/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *ई-डिस्ट्रिक्ट सर्विस प्रोवाइडर को सीडीओ ने किया सम्मानित* Gorakhpur
*ई-डिस्ट्रिक्ट सर्विस प्रोवाइडर को सीडीओ ने किया सम्मानित*


गोरखपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर विकास भवन सभागार में सीडीओ संजय कुमार मीना के अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित कर ई-डिस्ट्रिक्ट सर्विस प्रोवाइडर को सीडीओ और डीपीआरओ द्वारा किया गया सम्मानित।जिसमे ई डिस्ट्रिक्ट योजना के बीएलएस इंटरनेशनल ई-डिस्ट्रिक्ट सर्विस प्रोवाइडर जिला सेवा प्रदाता द्वारा विकास खण्ड भरोहिया पाली बांसगांव बढ़हलगंज गोला गगहा कौड़ीराम उरुवा कैम्पिअरगंज एवं बेलघाट के पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया |

इस प्रशिक्षण में जिला सेवा प्रदाता द्वारा जी टू सी (गवर्मेंट 2 सिटीजन) की 44 विभागों की लगभग 282 सेवाएं तथा ई-डिस्ट्रिक्ट की 32 सेवाओं के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया साथ ही साथ बीएलएस की बिजनेस 2 कस्टमर सेवाएं जैसे की पैथोलोजी बीएलएस सेवा वाहन बीमा बैंकिंग (आधार इनबेल्ड पेमेंट सिस्टम) डोमेस्टिक मनी ट्रान्सफर सरकारी परीक्षाओ की तैयारियों का पोर्टल पैन कार्ड इत्यादि सेवाओं के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया गया |

तथा ई डिस्ट्रिक्ट में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायत सहायकों को संजय कुमार मीना मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी शाश्वत आनन्द सिंह मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पंचायत सहायकों को जन सेवा केंद्र की समस्याओं को पंचायत सचिवालय में संचालन कराए जाने हेतु प्रेरित किया साथ ही मुख्य विकास अधिकारी एवं अधोहस्ताक्षरी जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बीएलएस के कराए गए प्रशिक्षण की प्रशंसा की गई।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना एवं जिला पंचायत अधिकारी श्री शाश्वत आनंद सिंह और अपर जिला पंचायत राज अधिकारी एवं पी डी गुप्ता अपर जिला अधिकारी आशुतोष कुमार जिला परियोजना प्रबंधक रवि कुमार दुबे एवं ई- डिस्ट्रिक्ट कार्यालय से नीरज कुमार श्रीवास्तव ईडीएम तथा बीएलएस इंटरनेशनल ई- डिस्ट्रिक्ट सर्विस जिला सेवा प्रदाता की तरफ से प्रोजेक्ट मैनेजर विकास दुबे प्रोजेक्ट हेड संजय कुमार लखनऊ जोनल मैनेजर मनोज भदौरिया एवं गोरखपुर जोनल मैनेजर पीयुष मिश्रा तथा अरबाज अहमद जिला प्रभारी मौजूद रहे |

*फाइलेरिया से बचाव का संदेश दे रहा है मरीज सहायता समूह, पिपराईच ब्लॉक क्षेत्र में सक्रिय हैं आठ समूह*

गोरखपुर।जिले के पिपराईच ब्लॉक क्षेत्र में सक्रिय फाइलेरिया मरीज सहायता समूह (पीएसजी) के सदस्य अपने गांव के लोगों को इस गंभीर बीमारी से बचाव का पाठ पढ़ा रहे हैं । साथ में लोगों को अगस्त में प्रस्तावित सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान के बारे में भी बता रहे हैं । सभी को यह संदेश दे रहे हैं कि फाइलेरिया के कारण होने वाला हाथीपांव लाइलाज है । एक बार यह स्थिति आने के बाद इसे सिर्फ नियंत्रित किया जा सकता है, लेकिन ठीक नहीं किया जा सकता । अगर इस बीमारी से बचना है तो पांच साल तक लगातार साल में एक बार सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के तहत दवा खाना अनिवार्य है ।

