/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *शराब पीकर गाली गलौज करने वाले तथाकथित कर्मचारी के खिलाफ महिलाओं ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन* Farrukhabad1
*शराब पीकर गाली गलौज करने वाले तथाकथित कर्मचारी के खिलाफ महिलाओं ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन*


फर्रुखाबाद l बुधवार को दर्जनों महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर तथाकथित तहसील कर्मचारी के खिलाफ शराब पीकर गाली गलौज करने के संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव को शिकायती पत्र दिया है।

जिसमें पीड़ित महिलाओं ने नगर मजिस्ट्रेट को बताया कि तथाकथित तहसील का शराबी कर्मचारी एवं उसके दबंग साथियों द्वारा आये दिन गांव के सम्भ्रान्त लोगों को नशे में गालीगलौज कर अवैध बसूली करने एवं महिलाओं एवं छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का विरोध करने पर जान माल एवं झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देता है l

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम सभा झसीनगला, नई कॉलोनी की रहने बाली दर्जनों महिलाओं ने नगर मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में कहा है कि कॉलोनी में एक युवक राकेश तिवारी पुत्र सतीप्रसाद एवं उसके परिवारीजन तथा सहयोगियों द्वारा आये दिन खुले में शराब पीते है और रास्ते से जाने बाली महिलाओं एवं छात्राओं के साथ अश्लील शब्दों का प्रयोग कर विरोध करने पर अश्लील हरकतें भी करते है।

आकाश, विकास पुत्र राकेश तिवारी एवं उसके सहयोगी अशोक मिश्रा, राजेश तिवारी द्वारा शराब पीकर रास्ते से जा रही छात्राओ एवं युवतियों से छेड़छाड़ का विरोध किया तो आकास व विकास एवं उसके परिवारीजन आरती, गुड़िया, मनोरमा आदि सहयोगी हाथों में लाठी डंडे लेकर मारपीट पर आमदा हो गये और गन्दी गन्दी गालियां देकर कहता है कि तहसील में कर्मचारी हूं , मेरा पुलिस कुछ नही करेगी, तुम सबको फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल भिजवा दूंगा।

इसी रंजिश को लेकर दबंग आकाश व विकास रोजाना कॉलोनी में शराब पीकर अपने साहयोगियों के साथ गालीगलौज ,महिलाओं युवतियों एवं छात्राओं सेअश्लील इशारे कर रहे है जिससे कॉलोनी के सभी लोग काफी परेशान है। महिलाओं का रहना दूभर है।

दबंगों के हौसले बुलंद है और वह कानून को मानने को तैयार नहीं है इस संबंध में कई बार चौकी रायपुर पर दी गयी लेकिन अभियुक्तों के प्रभाव के कारण कोई कार्यवाही नहीं हुयी। यदि दबंगों को रोका न गया तो किसी भी वक्त कोई घटना होने की सम्भावना बनी हुयी है। दबंग बच्चों का अपहरण कर कई बारदाते कर चुके है, जिससे कॉलोनी के बच्चों को भी खतरा बना हुआ है। ऐसी स्थिति में पीड़ित ने थानाध्यक्ष मऊदरवाजा को मुकदमा दर्ज कर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है l

*कबीना मंत्री के जन्मोत्सव पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उठाई आरक्षण की बात*


फर्रुखाबाद l निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर निषाद पार्टी सुप्रीमो एवं कैबिनेट मंत्री प्रदेश सरकार डॉ संजय कुमार निषाद के जन्मोत्सव और कसरबल आंदोलन स्मृति दिवस के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए l

इस दौरान कसरबल आंदोलन की आठवीं बरसी पर स्मृति दिवस के उपलक्ष में कलेक्ट्रेट पर शांतिपूर्ण पदयात्रा निकाल कर प्रधानमंत्री गृहमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति को सौंपा है l जिसमें कहा है पूरे प्रदेश में कश्यप निषाद समाज की 17 उप जातियों को आरक्षण दिए जाने मांग की है l

निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार कश्यप ने कहा कि मछुआ समाज की एकता और अखंडता का प्रतीक है कलवल आंदोलन पूर्व सरकार की विफलता और मछुआ विरोधी होने का ठीक है प्रतीक है उन्होंने कहा कि आंदोलन निषाद समाज और उन्हें प्रेरित करता है कि अपने हक और अधिकारों के लिए किसी भी परिस्थिति में झुकना नहीं क्योंकि झुकने से हम कायर और लड़ने में से हम शहीद हो जाते हैं उन्होंने कहा कि मछुआ समान समाज पर आरक्षण की आवाज उठाने को लेकर पूर्ववर्ती सरकार ने लाठीचार्ज और फायरिंग की थी जिससे उनका मछुआ समाज विरोधी है उन्होंने कहा कि विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है lउनको विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है, चाहे फिर वो प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मत्स्य पालक कल्याण कोष, निषादराज बोट योजना, मछुआ दुर्घटना बीमा योजना समेत अन्य योजनाएं प्रदेश संचालित जिससे प्रदेश के मछुआ समाज मे सर्वागीण विकास संभव है।

जिला कमेटी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष का केक काटकर किया गया। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के जिलाध्यक्ष

अनिल कश्यप ने पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० संजय निषाद कैबिनेट मंत्री के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में कश्यप निषाद समाज की 17 उपजातियों के आरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं ग्रहमंत्री तक आरक्षण की मांग पहुंचाने की मांग की है l

आरक्षण को लेकर जिलाध्यक्ष अनिल कुमार कश्यप सचेन्द्र कश्यप ज्ञानेन्द्र कश्यप सुरेश बाथम, अजीत बाथम, संजीब बाथम, संदीप कश्यप, रामवीर कश्यप, मुनेश कश्यप, रामनिवास बाथम, दिलीप कश्यप, अनुज कश्यप, डॉ० अतुल कश्यप, सोहन लाल कश्यप, राजवीर कश्यप, सर्वेश - कश्यप, कुलदीप, एडवोकेट, कृष्ण कुमार, एडवोकेट, गौतम कश्यप, सतीश कश्यप, जंगाली लाल बाथम, डॉ० बृजेश कश्यप, अभिषेक बाथम, राकेश बाथम, राकेश बाथम, एडवोकेट प्रवीन, एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

*दबंगों की धमकी से भयभीत किसान गांव छोड़ने को मजबूर*


फर्रुखाबाद ।क्षेत्र के गांव वलीपट्टी रानीगांव का एक किसान परिवार दबंगों से परेशान होकर घर ही नहीं बल्कि अपनी पैतृक भूमि तक को छोड़ने पर मजबूर हो गया है । पीड़ित किसान विद्याराम शर्मा ने बताया है कि वह बलीपट्टी रानी गांव का मूल निवासी है। उसी के गांव के दबंग लोग लज्जाराम व खुशीराम उसे गांव से निकालकर उसकी जगह पर कब्जा करने के लिए ग्राम प्रधान दबंगों का खुलकर सहयोग कर रहे हैं ।

पीड़ित ने कहा है कि जान से मारने की धमकी देते हैं। जिसकी लिखित शिकायत वह जिलाधिकारी को दे चुका है । पीड़ित ने बताया है कि ग्राम प्रधान पति ब्रह्मदत्त शुक्ल द्वारा झूठी शिकायत लिखकर खुशीराम व लज्जाराम पुत्रगण प्यारेलाल द्वारा चुनावी रंजिशन के चलते करवाई की गई है। जिस पर पीड़ित का कंडा लगा है उस जगह को उस के बाबा मिश्रीलाल को लगभग 90 वर्ष पूर्व गांव के ही जमीदार रामस्वरूप अग्निहोत्री ने दी थी । जोकि मुहाल गुलजारीलाल की जगह थी। जिस पर बाबा व पिता और स्वयं लगातार गोवर,कंडा व जानवर बांधने के लिए प्रयोग करते चले आ रहे हैं।

