*15 जून तक इंसुलेटेड पावर हाउस में चार्ज होगा चौथा ट्रांसफार्मर*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही औराई के भगवानपुर - कनहेरी में तीन वर्ष से लगभग 151 करोड़ की लागत वाले 220 केवी पावर हाउस का निर्माण अंतिम चरण में है। यह पावर हाउस कम परिक्षेत्र वाले स्थान में पूरी तरह से आटोमेटिक और इंसुलेटेड है। इसके निर्माता का मुख्य उद्देश्य जिले को प्रयागराज,सोनांचल, जौनपुर, वाराणसी ट्रांसमिशन से मिल रहे हाई-वोल्टेज बिजली की लीड कम करने औसत विषम परिस्थिति में अनवरत विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराना है।
मुख्य कार्यदायी संस्था और अधिशासी अभियंता ट्रांसमिशन खंड चतुर्थ - वाराणसी चंद्रशेखर ने बताया कि निर्माणाधीन इंसुलेटेड पावर हाउस में 40 एमबीए के तीन हजार चार्ज हो चुके हैं। चौथा ट्रांसफार्मर जून के प्रथम सप्ताह में मिलने पर 15 जून तक चार्ज कर लिया जाएगा।










Jun 03 2023, 13:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k