मील में आग लगने से लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख
नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखण्ड अंर्तर्गत बाघी बरडीहा गावँ स्थित दीपक मिल में रात्रि में अचानक लगी भीषण आग से लाखों रुपये की सामग्री जल कर राख हो गयी।
नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर इंडियन बैंक के सामने स्थित दिपक मिल में रात्रि के लगभग 02 बजे भीषण आग लग गई जिससे लाखों रुपये के सम्पत्ति जलकर राख हो गई ,आग लगने की सूचना सुबह 05 बजे पड़ोसी दुकानदार भोला साव ने दिया।
पीड़ित मील मालिक ने बताया कि पड़ोसी दुकानदार जब अपना दुकान खोलने के लिए पहुँचे तो देखे की बगल वाले दीपक मिल में भयानक आग लगी हुई है।इसकी सूचना मील मालिक सहित आस पास के ग्रामीणों को दिया। आनन-फानन में सभी ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया।
ग्रामीणों ने बताया कि मील के बगल में चौकीदार की ड्यूटी लगा होता है अगर चौकीदार मुस्तैद रहता तो आग लगने की घटना पर तुरंत काबू पाया जा सकता था। चौकीदार इतना गहरा नींद में सो रहा था कि दुकान में कब आग लगी पता भी नही चला।
स्थानीय लोगो का कहना है कि दुकान में आग अज्ञात लोगों के द्वारा लगाई गई है । मील मालिक के द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग से सहायता की मांग के लिए आवेदन दिया गया है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
Jun 06 2023, 15:28