नगरपालिका आम निर्वाचन 2023 शांतिपूर्ण हुआ संपन्न
नवादा:- नगरपालिका आम निर्वाचन 2023 के तहत् नवादा जिले में नगर परिषद नवादा एवं हिसुआ के पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद का आम/उप निर्वाचन ईवीएम के माध्यम से 57 बूथों पर मतदान की प्रक्रिया स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्षी ढ़ंग से सम्पन्न हुई।
07ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 तक नगर परिषद नवादा, वार्ड संख्या-42 एवं नगर परिषद हिसुआ में मतदान का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इसके लिए कुल 3 पदों पर निर्वाचन की प्रक्रिया ईवीएम के माध्यम से सम्पन्न हुई। सर्वाधिक मतदान केन्द्र जिला परिषद के सदस्य निर्वाचन हेतु नारदीगंज में था। जिला प्रशासन के द्वारा सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के लिए 04 स्तरीय दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ काफी संख्या में सषस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। विभिन्न मतदानb केन्द्रों पर सुपर जोनल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, सेक्टर-सह-कलस्टर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी।
इसके अलावे थाना स्तर पर क्यूआरटी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी थी।
श्री दीपक कुमार मिश्रा प्रभारी जिला पदाधिकारी एवं श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा नवादा ने कई मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किये एवं उपस्थित दंडाधिकारियों और मतदान कर्मियों को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्षी ढ़ंग से मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर और श्री उपेन्द्र प्रसाद एसडीपीओ नवादा ने कई मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए उपस्थित अधिकारियों को दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश।
जिला नियंत्रण कक्ष नवादा लगातार मतदान प्रक्रिया के समय सक्रिय रहा ।श्री राजीव रंजन उप निर्वाचन अधिकारी श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ और इंस्पेक्टर जी यादव लगातार सभी मतदान केंद्रों पर फीडबैक प्राप्त करते रहे। और निष्पक्ष मतदान के लिए लगातार निर्देश दिया गया
सभी मतदान केन्द्रों पर लोकतंत्र के उत्सवी माहौल में मतदान हुआ। किसी भी मतदान केन्द्र से कोई अप्रिय सूचना प्राप्त नहीं हुई।
मतदान समाप्ति के उपरांत ईवीएम मशीन को सील कर मतगणना स्थल केएलएस काॅलेज नवादा में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ जमा की जा रही है। सभी मतदान केन्द्रों पर पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या अधिक पायी गयी। सुबह 07ः00 बजे से ही कई मतदान केन्द्रों तक महिलाओं की लंबी-लंबी कतार शांतिपूर्ण ढ़ंग से लग गयी थी। आज मतदान की समाप्ति के उपरांत मतदान का प्रतिशत नवादा सदर के कुल 64.23 जिसमे पुरूष 62.31 महिला 66.33 रहा और हिसुआ के लिए कुल ....... पुरूष .... महिला.......... रहा ।
मतगणना की तिथि 11 जून 2023 को 08ः00 बजे प्रातः से केएलएस काॅलेज, नवाद में विभिन्न पदों की अलग-अलग मतगणना कक्ष में की जायेगी। मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 05 स्तरीय दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। डीपीआरओ नवादा।
Jun 10 2023, 16:50