*एटीएम फ्राड गैंग के चार सदस्यों पर लगा गैंगस्टर*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। एटीएम कार्ड बदलकर फ्राड करने वाले गिरोह पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। गैंग के लीडर सहित चार सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। दो माह पूर्व ये पकड़े गये थे। इनपर पूर्वांचल के कई जिलों में हत्या, लूट सहित कई गंभीर धराओं में मुकदमा दर्ज है।पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर अलग-अलग थानों में टापटेन अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों पर भी जीरो टोलेरेंस के तहत पुलिस सख्ती करने में जुटी है।
संगठित होकर समाज में वर्चस्व कायम करने और अपने एवं परिजनों के भौतिक-आर्थिक एवं अनुचित लाभ के लिए धोखाधड़ी सहित अन्य अपराध करने वाले चार पर पुलिस ने कार्रवाई की। शुक्रवार को पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखे से लोगों का पैसा निकालने वाले गिरोह के चार सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें लीडर मनीष सिंह निवासी कोछिया थाना सुरियावां, किशन सिंह निवासी कपूरीपट्टी, अंकित यादव उर्फ साहिल निवासी भेलसी थाना हंडिया जनपद प्रयागराज और दीपक यादव निवासी बिलारी थाना हंडिया जनपद प्रयागराज के खिलाफ कार्रवाई की।
एसपी ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पूर्व पुलिस ने एटीएम फ्रॉड गैंग के सरगना सहित पांच शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर कब्जे से विभिन्न बैंकों के कुल 34 चोरी के एटीएम कार्ड, नकदी, दो तमंचा और तीन मोटरसाइकिल बरामद किया था। उन्होंने बताया कि आरोपियों पर प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर और भदोही सहित कई अन्य जिलों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, जालसाजी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है। उन्होंने कहा कि टापटेन अपराधियों एवं शातिर बदमाशों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।










Jun 04 2023, 12:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k