*ध्वस्त हुई बिजली आपूर्ति से उपभोक्ताओं में रोष*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही- नगरीय इलाका हो या ग्रामीण अंचल हर तरफ बिजली आपूर्ति ध्वस्त हो गई है। बिजली विभाग की मनमानी में उपभोक्ताओं में रोष बढ़ता जा रहा है। बिजली कब आएगी और कब ट्रिप कर जाएगी इसका कोई मानक नहीं रह गया है। दिन में तो किसी तरह लोग समय काट ले रहे हैं। लेकिन रात्रि में बिन बिजली जीना दुश्वार हो जा रहा है। विद्युत विभाग द्वारा रोस्टर को ताक पर रखकर आपूर्ति की जा रही है।
रात्रि में बत्ती गुल होते ही पुरूष व युवा घर के बाहर संकड़ों पर निकल जा रहे हैं। लेकिन छोटे बच्चे व महिलाएं घर में उमस भरी गर्मी से बेहाल हो जा रही है। गर्मी से व्याकूल हुए छोटे बच्चे रोते - रोते बीमार पड़ जा रहे हैं। ग्रामीण अंचलों में तो लोग घर के बाहर बैठकर समय काट ले रहे हैं। जबकि नगरीय इलाके में लोग घर में ही कैद होकर गर्मी से बिलबिला रहें हैं। नगर पंचायत ज्ञानपुर में ही बिजली आपूर्ति व कटौती का कोई मानक नहीं है। उपभोक्ताओं ने अघोषित बिजली कटौती बंद करने की मांग की है।











Jun 11 2023, 12:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.4k