/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *रास्ते पर कब्जा करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई* Farrukhabad1
*रास्ते पर कब्जा करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई*


फर्रुखाबाद- संपूर्ण समाधान दिवस का थाना अमृतपुर में क्षेत्राधिकारी रविंद्र नाथ राव और तहसीलदार संतोष कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। इस दौरान जनता की समस्याओं को सुना गया। थाना दिवस में 10 शिकायती पत्र आए। अधिकांश शिकायतें पत्र राजस्व विभाग से संबंधित थे।

श्याम सिंह पुत्र चंद्रपाल ने चक मार्ग बंद को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। राजेश पुत्र हनुमान ने खेत में बांस लगाकर रास्ते को अवरुद्ध करने के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया। वही बलीपट्टी रानी गांव में ग्राम समाज की जमीन पर कब्जे को लेकर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के बीच खूब तीखी बहस हुई। सीओ रविंद्र नाथ राव, अमृतपुर थाना प्रभारी संत प्रकाश पटेल, अमृतपुर तहसीलदार द्वारा दोनों पक्षों को शांत कराया गया। दोनों पक्षों को विधिक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।

वही बलीपट्टी रानी गांव में रास्ते को लेकर लगातार विवाद हो रहा है। जिस पर अमृतपुर तहसीलदार ने बताया कि रास्ते पर कब्जा करने वालों के खिलाफ धारा 67 की कार्यवाही कर नोटिस तामील कराया जाएगा। नोटिस तामील कराने के बाद रास्ते पर कब्जा करने वालों पर ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की जाएगी। सीओ रवीद्रनाथ राव ने बताया है कि जो भी ध्वस्तिकरण की कार्रवाई में रुकावट उत्पन्न करेगा उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।सीओ रविनाथ राव ने बताया है कि बलीपट्टी के प्रार्थना पत्र आए हुए थे तथा कई दर्जन व्यक्ति थाने आए। जो उनकी समस्या है उनका निस्तारण राजस्व विभाग की टीम द्वारा व पुलिस की टीम के सहयोग से किया जाएगा। और कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से देखते हुए उन लोगों को भी पाबंद करने की प्रक्रिया की जा रही है तथा अन्य कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। थाना पुलिस द्वारा चार लोगों का शांतिभंग में चालान किया गया। जयप्रकाश पुत्र शिव मंगल, गौरव पुत्र जयप्रकाश, निवासी रम्पुरा, अखिलेश पुत्र उदयपाल, राजकिशोर पुत्र मन्नू निवासी मुजहा का शांति भंग में अभियुक्तों का चालान कर न्यायालय में भेजा गया है।

*भाकियू ने कई मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन, कमालगंज ब्लॉक का किया घेराव*


फर्रुखाबाद- भारतीय किसान यूनियन ने शनिवार को विकासखंड कमालगंज के ग्रामीणों की समस्याओ को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कई मांगों को लेकर भाकियू ने ब्लॉक कमालगंज का घेराव किया। ज्ञापन के जरिए कहा गया कि समस्याएं जटिल बनी हुई हैं। ब्लॉक में सरकारी तंत्र द्वारा धांधली की जा रही है ग्राम सभा झसी में मनरेगा में काफी धांधली की जा रही है। मनरेगा में उन लोगों का नाम शामिल जो कभी काम पर नहीं जाते। महिलाएं व पुरुष परिवार सहित मिलकर मनरेगा से रुपए निकाल लेते हैं। ग्रामसभा झसी में नल रिवोर के नाम पर प्रधान व ग्राम पंचायत मित्र द्वारा ₹5000 प्रति नल जनता से अवैध वसूली की जाती है। जिसमें कई नलों का रुपया बिना रिवोर किये रुपया निकाल लिया गया है।

इसी प्रकार गांव झसी में कई गलियों में बिना मिट्टी एवं बिना सीमेंट कराये पैसा निकाल लिया गया है। पूर्व प्रधान द्वारा बिना नाली बनवाए नाली का पैसा निकाल लिया गया है। ग्राम सभा में चकरोड चिन्हित पड़े हैं जिसमें आज तक खंड विकास अधिकारी ने न ही मिट्टी डलवाई है और न ही नाली खुलवाई है ।इसी प्रकार ग्रामसभा बंदर खेड़ा के नगला तरा में चकरोड चिन्हित पड़े हैं, उसमें भी आज तक कोई कार्य नहीं कराया गया।