प्रधानी के चुनाव में भ्रम का शिकार होने के कारण मन में वोट न देने की बात सोचकर प्रधान पति ब्रह्मदत्त शुक्ल चुनावी रंजिश में शिकायत लिखकर अपने हितेषी से दिलवा रहे हैं। ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित 2 दिन से घर पर नहीं आया है। इधर-उधर भटकने को मजबूर है। उसने जिलाधिकारी से भी न्याय की गुहार लगाई है।जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में उसने कहा है चुनावी रंजिश के चलते उसके विरुद्ध झूठी शिकायत करवाई गई है। उसने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए मांग की है कि की गई शिकायत की जांच उच्च अधिकारियों की निगरानी में कराकर उचित कार्रवाई की जाए।

*ग्राम चंगामई की भूमि पर वन विभाग का अवैध कब्जा*


फर्रुखाबाद l दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा है कि थाना कायमगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत चंगामई में वन विभाग ने भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है l

ग्राम पंचायत चंगामई के स्थानीय लोगों द्वारा जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया है जिसमें स्थानीय लोगों का कहना है कि हमारी ग्राम पंचायत चंगा मई में जो भूमि धरी जमीने हैं उस पर वन विभाग द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है l

ग्रामीणों का कहना है कि जमीनो की चौहद्दी खुलवा दी जाए और बची हुई सरकारी जमीन पर वन विभाग अपना कब्जा करें और जिन लोगों के नाम जमीन है उस पर दबंग्ग लोगों से अवैध कब्जा मुक्त कराया जा चुका है l अवैध कब्जे दारो से हमारी समस्त ग्राम पंचायत चंगा माई की जमीन मुक्त कराने का आदेश पारित करने की मांग की है l

*गर्भवती महिला की काउंसलिंग कर प्रसव पश्चात परिवार नियोजन के साधनों को दें बढ़ावा सीएमओ*


फर्रुखाबाद lमातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग समय समय पर निजी सेवा प्रदाताओं को परिवार नियोजन के साधनों के प्रति जागरूक करता रहता है इसी को लेकर विभाग ने पीएसआई इंडिया के सहयोग से मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में प्रसव पश्चात दिए जाने वाले परिवार नियोजन के साधनों के बारे में निजी चिकित्सकों को दक्ष किया ।

साथ ही उन साधनों को एचएमआईएस पोर्टल पर किस तरह से अपलोड किया जायेगा यह जानकारी दी गई l पोर्टल पर परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी होने से सरकार को स्वास्थ्य सम्बन्धी नीति निर्धारण में सहायता मिलेगी l

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से परिवार नियोजन के साधनों को बढ़ावा दे रही है l जिससे असमय होने वाली जच्चा बच्चा की मौत को रोका जा सके इसके लिए हमें प्रसव पूर्व ही गर्भवती महिला की काउंसलिंग करनी होगी और परिवार नियोजन के साधनों को बढ़ावा देना होगा l साथ ही कहा कि निजी चिकित्सालय अलग से काउंसलिंग कॉर्नर बनाएं जहां पर आने वाले योग्य दंपति की अलग से काउंसलिंग की जाए l

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने बताया कि एक महिला के गर्भवती होने पर और सुरक्षित प्रसव होने तक वह अपने जीवन को दांव पर लगाती है l महिला और बच्चा दोनों सुरक्षित रहें और दो बच्चों के बीच में कम से कम तीन वर्ष का अंतर हो इसके लिए उस महिला को प्रसव पश्चात या गर्भपात के बाद परिवार नियोजन के साधनों को अपनाकर खुद को और अपने बच्चे को सुरक्षित करना होगा l

पीएसआई इंडिया से मैनेजर अमित वाजपेई ने कहा कि निजी चिकित्सालय अपने यहां दी जाने वाली परिवार नियोजन की सेवाओं को हेल्थ मैनेजमेंट इन्फोर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) पर संकलित करें जिससे हमें यह जानकारी हो सकेगी की जनपद में सरकारी और निजी चिकित्सालय मिलाकर परिवार नियोजन के साधनों पर कहां पर हैं और अभी हमें और क्या करना होगा की हम और अच्छा कर सकें l