सिंहौली गांव के ग्राम प्रधान देवेंदर सिंह (45) बताते हैं कि उनके गांव में मरीज सहायता समूह के गठन और उसकी गतिविधियों से पहली बार फाइलेरिया के बारे में जन जन तक संदेश पहुंच रहा है । पिछले साल तक सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चला तो वह खुद भी दवा नहीं खा सके थे। समूह के लोगों के संदेशों से प्रेरित होकर उन्होंने तय किया है कि न सिर्फ खुद और परिवार को दवा खिलाएंगे, बल्कि गांव के प्रत्येक परिवार को दवा खिलवाने में मदद करेंगे ।

सरण्डा गांव में मरीज सहायता समूह से जुड़े कोमल (65) पिछले तीस वर्षों से दाहिने पैर और बायें हाथ में हाथीपांव से ग्रसित हैं । वह बताते हैं कि जब बीमारी की शुरूआत हुई तो हल्का बुखार हुआ । खुद से दवा लेकर खाए। कई जगहों पर इलाज भी करवाया लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ । पहले पैर में सूजन हुआ और फिर हाथ में सूजन होने लगा । करीब दस साल से वह कोई भी काम करने लायक नहीं रह गये । घर का खर्च बच्चे चलाते हैं और वह दिव्यांगता का बोझ ढो रह हैं ।

कोमल बताते हैं कि पहली बार मरीज सहायता समूह से जुड़ने के बाद उन्हें ऐसा लगा कि कोई है जो उनकी भी परवाह करता है । समूह की बैठकों में चर्चा होती है कि गांव के बाकी लोगों को इस बीमारी से बचाने के लिए जागरूक करना है। गांव में छोटे छोटे समूहों में बैठक कर संदेश दिया जाता है कि फाइलेरिया से बचाव के लिए घरों के आसपास साफ सफाई रखें, मच्छरदानी का प्रयोग करें और साल में एक बार दवा का सेवन अवश्य करें । यह दवा दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर तौर पर बीमार लोगों को छोड़ कर सभी को ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर के सामने ही खानी है । खाली पेट दवा का सेवन नहीं करना है।

इन गांवों में चल रहा है समूह

जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि पिपराईच ब्लॉक के उसका, महराजी, सरण्डा, सिंहौली दूबौली, भैंसहा, कुसम्ही कोठी और महमूदाबाद में मरीज सहायता समूह चल रहे हैं । जिन गांवों में मरीजों की संख्या अधिक होती है उसे फाइलेरिया की दृष्टि से संवेदनशील मानते हुए समूह का गठन किया जाता है । समूह के सदस्य गांव के स्कूल, कोटेदार, सामूहिक बैठकों में अपनी पीड़ा को बयां कर बचाव के लिए प्रेरित कर रहे हैं । समूह के क्षमता संवर्धन में पाथ और सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च संस्थाएं सहयोग दे रही हैं। समूह के लोगों को हाथीपांव प्रबन्धन के बारे में जानकारी और एमएमडीपी किट भी दी जाती है । समूह के लोगों और उनकी मदद से आने वाले हाइड्रोसील के मरीजों की सरकारी प्रावधानों के अनुसार पिपराईच सीएचसी पर सर्जरी कराई जा रही है ।

जिले में हाथीपांव की स्थिति

जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि जिले में इस समय हाथीपांव के 1988 मरीज हैं । हाइड्रोसील के 579 मरीज हैं। इसमें 547 की सर्जरी हो चुकी है। पिछले साल मई में एमडीए के दौरान 79.88 फीसदी लोगों ने फाइलेरिया से बचाव की दवा खाई थी। कुल 32013 लोगों ने दवा खाने से इनकार कर दिया था। इस बार मरीज सहायता समूह और सामुदायिक सहयोग से 90 फीसदी से ज्यादा लोगों को दवा खिलाने का प्रयास होगा।

