*तीन दिन से लापता अधेड़ का नदी में मिला शव*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नोनहरा थाना क्षेत्र के सरासन गांव के पास बेसो नदी में सोमवार की शाम लापता अधेड़ का शव मिला । वह पिछले तीन दिनाें से लापता था। उसकी पहचान नोनहरा थाना क्षेत्र के चक सलेम गांव निवासी कन्हैया चौधरी (55) के रूप में हुई है। पत्नी कमला देवी मोबाइल फोन से रिश्तेदारी और इधर उधर पहचान के लाेगाें में उसकी तलाश कर रही थी। सोमवार की शाम को सरासन गांव के लोग बेसो नदी के पास घूम रहे थे। इस दौरान उनकी नजर पानी में उतराए शव पर पड़ी।
इसकी सूचना उन लोगों ने थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह को दी। सूचना पाने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पत्नी कमला देवी को सूचना किया। जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दंपती के बच्चे नहीं हैं। कन्हैया मजदूरी कर पालन-पोषण करता था। शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया।वहीं, मौत को लेकर अभी पुलिस छानबीन कर रही है।
गांव के लोगों ने बताया कि इन से कोई किसी से दुश्मनी नहीं थी यह मिलनसार आदमी थे। मृतक के भाई रमई ने पुलिस में तहरीर दिया है। थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर तहरीर मिली है। छानबीन की जा रही है।









Jun 06 2023, 13:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k