प्रभारी जिलाधिकारी ने लगाया जनता दरबार, कई मामलों का किया ऑन स्पॉट निपटारा
नवादा :- प्रभारी जिला पदाधिकारी दीपक कुमार मिश्रा और उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी नवादा ने संयुक्त रुप से आज समाहरणालय के सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन कियें।
आज की जनता दरवार में कुल 35 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। आज की जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।
आज जनता दरबार में अकबरपुर प्रखंड, पंचायत माखर ग्राम पिचैरी के चिंता देवी द्वारा जल की समस्या को लेकर आवेदन दिए। ग्राम पचैरी के महादलित टोला में जल संकट से संबंधित निवारण के लिए आवेदन दी। रामचरित्र यादव ग्राम बेलदार पंचायत सोनसिहारी प्रखंड नवादा सदर ने बताया कि मेरे ही गांव के रामप्रीत यादव द्वारा रास्ते में दीवार खड़ा कर रास्ता को अवरुद्ध किया जा रहा है।
प्रखंड सिरदला ग्राम बरदाहा थाना सिरदला के बिगन चौधरी के द्वारा बताया गया कि मैं बहुत गरीब।उन्होंने चापाकल की मांग करते हुए अनुरोध किया। ग्राम महदेवा, पो0-मंझौर, प्रखंड -वारिसलीगंज के सुरेन्द्र चौहान के द्वारा पीएसीएल के आवेदन जमा लेने के संबंध में शिकायत किया गया। सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जाॅच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया।
आज की जनता दरबार में श्रीमती अमु अमला वरीय उप समाहर्ता, श्रीमती अंशू कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी , श्री सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी, श्री राजीव कुमार निदेशक डीआरडीए, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Jun 03 2023, 14:33