तहसील अमृतपुर में कुछ समय पूर्व किसानों एवं भाकियू के पदाधिकारियों के संयुक्त तत्वाधान में तहसील का घेराव कर तालाबंदी की गई थी इस संबंध में भाकियू कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों पर दर्ज मुकदमा वापस लिया जाए। थाना कादरी गेट फर्रुखाबाद में जो एफआईआर दर्ज हैउसमें दोषियों को गिरफ्तार किया जाए। सीएमओ के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया जाए जो की गाली देने का वीडियो वायरल हुआ है।

ज्ञापन के जरिए जिलाधिकारी से उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर शिशुपाल सिंह राजपूत जिला संगठन, भाकियू राजेश कुमार दीक्षित उर्फ बबलू जिला संगठन और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

*सपा जिलाध्यक्ष ने की जिला कार्यकारिणी के साथ ही विधानसभा अध्यक्षों की घोषणा*


फर्रुखाबाद- समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने शनिवार को जिला कार्यकारिणी की घोषणा के साथ ही विधानसभा क्षेत्र अध्यक्षों के नाम की घोषणा की है। जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें जिला प्रभारी जनाब इरफानुल हक कादरी, जिला प्रभारी डॉ नवल किशोर शाक्य, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर, जिला महासचिव इलियास मंसूरी उपस्थित रहे।

इस दौरान लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने की रणनीति बनाई गईं। जिला कार्यकारिणी सुरेंद्र सिंह मारिया आलम नागेंद्र सिंह जहांन सिंह पुष्पेंद्र सिंह रमेश चंद्र एवं सौरभ कटियार को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। जबकि इलियास मंसूरी को महासचिव एवं रामू गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया। मशूरुर खान, सुरेंद्र सिंह, मुजीबुल हसन, संजय सिंह, ईश्वर दयाल, रामसनेही, मुन्ना यादव, सुषमा जाटव, अमीर सिंह, राधेश्याम राकेश यादव, प्रधान उदयभान प्रधान पीयूष यादव, प्रधान बिजेंद्र सिंह, प्रधान नरेश पाल, अजय माथुर को सचिव बनाया गया।

अरविंद चतुर्वेदी, बीना शर्मा, जीशान खान, विजय अनुरागी, जोगेंद्र सिंह, मोहित गंगवार, बिल्लू श्रीवास्तव, अरविंद साहू, कमल सिंह नौशाद नेता संजय लोधी, रजनी पाल, सुबोध सक्सेना, शिव शंकर शर्मा, निर्मान सिंह, सुशील कुमार, प्रतिपाल सिंह, अरविंद कुमार, बबलू कठेरिया, विनय कुमार, खुर्शीद खान, रंजीत सिंह, भैईया खां, अजय शाक्य, जगदीश यादव एवं रजत क्रांतिकारी को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया।

विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष के रामविलास राजपूत को फर्रुखाबाद विधानसभा नरेंद्र कुमार को भोजपुर धर्मेंद्र कुमार को अमृतपुर गंगापार उदय प्रताप उर्फ भोला यादव को अमृतपुर एवं डॉ निर्मला सीपी को कायमगंज विधानसभा क्षेत्र का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। दोनों सूचियों को प्रदेश अध्यक्ष ने सहमति प्रदान की है।

*डीएम ने राजस्व वसूली में तेजी लाने के दिए कड़े निर्देश*


फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कर करेत्तर/ राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जीएसटी/स्टांप विभाग को वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए।

आबकारी विभाग को प्रवर्तन की अच्छी कार्यवाही कर बिक्री बढ़ाने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग को राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। बिना मानक के चल रहे वाहनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नायब तहसीलदार/ अमीन वसूली के लिए सुबह 06 बजे क्षेत्र में निकले, वसूली में प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाए।

सभी मंडी प्रवर्तन कार्यवाही में सुधार करें। वसूली में सुधार नहीं दिखा तो कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। नगर निकायों में भी अब वसूली में तेजी लाई जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी/ तहसीलदार, सम्बंधित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।

*64 एएनएम के नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरे*


फर्रुखाबाद l शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद मुकेश राजपूत एवं जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में ए0एन0एम0 स्वास्थ्य कार्यक्रमियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में सांसद विधायक कायमगंज, जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0, जिलाधिकारी द्वारा जनपद में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित कुल 64 नव नियुक्त ए0एन0एम0 को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।

