24 घंटे में 27 फरार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
नवादा:- अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 14 मई 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा डकैती कांड में गिरफ्तारी 01, लूट में 02, अनुसूचित जाति/जनजाति में 06, शराब के कांड में 03, एवं अन्य गिरफ्तारी 35 कुल 47 गिरफ्तारियां हुई हैं।
वारंट का निष्पादन 12, कुर्की का निष्पादन 02, वाहन जाॅच के क्रम में कुल 547 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 10 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी अन्तर्गत अपहृता 01 किया गया।
महत्वपूर्ण गिरफ्तारीः-
01. डकैती शीर्ष मेंः-टाॅप-20 के अभियुक्तः- नगर थाना कांड संख्या-775/22, दिनांक-17.07.22, धारा-395 भा0द0वि0 के अभियुक्त पंकज कुमार, पिता-कपिल यादव, सा0-सिमरकोल, थाना-रजौली, जिला-नवादा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
02. टाॅप-20 का अभियुक्तः- रजौली थाना कांड संख्या-186/23, दिनांक-29.03.23, धारा-341/323/504/34 भा0द0वि0 के अभियुक्त सूरज कुमार उर्फ भानु, पिता-प्रदीप यादव, सा0-टेपुआटांड, थाना-रजौली जिला-नवादा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
03. लूटः- टाॅप-20 का अभियुक्तः- अकबरपुर थाना कांड संख्या-74/22, दिनांक- 21.02.22, धारा-392, के अभियुक्त 01. पिन्टु यादव, पिता-अयोध्या यादव, सा0-लालगंज सेहरा, थाना-पालीगंज, जिला-पटना, 02. विकाष कुमार उर्फ पड़वा, पिता-विजय यादव, सा0-कोडिहरा, थाना-मसौढ़ी, जिला-पटना को रिमांड किया गया।
बरामदगीः-
01. मेसकौर ओ0पी0 द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-मंझला मोड़ के पास से चंदन कुमार, पिता⪫ चैधरी, सा0-कारीधी, थाना-परनाडाबर, जिला-नवादा को 74 ली0 महुआ शराब एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में सिरदला(मेसकौर) थाना कांड संख्या-241/23, दिनांक-14.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
02. परनाडाबर थाना द्वारा प्रिन्स कुमार उर्फ छोटू पिता-सुरेष प्रसाद यादव, सा0-झौरिया, थाना-परनाडाबर, जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में परनाडाबर थाना कांड संख्या-154/23, दिनांक-14.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
कौआकोल थाना कांड संख्या-353/23, दिनांक-11.06.23, धारा-366(ए) भा0द0वि0 के अपहृता गुड़िया कुमारी, पिता-मनोज सिंह, सा0-कोल्हुआवर, थाना-कौआकोल, जिला-नवादा को बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतु लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।
Jun 16 2023, 17:29