/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *पीड़िता ने अवैध कब्जेदारो से मकान दिलाए जाने की लगाई गुहार* Farrukhabad1
*पीड़िता ने अवैध कब्जेदारो से मकान दिलाए जाने की लगाई गुहार*


फर्रुखाबाद l पति की हत्या के बाद गांव के दबंगों ने मकान पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है पीड़ित बिट्टा देवी पत्नी स्व0 नेत्रपाल निवासी ग्राम बरतल थाना नबावगंज ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट हो को ज्ञापन सौंपा है।

जिसमें कहा है कि पति की हत्या 30 वर्ष पूर्व किशनलाल पुत्र रामप्रसाद ने की थी और चाचा भजन्नी को पति की हत्या में झूठा फसवाकर जेल भिजवा दिया था। चाचा भजन्नी को न्यायालय द्वारा निर्दोष वरी कर दिया गया । दो बच्चे एवं राड अनपढ गरीब महिला है l गांव के किशनपाल, त्रषीपाल पुत्र किशनपाल ने मकान पर अवैध कब्जा कर रखा है।जब अपने मकान पर रहने गयी तव किशनपाल ने धक्के देकर भगा दिया l इस कारण दर दर भटकने को मजबूर है और किराये के मकान लेकर कादरी गेट में रह रही है।

किशनपाल एवं त्रषीपाल ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि भविष्य में गांव की तरफ मुड़कर देखा तो जैसे तेरे पति की हत्या की थी वैसे तेरी भी हत्या कर देगें । पीड़िता का मकान बरतल मे है जो काफी कीमती होने के कारण किशनपाल एवं त्रषीपाल की नियत खराब है और कब्जा किये हुये है l मकान देना नही चाहते है पीड़िता जब जब अपने मकान में रहने गयी और किशपाल व त्रषीपाल से मकान खाली करने को कहा तो वह टरकाते रहे ।

त्रषीपाल पुलिस का दलाल है। इस कारण कोई सुनवाई नहीं हो रही है l पीड़ित पुनः अपने मकान पर रहने गयी तभी किशनपाल एवं त्रषीपाल ने मारापीटा, गालियां दी व जान से मारने की धमकी दी । पीड़िता को गांव के कई लोगो ने बचाया किशनपाल एवं त्रषीपाल मकान की दीवार तोडकर उसमें मिटटी का भराव पीड़ित के बिना पूछे डलवा रहे हैं मना करने पर भी नहीं मान रहे है l झगडा करने पर अमादा है। पीड़ित इससे पूर्व कई बार उच्चाधिकारियो को घटना के सम्बन्ध में शिकायती पत्र दे चुकी है लेकिन अभी तक किसी भी प्रार्थना पत्र पर कोई सुनवाई व कार्यवाही नहीं हुई ।

थाना नवाबगंज पर रिपोर्ट दर्ज कराकर पीड़िता ने मकान दिलाने के साथ ही आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है l

**शाखा प्रबंधक ने किया पौधरोपण*


फर्रुखाबाद l विश्व पर्यावरण दिवस पर स्टेट बैंक अमृतपुर शाखा के मैनेजर राजीव कुमार ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया l इस मौके पर निशांत शर्मा विमल अग्निहोत्री अमित मिश्रा सुखेंद्र यादव अर्पित सिंह सहित बैंक के ग्राहक मौजूद रहे l

*विश्व पर्यावरण दिवस पर दिलाई गई शपथ, किया पौधरोपण*


फर्रुखाबाद l अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में समस्त अधिकारी,कर्मचारीगण को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गयी व वृक्षारोपण किया गया।

डॉ देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव, नियुक्ति एवं कार्मिक, कृषि विभाग उत्तर प्रदेश शासन व जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर किसान कृषि केंद्र जाजपुर बंजारा ब्लॉक मोहम्मबाद एवं कलेक्ट्रेट परिसर फतेहगढ़ में वृक्षारोपण किया गया।