कार्यक्रम में सांसद एवं विधायक कायमगंज, जिलाधिकारी ने सभी नव नियुक्त ए0एन0एम0 को नियुक्ति पत्र मिलने पर बधाई एवं शुभकामनायें दी।सांसद ने कहा कि अच्छी स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने में केरल का स्टाफ काफी अच्छा काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि आप सभी भी अस्पतालाओं में केरल पैरामेडिकल स्टाफ से अच्छी स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नव नियुक्त ANM शासन की मंशा के अनुसार अपने कार्य क्षेत्र में पूरी लगन/ईमानदारी से अपनी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें।

*जलापूर्ति को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन*


फर्रूखाबाद ।राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा जलापूर्ति विभाग के तत्वाधान में स्वजन फाऊंडेशन की एक दिवसीय कार्यशाला का कलक्टर सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान जनपद के सभी अधिकारियो की उपस्तिथि में संचालित किया गया । यह कार्यक्रम जल जीवन के मिशन नरेंद्र दामोदर दास मोदी के द्वारा चलाये जाने वाली योजना है।

कार्यक्रम के उदघाटन में मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत, विधायिका सुरभि गंगवार, विधायक नागेंद्र राठौर, एवं जिला अधिकारी संजय कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र , अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण अविनाश गुप्ता जी , AE सजन कुमार एवं कुमारी साक्षी पांडे और DPMU टीम एवं (swajan foundation) संस्था के स्टेट क्वार्डिनेटर हरिओम सिंह राजपूत की उपस्थिति में पेयजल एवं स्वच्छता के बारे में ,एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी लोगों को जागरूक किया गया है। इसमें हमारे मुख्य अतिथि ने पेयजल एवं स्वच्छता के बारे में जागरूक किया।

पेयजल एवं स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। इस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर ग्रामों में टीमों रवाना किया।इसमें स्वजन फाऊंडेशन के जिला क्वार्डिनेटर ब्रजेश कुमार एवं टीम के सीनियर क्वार्डिनेटर धीरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, सचिन भारती (कम्प्यूटर आपरेटर), गुड्डू बाबू एवं हमारे टीम के सभी मेम्बर व जिला स्तरीय सभी अधिकारी गण उपस्थिति रहे।

*जहरीले सर्प के काटने से अधेड़ की मौत*


अमृतपुरl फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़िया कीराचन के निवासी 52 वर्षीय मुनेश्वर दयाल पूर्व प्रधान हमीरपुर परतापुर कला राम रहीस यादव का खेत बीते एक साल से कर रहे थे| उनके ईख के खेत में पानी लगा रहे थे तभी अचानक सर्प ने डस लिया किसान ने नहीं जान पाया कि उसे सर्प ने काट लिया|

जब उनके परिजन खाना लेकर खेत पर पहुंचे तो मुनेश्वर को बेहोशी आनें लगी | पूर्व प्रधान राम रहीस अपनी निजी गाड़ी से किसान को लोहिया अस्पताल लेकर आये जहाँ उपचार के बाद उसकी मौत हो गयी| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया | पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर घर पंहुचे तो कोहराम मच गया| पत्नी पप्पी देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया|।

*जिले के कपड़ा व्यापारी के यहां 5 जिलों की जीएसटी टीम ने मारा छापा, अनियमितताएं मिलने की संभावना*


फर्रुखाबाद l जिले में बड़े कपड़ा व्यापारी के यहां जीएसटी टीम की छापेमारी से हड़कंप मच गया है l 5 जिलों की जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने केएम इंडिया शोरूम में संयुक्त रूप से छापेमारी की है lकरीब 5 घंटे से जीएसटी विभाग के 30 लोगों की टीम पड़ताल कर रही है lठंडी सड़क स्थित केएम शोरूम में दोपहर करीब 12:30 बजे जीएसटी विभाग की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां पहुंची अचानक बड़ी संख्या में अधिकारियों के शोरूम पर पहुंचने पर वहां मौजूद स्टाफ में हड़कंप मच गया है l

इटावा रीजन के SIB इंचार्ज एके बनर्जी, चरण सिंह के नेतृत्व में इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, लखनऊ की टीम छापेमारी कर रही है l

जीएसटी टीम ने कंप्यूटर सिस्टम व दर्जनों बिल बाउचर को कब्जे में ले लिया है lजीएसटी टीम के अधिकारी गोडाउन को खुलवाकर उसमें बंद माल को भी चेक कर रहे हैं केएम इंडिया शोरूम के मालिक के पुत्र गौरव अरोड़ा से जीएसटी टीम के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं l

करीब 5 घंटे से अधिक समय से लगातार जारी है जीएसटी विभाग की टीम पड़ताल में जुटी है l बड़ी वित्तीय अनियमितताएं मिलने की संभावना जताई जा रही है l

