे कोई जंफर नहीं लगाया गया है। जिसके कारण लगातार किसानों की फसल नष्ट हो रही है।

कहीं-कहीं पर बिजली विभाग द्वारा तारों के नीचे जंफर लगाया गया है वहां पर कोई नुकसान नहीं हो रहा है। बिजली विभाग की लापरवाही के किसानों की फसल नष्ट हो रही है। जनपद के राजेपुर क्षेत्र के ग्राम बरुआ में आपस में तार लड़ने से निकली चिंगारी से किसान की तीन बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। बरुआ निवासी रामकिशोर ने बताया है कि बिजली के तार आपस में लड़ने से निकली चिंगारी से उसकी 3 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख़ हो गयी।

*अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 को, योगाभ्यास को लेकर आयोजित की जाएं विभिन्न प्रतियोगिताएं डीएम*


फर्रुखाबाद l अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद भर में 15 से 21 जून तक योग सप्ताह को भव्य रूप से मनाए जाने को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गयी l

इस दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि योग सप्ताह का उद्घाटन 15 जून को सुबह 6:00 बजे जनपद के जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में होगा l उन्होंने कहा कि जनपद मुख्यालय, तहसीलो, ब्लाको एवं ग्राम पंचायतो एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो / हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर / आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर / संचालित आयुष चिकित्सालयो, समस्त पुलिस थाना / पुलिस लाइन /पी०एस०सी०बटालियन / एन०सी०सी०/ एन०एस०एस० / स्काउट गाइड / प्रान्तीय रक्षा दल, समस्त प्राथमिक विद्यालयो माध्यमिक विद्यालयों एवं उच्चतर विद्यालयो मे समुचित सफाई व्यवस्था करवाते हुये तकनीकी शिक्षण संस्थानो कृषि महाविद्यालयो, उच्च शिक्षा महाविद्यालयो, चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालयो एवं आयुष महाविद्यालयो मे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर योगाभ्यास कार्यक्रम तथा योग सप्ताह के तहत 15 से 21 जून को सुबह 06:00 बजे से 07:00 बजे तक निर्धारित योग प्रोटोकाल 'कराया जायेगा।

सभी शिक्षण संस्थान मे आशुभाषण, पोस्टर रंगोली स्लोग न एवं योगाभ्यास आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाये l डीएम ने कहा कि योगाभ्यास कार्यक्रम के आयोजन मे आयुष विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग एवं नगर विकास विभाग की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होगी। कार्यक्रम से पूर्व सभी ग्राम पंचायत एवं नगर निकायो मे स्वच्छता अभियान चलाया जाये। योगाभ्यास के लिये जनपद के प्राचीन सांस्कृतिक पर्यटल सथल, ऐतिहासिक महत्व के स्थान, प्रमुख नादियो, झीलो, तालावो, अमृत सरोवरो के किनारे एवं प्रमुख लैसर्गिक सौन्दर्य से परिपूर्ण स्थला को पर्यटल को बढ़ावा देने के उदेश्य से चयन में प्रमुखता दी जाये। कार्यक्रमो मे आनेवाले योगभ्यासियो द्वारा अपने घर के सदस्यो एवं अन्य को भी योग करने के लिए प्रेरित किया जाए। योग सप्ताह एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मे भाग लेने वाले प्रतिभागियो की फोटो एवं प्रतिभागियो की संख्या का आयुष कवच पर अपलोड किया जायेगा। एप एवं वेवसाइड का व्यापक प्रचार प्रसार कर जनसामान्य को अवगत कराया जाय। वाईब्रेक प्राटोकाल / ऐप का सभी सरकारी कार्यालयो मे अभ्यास कराया जाये l

बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधिक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट, वी०एस०ए०, l डी०आई०ओ०एस० क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सहित समस्त सरकारी विभागो एवं स्वयसेवी संस्थाओ के लोग उपस्थिति रहे ।