*तेज आंधी और बरसात में ढह गया प्रेस वार्ता का टेंट, कबीना मंत्री नहीं दे सके जवाब*


फर्रुखाबाद l कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय की प्रेस वार्ता पर इंद्रदेव ने की नजर और आंधी से प्रेस वार्ता के लिए लगा टेंट तहस नहस हो गया l गेस्ट हाउस के अंदर लोकसभा प्रभारी सुरेश कश्यप व कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल का किया गुण गान

कैबिनेट मंत्री ने कहा की पहले जब सैनिकों के सिर काट दिए जाते थे तो प्रधान मंत्री प्रेम पत्र लिखते थे,लेकिन आज के समय अगर पाक कोई नापाक हिमाकत करता है तो उसको घर में घुसकर जवाब दिया जाता है l

धारा 370, 35a से लेकर राम मंदिर निर्माण हो या देश की जीडीपी ग्रोथ हो सब बेहतरी की और बढ़ रहा है lकैबिनेट मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद कानून व्यवस्था में एक नया कीर्तिमान बना है lसांसद ने भी जिले में 2 फ्लाईओवर 80 % बन जाने की बात कही है lसांसद ने कहा कि जिले में कई विकास योजनाएं युद्ध स्तर पर चल रही हैं l पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में लोकसभा प्रभारी डॉ सुरेश कश्यप व कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने पत्रकारों के सवालों से मुंह फेरा

पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल पर एक घंटे तक जनप्रतिनिधि गुण गान करते रहे।

लोकसभा प्रभारी, कैबिनेट मंत्री, सांसद, कायमगंज विधायक, भोजपुर विधायक ने अपने-अपने क्षेत्रों की विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी lप्रेस वार्ता के लिए बुलाए गए पत्रकारों के सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हम सिर्फ अपनी बात को रखने के लिए आए हैं

जिससे भड़के कई वरिष्ठ पत्रकारों ने कैबिनेट मंत्री को जमकर खरी खोटी सुना दी l सांसद मुकेश राजपूत से लेकर जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आक्रोशित पत्रकारों को समझाने का प्रयास करते रहे l

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने सेवा विस्तार कर रिक्त पदों पर समायोजित किए जाने के मांग


फर्रुखाबादl जिले में कोविड कर्मियों की तैनाती विभिन्न पदों पर की गई थी l जिले में लगभग 130 कर्मी तैनात है जो अपनी सेवाएं जिला चिकित्सालय व सी०एस०सी० पी. एस. पी. पर लगातार दे रहे है। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मांगों का ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव को सौंपा जिसमें कहा है कि जो चयन प्रक्रिया से चयनित है।

जिन्होने अपनी जान जोखिम में डाल कर बिना अपने जीवन की परवाह किये बिना रात दिन भूख प्यासे रहकर पूर्ण मनोयोग से मरीजों की सैम्पलिंग / जाँच / उपचार में अपनी सत प्रतिशत सहभागिता दी। जिसमें कई कर्मचारी कोविड महामारी से सवंमित हुये,परिवार के अन्य सदस्यों में भी संक्रमण का प्रकोप रहा है।

वैश्विक महामारी के दौरान कार्यरत आउटसोर्सिंग कोविड कर्मचारियों को समय-समय पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी -31 मई 2023 में अन्तिम बार 30 जून 2023 तक सेवा विस्तार की सूचना से सभी कर्मचारियों का मनोवल टूट रहा है, अल्प वेतन भोगी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के परिवार किसी तरह गुजारा कर रहे थे, जो इस सूचना के साथ अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं।

परिवार में आने वाले संकटों को दृष्टिगत रखकर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की माह जून-2023 के बाद भी सेवा विस्तार पर एन०एच०एम० योजना में समायोजित कर कार्य लिया जाये जिससे हमारा परिवार अपनी जीविका चला सके। इस मौके पर शालिनी नीलम सुषमा रोहित कुमार मौजूद रहे l