*पीड़ित ने दबंगों की दबंगई के चलते ,दरवाजे पर लगाया 'यह मकान बिकाऊ है'' का पोस्टर*


अमृतपुर /फर्रुखाबाद l क्षेत्र के गांव वलीपट्टी रानीगांव में दबंगई के चलते विद्याराम शर्मा अपनी पत्नी सुमन व बच्चों सहित घर छोड़ने को मजबूर हो गया है यही नहीं उसने दबंगो की दबंगई के चलते अपने दरवाजे पर ' यह मकान विकाऊ है का पोस्टर तक लगा दिया है।

पीड़ित और उसकी पत्नी ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने दी तहरीर में कहा है कि वह बलीपट्टी रानी गांव का मूल रूप से रहने वाला हैं l उसी गांव के दबंग लज्जाराम व खुशीराम उसे गांव से निकाल कर उसकी जगह पर कब्जा करना चाहते हैं। ग्राम प्रधान द्वारा दबंगों का खुल कर सहयोग किया जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से की है।

पीड़ित विद्याराम शर्मा ने बताया है कि ग्राम प्रधान पति ब्रह्मदत्त शुक्ल द्वारा झूठी शिकायत लिखकर खुशीराम व लज्जाराम पुत्रगण प्यारेलाल द्वारा चुनावी रंजिश के चलते करवाई गई है। जिस पर कंडा लगा है उस जगह को बाबा मिश्रीलाल को लगभग 90 वर्ष पूर्व गांव के जमीदार रामस्वरूप अग्निहोत्री ने दी थी । जोकि मुहाल गुलजारीलाल की जगह थी। जिस पर बाबा व पिता तथा स्वयं लगातार गोवर,कंडा व जानवर बांधने के लिए प्रयोग करते चले आ रहे हैं।

प्रधानी के चुनाव में भ्रम का शिकार होने के कारण मन में वोट न देने की बात सोचकर प्रधान पति ब्रह्मदत्त शुक्ल चुनावी रंजिशन की शिकायत लिखकर अपने हितेषी से दिलवा रहे हैं। उसने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

पीड़ित ने जिलाधिकारी से भी न्याय की गुहार लगाई है।दबंग लोगो द्वारा उसके कंडो को भी फेका गया है।उसकी पत्नी व बच्चों ने बताया है कि दबंगई के चलते ग्राम समाज की ज़मीन के पीछे खुशीराम व लज़्ज़ाराम लड़ाई झगड़ा कर रहे है। प्रधान पति ब्रह्मदत्त दत्त शुक्ला द्वारा उनका सहयोग किया जा रहा है। पत्नी सुमन ने बताया है कि उसके पति को जान से मारने की धमकी दी जा रहीं है।

जिस कारण उसका पति 4 दिन से घर नहीं आया है। पीड़ित सुमन ने बताया है कि वह दबंग लोगों की दबंगई के चलते मकान बेच रहे है। इसलिए मकान विकाऊ का पोस्टर भी लगाया है।

*नायब तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ की पुराने स्कूल की जांच*

फर्रुखाबाद । विकासखंड मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम मुड़गांव में गुरुवार को नायब तहसीलदार अपनी राजस्व टीम के साथ पुराने स्कूल की जांच करने के लिए पहुंचे तो वहां पर उन्होंने बताया कि वर्तमान प्रधान की तरफ से एक शिकायती पत्र दिया गया है l उसी शिकायती पत्र के संबंध में स्कूल की जांच करने आई हूं l

जांच के दौरान उन्होंने पाया कि पूर्व में प्राइमरी पाठशाला है वह वर्तमान गाटा संख्या 315 में बना हुआ है और यह मंदिर जो सार्वजनिक है वर्तमान में जो पुरानी पाठशाला है उसमें किसी का कोई कब्जा नहीं है उसमें कबाड़ इत्यादि भरा हुआ है l उन्होंने कहा कि वहां पर ट्रैक्टर खड़ा होता है जोकि अस्थाई रूप से कब्जा कह सकते हैं न की स्थाई रूप में हैं l उन्होंने कहा कि जब अपना बिवरण वगैरह पूरा देख लेंगे इसके बाद रिपोर्ट बनाकर ही उचित कार्रवाई की जाएगी l

उन्होंने कहा कि कब्जा जिस पाठशाला में है उस पाठशाला में कबाड़ा भरा है और किसी का कोई कब्जा नहीं है कुछ सामान भी नहीं रखा है ना कोई ताला पड़ा है l इसलिए उस पर किसी का कोई कब्जा नहीं है l