नवादा के हाजीपुर पंचायत के वार्ड नम्बर 1 में पेयजल के लिए मचा हाहाकार
नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखण्ड के हाजीपुर पंचायत अंर्तर्गत मिल्की वार्ड नम्बर एक में भीषण गर्मी में पेयजल को लेकर ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है।
पंचायत के सरपंच ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर पेयजल की गम्भीर समस्या से अवगत कराते हुए पानी की किल्लत दूर करने का अनुरोध किया है।
बता दे कि दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा कि नल जल योजना के तहत हर घर नल का जल पहुंचना तो दूर एक चापाकल भी बेहतर स्थिति में नही है।
उन्होंने कहा कि नल जल योजना पूरी तरह से फेल है।भीषण गर्मी में पानी के लिए ग्रामीणों एवं पशुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पंचायत के सरपंच के माध्यम से हजारों जनता ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन जिला पदाधिकारी को सौंपा है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
Jun 06 2023, 15:32