*भाकियू ने अधिकारियों पर लगाया भू माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप*


फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिलाध्यक्ष राजेश उर्फ बबलू दीक्षित ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा है कि खनन भू माफियाओं पर अधिकारियों का संरक्षण है जिसके चलते गरीब किसानों का शोषण किया जा रहा है l

उन्होंने कहा कि गरीब किसानों साधारण जमानत में किसानों को गोचारा के नाम पर ₹15000 या 15 कुंटल भूसा लेते हैं ना देने पर किसानों को जेल भेज देते हैं यही नहीं गरीबों की जमीन अमीरों से कब्जा करवा रहे हैं lकायमगंज तहसील क्षेत्र में यह कार्य अधिकारी धड़ल्ले से कर रहे हैं l उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गैर कानूनी अस्पताल एवं पैथोलॉजी चलवा रहे हैं l

अस्पताल सील करने के नाम पर लाखों रुपए की धन उगाही धड़ल्ले से की जा रही है l जनपद में तमाम अस्पताल ऐसे है जिसमें कोई डॉक्टर नहीं बैठता है झूठे बोर्ड लगवाए लोगों की मौत से खिलवाड़ कर रहे हैं l किसान यूनियन ने कहा कि सीएमओ और एसीएमओ से शिकायत करने पर अश्लील गालियां देते हैं इसलिए अधिकारियों से निष्पक्ष जांच करा कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है l

*साजिश रचने वाली पहलवानों के खिलाफ को कार्रवाई*


फर्रुखबाद l भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव को ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा है कि दिल्ली जंतर मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवान बेबुनियाद आंदोलन कर रहे हैं ।

विरोधी पक्ष के लोग पहलवानों को सरकार बदनाम करने का मोहरा बनाए हुए हैं किसी भी महिला पहलवान के साथ एवं शोषण जैसी घटना नहीं घटी है ना ही कोई महिला आरोप लगाने वाली नाबालिक है । जिसकी पुष्टि महिला पहलवान के चाचा एव पुलिस जांच द्वारा दी गई है।

जिसके आधार पर महिला का वालिग होना पाया गया है पीड़ित लड़की ने f.i.r. को भी वापस ले लिया है l उन्होंने कहा कि सांसद बृजभूषण सिंह को दोषी पाया जाता है तो उनको कठोर सजा दी जाए पहलवानों द्वारा साजिश रची गई है तो सहयोग करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई हो l

पहलवान देश का सम्मान है और वह हमारे देश को गौरवान्वित करने वाले हैं विपक्षी के कहने पर गंदा खेल खेला जा रहा है उससे देश का अपमान हो रहा है l इस मौके पर राजेश कुमार दीक्षित बबलू अवधेश सिंह शीशपाल सिंह राजपूत सहित दर्जनों लोग मौजूद है l

*बाढ़ परियोजनाओं का निर्माण कार्य 15 जून तक पूरा करें: मंत्री स्वतंत्र देव सिंह*


फर्रुखाबाद । प्रदेश के जल शक्ति मंत्रालय सिचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियत्रंण, लघु सिचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ग्राम जंजाली नगला ब्लाक कमालगजं में निर्माणाधीन बाढ़ परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया । उन्होंने कहा कि विगत समय में बाढ़ कटान से जिन लोगों को हानि हुई है उनका पुन: सर्वे कराकर समुचित लाभ दिया जाय। मंत्री ने ग्रामीणों से पूंछने पर बताया कि बाढ़ परियोजना के निर्माण से ग्रामीण को बहुत बड़ी राहत हुई है। आसपास के ग्रामीणों को भी लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि गंगा में केवल स्नान करे, पानी के साथ खिलवाड़ ना करे ताकि कोई जनहानि ना हो।

