फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हर दिन हो रही छापामारी, 24 घंटे में 37 फरार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी : एसपी
नवादा :- अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 09 जून 2023 को नवादा जिला में शराब कांड में 08, एवं अन्य गिरफ्तारी 29 कुल 37 गिरफ्तारियां हुई हैं। शराब की बरामदगी अन्तर्गत विदेषी शराब 3.75 लीटर की गई है। वारंट का निष्पादन 48, कुर्की का निष्पादन 29, वाहन जांच के क्रम में कुल 605 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 04 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रैक्टर 08, मोटरसाईकिल 06 एवं अपहृता 01 किया गया।
बरामदगीः-
01. कादिरगंज ओ0पी0 द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर घोस्तावाॅं मोड़ से 1. सुरेन्द्र प्रसाद, पे0-जगदीष महतो, सा0-घोस्तावाॅं, थाना-कादिरगंज ओ0पी0, जिला-नवादा को 01 ली0 देषी महुआ शराब एवं एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नगर(कादिरगंज) थाना कांड संख्या-896/23, दिनांक-11.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
02. अकबरपुर थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर जाखेदेवीपुर से 1. गुड्डु रविदास, पिता-षोमी रविदास, 2. मंटू रविदास, पे0-हीरा लाल रविदास, दोनो सा0-विनोवा नगर, थाना-अकबरपुर, जिला-नवादा को 20 ली0 देषी महुआ शराब एवं तीन मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अकबरपुर थाना कांड संख्या-285/23, दिनांक-11.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
03. नगर थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर षिवनगर से 02 ली0 देषी महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-891/23, दिनांक-11.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
04. काषीचक थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर भट्टा से पोक्ष पर जाने वाला सड़क पर से एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को बरामद किया गया। इस संबंध में काषीचक थाना कांड संख्या-146/23, दिनांक-11.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
05. वारिसलीगंज थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर वारिसलीगंज रेलवे ओवर ब्रिज के पास से एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को बरामद किया गया। इस संबंध में वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-286/23, दिनांक-11.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
06. वारिसलीगंज थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम मोहिउदीनपुर दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर एवं दो मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। इस संबंध में वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-287/23, दिनांक-11.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
07. मुफसिल थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर केन्दुआ उच्च विद्यालय के पीछे से 1. सुरज कुमार, पिता-नगेषर यादव, सा0-गोनवाॅं, थाना-नगर, जिला-नवादा को एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मुफसिल थाना कांड संख्या-163/23, दिनांक-11.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
08. नेमदारगंज थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-लखमोहना सकरी नदी घाट से दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को बरामद किया गया। इस संबंध में नेमदारगंज थाना कांड संख्या-130/23, दिनांक-11.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
09. नरहट थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-गारो बिगहा से एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को बरामद किया गया। इस संबंध में नरहट थाना कांड संख्या-260/23, दिनांक-11.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
10. वारिसलीगंज थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर। वारिसलीगंज थाना कांड सं0-246/23, दिनांक-17.05.23, धारा-363/366(ए)/34 भा0द0वि0 के अपहृता डौली कुमारी, पिता-सोनी कुमार, सा0-उत्तर बाजार, थाना- वारिसलीगंज, जिला-नवादा को बरामद किया गया।
एसपी ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Jun 12 2023, 21:58