माया हॉस्पिटल से डॉ पूनम शर्मा ने कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि आमजन को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं दें और दी जाने वाली सेवाओं को सरकार द्वारा दिए गए पोर्टल पर अंकन करें l

इस दौरान डीपीएम कंचन बाला, डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह एफपीएलएमआईएस विनोद कुमार , एचएमआइएस डाटा आपरेटर हिमांशु, डॉ शोभा सक्सेना, डॉ सुषमा सिंह सहित निजी सेवा प्रदाता मौजूद रहे l

*पीड़िता ने अवैध कब्जेदारो से मकान दिलाए जाने की लगाई गुहार*


फर्रुखाबाद l पति की हत्या के बाद गांव के दबंगों ने मकान पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है पीड़ित बिट्टा देवी पत्नी स्व0 नेत्रपाल निवासी ग्राम बरतल थाना नबावगंज ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट हो को ज्ञापन सौंपा है।

जिसमें कहा है कि पति की हत्या 30 वर्ष पूर्व किशनलाल पुत्र रामप्रसाद ने की थी और चाचा भजन्नी को पति की हत्या में झूठा फसवाकर जेल भिजवा दिया था। चाचा भजन्नी को न्यायालय द्वारा निर्दोष वरी कर दिया गया । दो बच्चे एवं राड अनपढ गरीब महिला है l गांव के किशनपाल, त्रषीपाल पुत्र किशनपाल ने मकान पर अवैध कब्जा कर रखा है।जब अपने मकान पर रहने गयी तव किशनपाल ने धक्के देकर भगा दिया l इस कारण दर दर भटकने को मजबूर है और किराये के मकान लेकर कादरी गेट में रह रही है।

किशनपाल एवं त्रषीपाल ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि भविष्य में गांव की तरफ मुड़कर देखा तो जैसे तेरे पति की हत्या की थी वैसे तेरी भी हत्या कर देगें । पीड़िता का मकान बरतल मे है जो काफी कीमती होने के कारण किशनपाल एवं त्रषीपाल की नियत खराब है और कब्जा किये हुये है l मकान देना नही चाहते है पीड़िता जब जब अपने मकान में रहने गयी और किशपाल व त्रषीपाल से मकान खाली करने को कहा तो वह टरकाते रहे ।

त्रषीपाल पुलिस का दलाल है। इस कारण कोई सुनवाई नहीं हो रही है l पीड़ित पुनः अपने मकान पर रहने गयी तभी किशनपाल एवं त्रषीपाल ने मारापीटा, गालियां दी व जान से मारने की धमकी दी । पीड़िता को गांव के कई लोगो ने बचाया किशनपाल एवं त्रषीपाल मकान की दीवार तोडकर उसमें मिटटी का भराव पीड़ित के बिना पूछे डलवा रहे हैं मना करने पर भी नहीं मान रहे है l झगडा करने पर अमादा है। पीड़ित इससे पूर्व कई बार उच्चाधिकारियो को घटना के सम्बन्ध में शिकायती पत्र दे चुकी है लेकिन अभी तक किसी भी प्रार्थना पत्र पर कोई सुनवाई व कार्यवाही नहीं हुई ।

थाना नवाबगंज पर रिपोर्ट दर्ज कराकर पीड़िता ने मकान दिलाने के साथ ही आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है l

**शाखा प्रबंधक ने किया पौधरोपण*


फर्रुखाबाद l विश्व पर्यावरण दिवस पर स्टेट बैंक अमृतपुर शाखा के मैनेजर राजीव कुमार ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया l इस मौके पर निशांत शर्मा विमल अग्निहोत्री अमित मिश्रा सुखेंद्र यादव अर्पित सिंह सहित बैंक के ग्राहक मौजूद रहे l

*विश्व पर्यावरण दिवस पर दिलाई गई शपथ, किया पौधरोपण*


फर्रुखाबाद l अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में समस्त अधिकारी,कर्मचारीगण को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गयी व वृक्षारोपण किया गया।

डॉ देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव, नियुक्ति एवं कार्मिक, कृषि विभाग उत्तर प्रदेश शासन व जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर किसान कृषि केंद्र जाजपुर बंजारा ब्लॉक मोहम्मबाद एवं कलेक्ट्रेट परिसर फतेहगढ़ में वृक्षारोपण किया गया।