गंगा को गन्दा ना करे और ना कोई गन्दगी डाले। मां गंगा को स्वच्छ बनाने का जो सरकार का संकल्प है उसको पूरा करने में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि 15 जून, 2023 तक सभी बाढ़ परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण कराने का लक्ष्य दिया गया है। बाढ़ परियोजनाओं का निर्माण होने से जनहानि में बहुत बड़ी कमी हुई है, नामात्र जनहानि हुई है। केन्द्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन योजना तहत हर घर नल पहुॅचाने का कार्य किया जा रहा है, ताकि सभी को अपने घरों में शुद्ध जल प्राप्त हो सके। सभी ध्यान रखे कि पानी को अनावश्यक नहीं बहाना है पानी को बचाना भी है।

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा ग्राम छीतापुर कपूरापुर ब्लाक कमालगजं में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पाइप पेयजल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया l मंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि ग्रामीणों को हर घर जल योजना के तहत नि:शुल्क टंकी का कनेक्शन दिया गया है। ताकि शुद्ध पानी मिल सके। पानी को बहाये ना पानी को बचाने का भी कार्य करे और वर्षा के पानी को भी जमा करने का कार्य करे। मंत्री ने संबंधित कार्यदायी संस्था को एक माह के अन्दर सड़क की मरम्मत का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। लघु सिचाई विभाग द्वारा 29 किसानों को नि:शुल्क बोरिंग का लाभ दिया गया है। इस मौके पर सांसद मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष भाजपा, विधायक भोजपुर, विधायक कायमगंज, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, संबंधित सभी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

*मौसम ने बिगाड़ी पाच एयरक्राफ्ट की चाल,उतरे हवाई पट्टी पर*


फर्रुखाबाद । मौसम का मिजाज बिगड़ने पर रविवार को दोपहर बाद एक साथ हवाई पट्टी पर पांच एयरक्राफ्ट विमान उतरनें से आस-पास के लोग हैरत में पड़ गये l आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा । बताते हैं कि कानपुर की गर्ग एविएशन कम्पनी पायलट प्रशिक्षण संस्थान है|

रविवार को पांच एयर क्राफ्ट पायलट प्रशिक्षण देनें के लिये उड़े थे लेकिन अचानक कानपुर में मौसम खराब हो गया| जिससे एयरक्राफ्ट पायलट पुन: कानपुर में नही उतर सके | मौसम को देखते हुए पांचों एयर क्राफ्ट पायलट व प्रशिक्षु के साथ मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर उतर गये| हवाई पट्टी पर उतरने के बाद तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी आ गयी | जिस कारण एयरक्राफ्ट दोबारा उड़ान नही भर सके | सोमवार को मौसम साफ होनें पर एयर क्राफ्ट पायलटों ने कानपुर के लिये उड़ान भर सके।

*ट्रैक्टर -ट्राली में सवारियां बैठाकर उड़ाई जा रही आदेशों की धज्जियां*


अमृतपुर/फर्रुखाबाद /राजेपुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा जमकर मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के आदेशों को बट्टा लगाया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार सख्त रवैया अपनाया जा रहा है । पुलिस महकमे में फेरबदल भी कर चुके है। उसके बावजूद भी पुलिस द्वारा एसपी के आदेशों को नजरअंदाज किया जा रहा है। ट्रैक्टर मालिकों के हौसले बुलंद है। ट्रैक्टर मालिकों द्वारा अपने वाहन पर लगातार सवारियों को बैठा कर ले जाया जा रहा है। पुलिस सामने खड़े होकर तमाशा देखती रहती है। ट्रैक्टर मालिकों पर कोई भी सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिस कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। ईससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस की लापरवाही के चलते ही लगातार ट्रैक्टर हादसे हो रहे हैं।

पुलिस द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है। जबकि ट्रैक्टरों से हादसे हो रहे हैं l पुलिस पर उसका कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। पुलिस द्वारा ट्रैक्टर मालिकों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रहीं है।