*योग सप्ताह के तीसरे दिन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन*


गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के अंतर्गत संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (आयुर्वेद कॉलेज) में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे अमृत योग सप्ताह के तीसरे दिन शुक्रवार को प्रातः कालीन प्रथम सत्र में आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. मंजूनाथ एनएस के नेतृत्व में बीएएमएस विद्यार्थियों ने योग एवं प्राणायाम का अभ्यास किया।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में बीएएमएस 2022-23 बैच के विद्यार्थियों ने 'योग का प्राचीनतम इतिहास एवं आधुनिकीकरण' विषय पर पोस्टर प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता मे प्राचार्य के नेतृत्व में निर्णायक समिति ने प्रथम पुरस्कार के लिए बीएएमएस छात्रा प्रितान्जली, द्वितीय पुरस्कार मुस्कान कुशवाहा एवं तृतीय पुरस्कार के लिए हिमांशु गुप्ता को चुना। प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों के पोस्टर की सराहना की। निर्णायक समिति में प्राचार्य के साथ डाॅ मिनी, डाॅ पियूष वर्षा, डाॅ प्रिया नायर शामिल रहीं। कार्यक्रम का संचालन डाॅ प्रज्ञा सिंह ने किया।

ब्लाॅक प्रमुख के साथ सीएचसी के औचक निरीक्षण में पहुंचे एसडीएम,अनुपस्थित एलटी ओमप्रकाश मिश्रा का वेतन काटा

खजनी/गोरखपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरनहीं के औचक निरीक्षण में पहुंचे उपजिलाधिकारी और ब्लाक प्रमुख ने अस्पताल के व्यवस्थाओं की सिलसिलेवार जांच की अव्यवस्थाओं पर कड़ी फटकार लगाई और अनुपस्थित लैब टेक्नीशियन ओमप्रकाश मिश्रा का एक दिन कि वेतन रोकने का आदेश दिया।सीएचसी में डाॅक्टरों के उपस्थित नहीं रहने की शिकायत मिलने पर आज दोपहर 12 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरनहीं की औचक जांच में पहुंचे एसडीएम शिवम सिंह और ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर और ओपीडी रजिस्टर मांग कर उसकी जांच की अनुपस्थित लैब टेक्नीशियन ओमप्रकाश मिश्रा का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया। इलाज के लिए पहुंचे मरीजों से अस्पताल में दवाएं मिलती हैं या उन्हें बाहर खरीदनी पड़ती हैं इसकी जानकारी ली।इस दौरान जापानी इंसेफेलाइटिस(जेई) और एईएस से बचाव के लिए बने प्रीआईसीयू वार्ड पीकू का निरीक्षण किया। कोविड वार्ड,आॅक्सीजन प्लांट, परिसर की सफाई और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की जांच की,मौके पर मौजूद ब्लाॅक प्रमुख ने भी अव्यवस्थाओं पर सख्त नाराजगी जताई।

प्रभारी सुपरिटेंडेंट डाक्टर संजय कुमार की अनुपस्थिति और परिसर की बदहाल सफाई व्यवस्था पर एतराज़ जताया उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्थाएं ठीक कराने के निर्देश दिए।इससे पूर्व उन्होंने होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग,एक्स रे विभाग का निरीक्षण किया।जाते हुए उन्होंने मौजूद एमओ डॉ लोकेश पांडेय को चेतावनी दी कि अगली बार जांच में अव्यवस्थाएं मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी। मौके पर अंशुमाली धर दुबे संजय सिंह सत्येन्द्र बहादुर सिंह आदर्श राम त्रिपाठी चीफ फार्मासिस्ट अनिल कुमार संतोष सिंह चौकी इंचार्ज हरनहीं राम सिंह आदि मौजूद रहे।

समूहों की महिलाओं को विद्युत सखी बना कर गांवों में बिजली चोरी रोकने के लिए की बैठक

खजनी/ गोरखपुर। बिजली विभाग के द्वारा ब्लॉक परिसर में स्थित सभागार में विद्युत सखी की बैठक की गई। सहायक अभियंता विद्युत खण्ड द्वितीय मुकेश कुमार गुप्ता,जेई सुखविंदर सिंह यादव के नेतृत्व में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी दर्जनों महिलाओं को विद्युत सखी के रूप में नियुक्त कर गांवों में बिना कनेक्शन के चोरी से बिजली का उपयोग करने वालों को चिन्हित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही बकाएदारों के बिजली बिल जमा करने के लिए प्रेरित करने के बारे में जानकारी दी गई।

