एक अपराधकर्मी को चोरी के मोटरसाइकिल के साथ कौवाकोल पुलिस ने किया गिरफ्तार
नवादा पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी कांड के 01 अपराधकर्मी को चोरी के मोटरसाइकिल के साथ कौवाकोल थाना के द्वारा गिरफ्तार किया गया।
कौवाकोल थाना अंतर्गत दिनांक 29.05.23 को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा ग्राम बाजितपुर से बुलेट मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में मोटरसाइकिल मालिक के द्वारा थाना में कांड दर्ज करवाया गया था।
थाना के द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल की बरामदगी एवं घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी एवं आसूचना संकलन किया जा रहा था इसी क्रम में दिनांक 03.06.23 को गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम भलुआही से छापेमारी कर बुलेट मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है एवं 01 युवक को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है पूछताछ के क्रम में और भी मोटरसाइकिल चोरी करने की बात बताई गई है जिनकी बरामदगी हेतु छापेमारी की जा रही है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
Jun 04 2023, 16:52