24 घंटे के अंदर 25 फरार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 05 जून 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा रंगदारी में 01, हत्या के प्रयास में 01, शराब कांड में 05 एवं अन्य गिरफ्तारी 18 कुल 25 गिरफ्तारियां हुई हैं। शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 02 लीटर एवं अंग्रेजी शराब 14.625 लीटर किया गया है। वारंट का निष्पादन 16, वाहन जाॅच के क्रम में कुल 660 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 10 हजार 500 रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रैक्टर 03 एवं हाईवा 01 किया गया।
महत्वपूर्ण गिरफ्तारीः-
रंगदारी शीर्ष में गिरफ्तारी:- वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-273/23, दिनांक-05.06.23, धारा-384/386/387/34 भा0द0वि0 के अभियुक्त अभिषेक कुमार उर्फ दिपु यादव, पिता-किषोरी प्रसाद यादव, सा0-पण्डाविगहा, थाना-टेहटा ओ0पी0, जिला-जहानाबाद, को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
बरामदगीः-
01. हिसुआ थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर विष्वषांति बस स्टैण्ड हिसुआ से दिपक कुमार, पिता-राजकुमार यादव, सा0-बुधौली, थाना-पकरीबराबाॅ, जिला-नवादा को 10.5 ली0 अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में हिसुआ थाना कांड संख्या-283/23, दिनांक-05.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
02. अकबरपुर थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर केन्दुआ मोड़ के पास से रविन्द्र कुमार उर्फ वम यादव, पिता-ब्रहमदेव प्रसाद, सा0-अन्धरवारी, थाना-रजौली, जिला-नवादा को 4.125 ली0 अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में अकबरपुर थाना कांड संख्या-274/23, दिनांक-05.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
03. मुफसिल थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर बरमा से 02 ली0 महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध में मुफसिल थाना कांड संख्या-155/23, दिनांक-05.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
04. परनाडाबर थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैक्टर जप्त किया गया। इस संबंध मे परनाडाबर थाना कांड संख्या-145/23, दिनांक-05.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
05. नरहट थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध मे नरहट थाना कांड संख्या-251/23, दिनांक-05.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
06. वारिसलीगंज थाना द्वारा प्रमोद कुमार, पिता-नरेष यादव, सा0-बलिया, थाना-गोविन्दपुर, जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ एक हाईवा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-274/23, दिनांक-05.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
07. पकरीबराबाॅ थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध मे पकरीबराबाॅ थाना कांड संख्या-241/23, दिनांक-05.06.23, धारा-279/379/411/429/304/332/333/353 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
08. पकरीबराबाॅ(धमौल) थाना कांड संख्या-202/23, दिनांक-12.05.23, धारा-392 भा0द0वि0 में लूट किये गये स्थान बड़रिया मोड़ से पलसा गाॅव जाने वाले रास्ता में कच्ची सड़क आहर के पास से ही यह मोटसाईकिल लावारिस हालत में वरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है। फरार अपराधियों पर शामत आ गई है ,प्रतिदिन 25 से 30 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल की हवा खाना पढ़ रहा है.
Jun 08 2023, 16:05