शासन के निर्देशानुसार अनुसार बिजली की चोरी रोकने के लिए विद्युत सखी की ब्लाॅक मुख्यालय में हुई बैठक में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को विद्युत सखी बना कर उनसे सहयोग और फील्ड में जाकर सक्रियता से कार्य करने की अपील की गई।बैठक में बताया गया कि इस कार्य के बदले विद्युत सखियों को उचित मानदेय भी मिलेगा। बताया गया कि शासन की यह योजना ग्रामीण इलाकों में बिजली चोरी रोकने में सहायक सिद्ध होंगी। 

 बैठक के दौरान एसडीओ मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि योजना के तहत महिलाओं को प्रति बिल जमा करने पर 20 रुपए का कमीशन दिया जाएगा। यदि कोई महिला ₹2000 से अधिक बिजली बिल का भुगतान अपनी आईडी से कराती हैं तो उन्हें 1% का कमीशन दिया जाएगा है।बैठक में एसडीओ ख़जनी मुकेश कुमार गुप्ता ,जेई सुखविंदर यादव , ब्लाॅक मिशन मैनेजर रंजित यादव , विद्युत सखी बबिता पांडेय,जंतीरा देवी , कंचन मिश्रा,रीता गुप्ता,रंजू निषाद , सरोज,रासमुनि देवी,मनीष देवी,प्रीति देवी आदि मौजूद रहीं।

*सीओ कैंट के नेतृत्व में दीवानी न्यायालय के चप्पे-चप्पे का किया गया जांच*


गोरखपुर। दीवानी न्यायालय परिसर में क्षेत्राधिकारी कैंट योगेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी एनआईयू राहुल पंकज डॉग स्क्वायड के साथ दीवानी न्यायालय परिसर के चप्पे-चप्पे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया कि न्यायालय परिसर में आने वाले हर व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाए ।

अधिवक्ता गणों का आईडी कार्ड चेक करने के बाद ही न्यायालय परिसर में प्रवेश दिया जाए अब न्यायालय परिसर में एक नंबर 3 नंबर गेट से ही आम जनता प्रवेश कर पाएगी कमिश्नरी गेट व एडीजी गेट मजार गेट से सिर्फ अधिवक्ता गण ही दीवानी न्यायालय में प्रवेश कर पाएंगे मजार के तरफ बने दो गेटो में से एक गेट को बंद करा दिया जाएगा।

खुले गेट से अधिवक्ता गण को प्रवेश दिया जाएगा आई कार्ड दिखाने के बाद इन तीनो गेटों से किसी भी व्यक्ति को आने जाने नहीं दिया जाएगा कल बुधवार को लखनऊ की घटना को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है। घटना के बाद गुरुवार की सुबह क्षेत्राधिकारी कैंट योगेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी एलआईयू राहुल पंकज डॉग स्क्वायड थाना प्रभारी कैंट इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा के साथ दीवानी न्यायालय में पुलिस की चौकसी दिखी। हर आने-जाने वाले लोगों की पुलिस ने जांच की।

जांच के बाद ही अदालत में जाने की अनुमति लोगों को दी गई।एक दिन पहले बुधवार को लखनऊ कचहरी में अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था आज गुरुवार की सुबह पुलिस की चौकसी दीवानी न्यायालय परिसर में भी बढ़ा दी गई। क्षेत्राधिकारी कैंट योगेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी एलआईयू राहुल पंकज डॉग स्क्वायड के साथ अपने सहयोगी केंट इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा सहित चौकी प्रभारी कलेक्टेड चौकी प्रभारी जटेपुर अन्य सहयोगियों के साथ दीवानी न्यायालय परिसर में सुरक्षा का इंतजाम देखने पहुंचे जहां दीवानी न्यायालय से एडीजे सिक्योरिटी सीजेएम के साथ दीवानी न्यायालय परिसर के चप्पे-चप्पे का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया कि बिना मेटल डिटेकटर से गुजरे किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।

अधिवक्ता गणों का आई कार्ड चेक करने के बाद ही न्यायालय परिसर में जाने दिया जाए आम जनमानस को गेट नंबर 1 व 3 से ही प्रवेश दिया जाए कमिश्नरी एडीजी मजार गेट से सिर्फ अधिवक्ता गण ही प्रवेश कर पाएंगे अपना आई कार्ड दिखाने के बाद इन तीनो गेटो से किसी अन्य का प्रवेश नहीं हो सकेगा ।