*तेज आंधी और बरसात में ढह गया प्रेस वार्ता का टेंट, कबीना मंत्री नहीं दे सके जवाब*


फर्रुखाबाद l कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय की प्रेस वार्ता पर इंद्रदेव ने की नजर और आंधी से प्रेस वार्ता के लिए लगा टेंट तहस नहस हो गया l गेस्ट हाउस के अंदर लोकसभा प्रभारी सुरेश कश्यप व कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल का किया गुण गान

कैबिनेट मंत्री ने कहा की पहले जब सैनिकों के सिर काट दिए जाते थे तो प्रधान मंत्री प्रेम पत्र लिखते थे,लेकिन आज के समय अगर पाक कोई नापाक हिमाकत करता है तो उसको घर में घुसकर जवाब दिया जाता है l

धारा 370, 35a से लेकर राम मंदिर निर्माण हो या देश की जीडीपी ग्रोथ हो सब बेहतरी की और बढ़ रहा है lकैबिनेट मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद कानून व्यवस्था में एक नया कीर्तिमान बना है lसांसद ने भी जिले में 2 फ्लाईओवर 80 % बन जाने की बात कही है lसांसद ने कहा कि जिले में कई विकास योजनाएं युद्ध स्तर पर चल रही हैं l पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में लोकसभा प्रभारी डॉ सुरेश कश्यप व कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने पत्रकारों के सवालों से मुंह फेरा

पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल पर एक घंटे तक जनप्रतिनिधि गुण गान करते रहे।

लोकसभा प्रभारी, कैबिनेट मंत्री, सांसद, कायमगंज विधायक, भोजपुर विधायक ने अपने-अपने क्षेत्रों की विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी lप्रेस वार्ता के लिए बुलाए गए पत्रकारों के सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हम सिर्फ अपनी बात को रखने के लिए आए हैं

जिससे भड़के कई वरिष्ठ पत्रकारों ने कैबिनेट मंत्री को जमकर खरी खोटी सुना दी l सांसद मुकेश राजपूत से लेकर जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आक्रोशित पत्रकारों को समझाने का प्रयास करते रहे l

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने सेवा विस्तार कर रिक्त पदों पर समायोजित किए जाने के मांग


फर्रुखाबादl जिले में कोविड कर्मियों की तैनाती विभिन्न पदों पर की गई थी l जिले में लगभग 130 कर्मी तैनात है जो अपनी सेवाएं जिला चिकित्सालय व सी०एस०सी० पी. एस. पी. पर लगातार दे रहे है। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मांगों का ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव को सौंपा जिसमें कहा है कि जो चयन प्रक्रिया से चयनित है।

जिन्होने अपनी जान जोखिम में डाल कर बिना अपने जीवन की परवाह किये बिना रात दिन भूख प्यासे रहकर पूर्ण मनोयोग से मरीजों की सैम्पलिंग / जाँच / उपचार में अपनी सत प्रतिशत सहभागिता दी। जिसमें कई कर्मचारी कोविड महामारी से सवंमित हुये,परिवार के अन्य सदस्यों में भी संक्रमण का प्रकोप रहा है।

वैश्विक महामारी के दौरान कार्यरत आउटसोर्सिंग कोविड कर्मचारियों को समय-समय पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी -31 मई 2023 में अन्तिम बार 30 जून 2023 तक सेवा विस्तार की सूचना से सभी कर्मचारियों का मनोवल टूट रहा है, अल्प वेतन भोगी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के परिवार किसी तरह गुजारा कर रहे थे, जो इस सूचना के साथ अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं।

परिवार में आने वाले संकटों को दृष्टिगत रखकर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की माह जून-2023 के बाद भी सेवा विस्तार पर एन०एच०एम० योजना में समायोजित कर कार्य लिया जाये जिससे हमारा परिवार अपनी जीविका चला सके। इस मौके पर शालिनी नीलम सुषमा रोहित कुमार मौजूद रहे l