मातम में बदली शादी की खुशियां, दामाद की मौत की खबर पाकर सास की भी हुई मौत*
नवादा : जिले के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत नक्सल थाना थाली क्षेत्र के बकसौती गांव मे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंदा दिया जिससे बाइक पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दुसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सीएचसी गोविंदपुर में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदते हुए एक घर के दरवाजे में टक्कर मारा दिया जिससे मकान की दिवार पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी थाली थाना को दिया गया। सूचना मिलते ही थाली थाना के एस आई ललन कुमार एंव गोविंदपुर थानाध्यक्ष श्याम कुमार पांडेय घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया।
मृतक युवक की पहचान रोह प्रखंड के हेमजाचक के विश्वनाथ राम के पुत्र मिठु राम के रूप मे किया गया है। वहीं घायल युवक की पहचान चंदन कुमार के रूप मे किया गया।
इधर दामाद की मौत की खबर मिलते ही सास की भी मौत हो गई। मृतक के परिजनो ने बताया कि दामाद मिठु राम की मौत की खबर मिलते ही उनके छोटी सास कौशल्या देवी पति स्व: तुलसी राम पहरैठा निवासी की हृदय गति रुकने से मौत हो गई।
बताया जाता है कि मिठु राम बाइक पर सवार होकर अपने साला के बेटे की शादी समारोह में शामिल होने थाली थाना क्षेत्र के पहरैठा गांव अपने ससुराल जा रहा था। उसी दौरान बकसौती गांव में गोविंदपुर तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मिठु राम की मौत घटनास्थल पर हो गई। वहीं दुसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और शादी की खुशी गम में बदल गया, दोनो गांवों में मातम छा गया। परिजनो को रो रो कर बुरा हाल है, पत्नी व बेटे बेटी व ससुराल के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।
गुस्साए परिजनों ने मुआवजे की राशि को लेकर सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग पर घंटों अड़े रहे। मौके पर पहुंचे प्रभारी सीओ जितेन्द्र कुमार पासवान एवं एस आई ललन कुमार तथा गोविंदपुर थाना प्रभारी श्याम कुमार पांडेय के द्वारा काफी समझाने बुझाने व मुआवजे की राशि देने की आश्वासन दिया और लोगो को समझा बुझाकर जाम को हटवाया।
एस आई ललन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है, और ट्रैक्टर को जप्त कर थाने लाया गया है। प्रभारी सीओ जितेन्द्र कुमार पासवान ने बताया कि कवीर अंतोष्टी के तहत दाह संस्कार के लिए तीन हजार रूपए दिया गया है और परिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रूपए सोमवार को दिया जाएगा, और कागजी प्रक्रिया पुरा होने के बाद आपदा के तहत् मिलने वाले मुआवजे की राशि दिया जाएगा।
नवादा से राकेश कुमार चन्दन कि रिपोर्ट
Jun 12 2023, 19:43