मजार के पास दो गेट हैं उसमें से एक गेट को बंद कर दिया जाएगा आने वाले व्यक्तियों के बैग व वाहनों की मेटल डिटेक्टर से पुलिस जांच कर मोटरसाइकिल को स्टैंड पर जमा कराने के बाद ही प्रवेश दे रही । सी ओ कैंट ने चेकिंग व्यवस्था को और सुदृढ़ किए जाने का निर्देश दिये।

*राकेश बने भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष*


गोरखपुर । भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया “भाई” के एक्ज़ीक्यूटिव कौंसिल की बैठक में डा राकेश श्रीवास्तव को सर्वसम्मति से “भाई” का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।

यह जानकारी देते हुए “भाई” के अंतर्राष्ट्रीय महासचिव अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि “भाई”संस्था के नियमावली के अनुसार इस नई भूमिका में ये भारत और विदेशों में भोजपुरी भाषियों के बीच भोजपुरी के संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य करेंगे , राकेश की यह नियुक्ति अगले पाँच वर्षों के लिए प्रभावी होगी।

डा राकेश के मनोनयन पर डा रूप कुमार बनर्जी , ध्रुव श्रीवास्तव,डा सुरेश ,सुभाष दुबे ,शिवेंद्र पांडेय ,राकेश मोहन , कनक हरि अग्रवाल , काशी नरेश चौबे उमेश श्रीवास्तव ,उमेश अग्रहरी , पुष्पदंत जैन, अतुल श्रीवास्तव रीता श्रीवास्तव ,प्रगति श्रीवास्तव ,अमर नाथ जी,हृदया त्रिपाठी,अंजना लाल,सीमा राय ,सारिका राय एवं सुमित श्रीवास्तव सहित भाई परिवार ने बधाई दी है।

*आयकर विभाग में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच की बैठक*


गोरखपुर। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच (NJCA) की बैठक आयकर संघ भवन में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन आयकर महासंघ के जोनल सचिव शैलेन्द्र गुप्ता ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केन्द्रीय महामंत्री विनोद कुमार राय एव विशिष्ठ अतिथि संग्रह अमीन संघ के अध्यक्ष अशोक पांडेय मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि विनोद कुमार राय ने कहा की आयकर विभाग के (NJCA) मे जुड़ जाने से गोरखपुर जनपद में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच (NJCA) को मजबूती मिली है,और आज इसका विस्तार भी हुआ है, विस्तार में शैलेन्द्र गुप्ता, रवि गुप्ता, अश्वनी कुमार, सरदेंदु प्रजापति NJCA के सह संयोजक बनाए गए हैं, उन्होंने कहा की पुरानी पेंशन व्यवस्था यदि बहाल कराना है तो हमे संगठनीय भेद भाव भुलाकर सड़क पर आकर संघर्ष करे और एक मंच पर आए तभी पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल हो पाएगी अभी तो एनपीएस के रिटायर कर्मचारी सब्जी का ठेला और पंचर की दुकान लगा रहे हैं अगर पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुई तो वह दिन दूर नहीं की एनपीएस का रिटायर कर्मचारी सड़को पर भीख मांगते नजर आएंगे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमे पुरानी पेंशन बहाली तक रुकना नहीं है थकना नहीं है और हमे वर्ष 2024 के लोक सभा चुनाव के पहले इसे बहाल कर कर ही मानेंगे,उन्होंने कहा की 27 जून को लखनऊ में होने वाली हुंकार महारैली को सफल बनाने के लिए सभी कर्मचारी प्राण प्रण से जुट जाना है तभी हम पुरानी पेंशन बहाल करा संकेंगे।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा कि हम आप सभी साथियों को यह विश्वास दिलाते है की आज से ही हमारा संगठन पुरानी पेंशन बहाली मंच के निर्देश पर सभी आंदोलन और रैली को सफल बनाने के लिए अपना जी जान लगा देंगे और पुरानी पेंशन बहाल कराकर ही दम लेंगे। कार्यक्रम को अशोक पांडेय भारतेंदु यादव, राजेश सिंह शब्बीर अली, इजहार अली आदि लोगों ने संबोधित किया।

इस अवसर पर दीपक चौधरी, देवेश सिंह, अनूप कुमार, मदन मुरारी शुक्ल,महेंद्र चौहान, कनिष्क गुप्ता, रवि गुप्ता, अश्वनी कुमार, गौरव अग्रहरी, नितेश कुमार तिवारी,दिनेश सिंह, धर्मचंद सिंह, हरिओम वर्मा, धर्मेन्द्र कुमार राय,आशीष वर्मा, चमन यादव,रामशंकर पांडेय, देव प्रिय कुमार, रविन्द्र कुमार चौधरी, विनय सिंह, अंकिता जायसवाल, जय प्रकाश, अंगद कुमार गुप्ता, शशि रमन, अनिरुद्ध जायसवाल, विश्वनाथ गुप्ता, एसके विश्वकर्मा सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।

*समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों के स्वावलंबन व स्वाभिमान के लिए महत्वपूर्ण हैं पीएम मोदी की योजनाएंः सीएम योगी*


गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी की एक-एक योजना समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों के स्वावलंबन व स्वाभिमान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। पहले गरीबों का बैंक में खाता नहीं खुलता था। 2014 में पीएम बनते ही नरेंद्र मोदी ने हर गरीब का बैंक खाता खुलवाया। देश में आज 48 करोड़ से अधिक गरीबों का खाता है। केंद्र का सारा पैसा उसी में जाता है। बैंक खाता न होने से पहले लोग लाभार्थियों से घूस मांगते थे। कमीशनखोरी होती थी।

लाभार्थी पहले कार्यालयों से पूरा पैसा लेकर घर नहीं पहुंच पाता था, परंतु अब केंद्र या राज्य सरकार ने हजार रुपये स्वीकृत किया तो वह सीधे खाते में जाता है। बीच में कोई मध्यस्थ नहीं रहता, जिससे आपकी पूंजी सुरक्षित रहती है। बैंक में कुछ दिन रुपये रहने से ब्याज भी मिलता है। यानी आपको भ्रष्टाचार से मुक्त कराया गया। बचत का पैसा बैंक में जमा करने का माध्यम मिल गया। सीएम ने पटरी व्यवसायियों की सफलतम कहानी की मुक्तकंठ से प्रशंसा भी की।

मुख्यमंत्री ने स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के तीन वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को गोरखपुर क्लब में स्वनिधि महोत्सव व योजना के प्रति जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। साथ ही रेहड़ी-पटरी दुकानदारों का सम्मान व 40 दिव्यांगजन को मोटराइज्ड ट्राई-साइकिल का वितरण किया। सीएम ने स्वयं सहायता समूहों की तरफ से लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया और नौनिहालों का अन्नप्राशन भी कराया। सीएम ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक व चाबी दी और संवाद स्थापित किया।

2014 से पहले पर्व में सिलेंडर नहीं, लाठी मिलती थी

सीएम ने कहा छोटी-छोटी पूंजी से बड़ा काम भी कर सकते हैं। अब लोगों ने 10, 20 व 50 हजार का लोन भी ले लिया। इसके बाद बड़ी दुकान, फिर बड़ा शोरूम भी बन जाएगा। छोटे से बड़ा होने से मजा है, न कि बड़े से छोटा होने में। संतोष, धैर्य व कड़ी मेहनत से आगे बढ़ा जा सकता है। सीएम ने बताया कि यूपी में कुल 54 लाख और नगरीय क्षेत्र में 17.60 लाख से अधिक गरीबों को आवास दिया गया। गोरखपुर नगरीय क्षेत्र में 36 हजार से अधिक पीएम आवास योजना व 24 हजार से अधिक लोगों को पीएम स्वनिधि का लाभ प्राप्त हो चुका है। अब हर गरीब को उज्ज्वला योजना का निशुल्क कनेक्शन मिल गया। 2014 से पहले यदि कोई बेटी को शादी में रसोई गैस का कनेक्शन देना चाहता था तो यह 25 हजार से कम में नहीं मिलता था। पर्व-त्योहार में रसोई गैस का सिलेंडर नहीं, लाठी मिलती थी। पीएम मोदी ने गरीबों को उनका सही हक दिया। कोरोना में सबका ध्यान रखा। आज तक 80 करोड़ गरीबों को फ्री में राशन मिल रहा है।

ऋणों को समय पर चुका दिया यानी आप लखपति बन गए

सीएम ने कहा कि जनधन खातेधारक महिलाओं के खाते में कोरोना कालखंड में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को तीन महीने तक फ्री में रसोई सिलेंडर दिया जा रहा था। पैसा खाते में जा रहा था। लाभार्थियों को अलग से इन्सेंटिव दिया जा रहा था। जब गरीबों के हितों वाली सरकार परिवारवादी, जातिवादी, भ्रष्टाचारी नहीं होती है। जैसे आज पीएम स्वनिधि के तहत हमने देखा है, वैसे ही गरीबों के हितों के कार्य होते हैं। विकास के लिए सरकार ने अनेक अवसर उपलब्ध कराए हैं। अब बैंक आपको कर्ज देने को तैयार है तो साहूकारों से मुक्ति मिल गई है। सीएम योगी ने आह्वान किया कि डिजिटल पेमेंट का अभ्यास कर लें तो लोन ब्याज मुक्त हो जाएगा। इस पर इनसेंटिव भी मिलेगा। 10 हजार समय से चुका दिया तो 20 हजार, इसे समय पर चुकाया तो 50 हजार आपको मिल जाएगा। यदि समय पर आपने इन ऋणों को चुका दिया तो आप लखपति बन गए हैं। लखपति के बाद करोड़पति का रास्ता खुल जाता है। सरकार आपके हितों को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।

सीएम ने प्रशासन को भी याद दिलाई जिम्मेदारी

सीएम ने विश्वास दिलाया कि नगर निगम, पालिकाएं व पंचायतें आपके हितों के लिए कार्य करेंगी। महिलाएं पुरुषों से अधिक कार्य कर रही हैं। वे घर संभालने के साथ अपने हाथों को मजबूत कर रही हैं। सीएम ने कहा कि प्रशासन को दो कार्य करना चाहिए। पहला पटरी व्यवसाइयों के पुनर्वास व व्यवसाय की स्वतंत्रता हो। दूसरा 10 हजार ऋण जमा करने के बाद 20 व 50 हजार का ऋण देने के लिए कैंप लगे। साथ ही स्पेस की आवश्यकता है तो नगर निकाय व्यवस्था बनाए कि खाली जगहों पर कुछ छोटी व पक्की दुकान बनाकर 50 हजार से अधिक का व्यवसाय करने वालों को व्यवस्थित पुनर्वास की व्यवस्था करें। सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ने का कार्य हो। 50 हजार का व्यवसाय करने वाले को पक्की दुकान होना चाहिए। निकायों की खाली पड़ी जमीन पर कॉम्प्लेक्स बनाकर प्राथमिकता के आधार पर इन्हें दुकान उपलब्ध कराएं।

सफाई व सुरक्षा की व्यवस्था करें व्यवसायी

सीएम ने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि आप जहां व्यवसाय कर रहे हैं, वहां सफाई व सुरक्षा की व्यवस्था करें। जनता से व्यवहार सौहार्दपूर्ण होना चाहिए। गंदगी होने से लोग नहीं आएंगे, बीमारियां बढ़ेंगी। ठेले-गुमटी के साथ कूड़ेदान अवश्य रखें। बाजार व नगर हमारा है, इसलिए इसकी सफाई की जिम्मेदारी हमारी है। बाजार हमें रोजी-रोटी और स्वावलंबन से जोड़ रहा है। इस कार्य से प्रगति व उन्नति होगी। मां लक्ष्मी गंदगी में नहीं, स्वच्छता में आती है। दिवाली में घरों में लिपाई-पोताई करते हैं। ऐसे ही साफ-सफाई की व्यवस्था नगर व बाजार में करें।

पीएम मोदी के मार्गदर्शन में आपके हितों के लिए संकल्पित हैं

सीएम ने आह्वान किया हमें स्वच्छता व सुरक्षा का ध्यान रखना होगा। अपरिचित व संदिग्धों से बचने की आवश्यकता है। पीएम की इस महत्वाकांक्षी योजना को लागू करने में यूपी ने काफी सराहनीय कार्य किया है। यूपी में इसके 12 लाख से अधिक लाभार्थी हैं यानी 60 लाख लोग सीधे-सीधे इससे जुड़े हैं। डबल इंजन की सरकार पीएम मोदी के मार्गदर्शन में आपके हितों के लिए संकल्पित है। कार्यक्रम में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, सांसद रवि किशन, कमलेश पासवान, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, विधायक विपिन सिंह, फतेह बहादुर सिंह, प्रदीप शुक्ल, विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह, महंत रविंद्र दास, भाजपा के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

सीएम ने लाभार्थियों को दिया चेक और चाबी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत पथ विक्रेता विक्की कुमार, आमना खातून, सैयद मोहसिन रजा, सबा फात्मा, सुग्रीव कुमार, संतोष गुप्ता को ऋण का चेक प्रदान किया। डिजिटल ट्रांजेक्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हरिकेश शर्मा व पराग गुप्ता को सम्मानित किया। पीएम आवास (शहरी) के तहत शीलारानी पांडेय व ममता को चाबी प्रदान की। राप्ती नदी के नाम पर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की महिलाओं की उत्पादों की बिक्री को बढ़ाने के लिए लोगो का अनावरण भी किया।

सीएम को समर्पित किया गया सर्टिफिकेट

भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश में इस योजना की सराहना की। कार्यक्रम में यह सर्टिफिकेट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को समर्पित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहजनवा में फल की दुकान लगाने वाले लाभार्थी रामानंद गुप्ता, , सहजनवा में अंडा का ठेला लगाने वाले देवराज, संग्रामपुर उनवल में पकौड़ी व समोसा विक्रेता हेमंत कुमार, पिपराइच के शिव नारायण गुप्ता व नगर क्षेत्र के सब्जी विक्रेता शनि से संवाद किया। इन लोगों ने सीएम से अपने अनुभव भी साझा किए।

*ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने सेवा नियमावली, पदोन्नति एवं पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन*


गोरखपुर/ खजनी । उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद गोरखपुर के तत्वाधान में विकास खण्ड खजनी के पल्हीपार हरनहीया गैस गोदाम के सामने दुर्गा मन्दिर से पद यात्रा निकाला विभागीय सेवा नियमावली,पदोन्नति पुरानी पेंशन बहाली एवं सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

इन सात प्रमुख माँगों के सम्बन्ध में पद यात्रा निकाला गया। जिसमें तहसील खजनी, ब्लाक खजनी, बेलघाट के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने विभागीय सेवा नियमावली पदोन्नत एवं पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। नवीन पेंशन स्कीम एक छलावा और शेयर बाजार आधारित व्यवस्था है ग्रामीण सफाई कर्मचारी इस व्यवस्था से पूरी तरह से निराश है क्योंकि न्यू पेंशन से व्यवस्था से मिलने वाली मासिक पेशन बहुत कम है।

न्यू पेंशन में इस मंहगाई में एक महीने के लिए खाना बनाने के लिए सिर्फ गैस सिलेंडर ही मिल सकता है तो बाकी दैनिक जीवन में उपयोग के सामान कहाँ से लायेगा। न्यू पेंशन व्यवस्था से कर्मचारियों का बुढापे का जीवन अंधकारमय हो जायेगा ।

संचालन जिला उपाध्यक्षध्यक्ष लालजी एवं बेलघाट ब्लाक अध्यक्ष नरेन्द्र यादव ने किया। जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार आई टी सेल ने कहा कि हम कर्मचारियों का विभागीय सेवा नियमावली सरकार बना दे तो हम लोग सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में वी०जे०पी०सरकार को पूर्ण बहुमत से सरकार को पुनः लाने का कार्य करेंगे।

राकेश, राजेश, उमेश, विजय, योगेंद्र, हरिओम, राकेश मौर्य, रजनीश, योगेंद्र प्रसाद, रामप्रसाद, सूबेदार, कुलदीप चतुर्वेदी, शैलेश सिंह, एवं बड़ी सख्या में पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।