/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *पंचायत सदस्य के फोटो खींचने पर बवाल,प्रधान पति व ससुर ने की मारपीट, घटना देख एडीओ जान बचाकर भागे* Farrukhabad1
*पंचायत सदस्य के फोटो खींचने पर बवाल,प्रधान पति व ससुर ने की मारपीट, घटना देख एडीओ जान बचाकर भागे*


अमृतपुर/फर्रुखाबाद |थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर पमारान की प्रधान कीर्ति कुशवाहा के खिलाफ ग्राम पंचायत सदस्य संदीप सक्सेना ने तहसील दिवस पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर फर्जी समिति गठन मानक विहीन कार्य करने की शिकायत की थी जिसकी जांच सहायक विकास अधिकारी कृषि अमित कुमार दिवाकर द्वारा की जा रही है l

शुक्रवार को जांच अधिकारी अमित दिवाकर सचिव मनीष यादव पंचायत कार्यालय पहुंचे वहां पर पहले से मौजूद लेखपाल विमल कुमार किसान सम्मान निधि के बारे में जानकारी दे रहे थे l जांच करते समय पंचायत सदस्य संदीप सक्सेना ने मोबाइल से फोटो खींचनी चाहिए जिस पर जांच से बौखलाए प्रधान पति रोहित व ससुर शिशुपाल सिंह ने पंचायत सदस्य संदीप सक्सेना के साथ मारपीट करने लगे बचाव करने आए पूर्व प्रधान बुद्ध देव शिवाजी राव के साथ भी मारपीट होते देख एडीओ कृषि सचिव मनीष कुमार वहां से भाग निकले।

पंचायत सदस्य संदीप कुमार सक्सेना ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की l पुलिस ने पूर्व प्रधान ब ग्राम पंचायत सदस्य को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया मारपीट की सूचना मिलते ही प्रधान कीर्ति कुशवाहा पति ब ससुर के साथ थाने पहुंची थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल ने कहा कि प्रधान तो घर पर थी पति से प्रार्थना पत्र सच्चाई के आधार पर दे दे तो कार्रवाई करेंगे l

इस पर नाराज प्रधान अपने परिजनों के साथ थाने से बगैर तहरीर दिए चली गई थानाध्यक्ष ने कहा कि सच्चाई के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी l

एसपी ने परेड की ली सलामी, मेस अस्पताल का किया निरीक्षण


फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार को सुबह पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली l इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने परेड में शामिल पुलिस नौजवानों को कर्तव्य निष्ठा का पाठ पढ़ाया और पूरी ईमानदारी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए l परेड की सलामी देने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में स्थित मेस का औचक निरीक्षण किया इसके बाद यू0पी0-112, परिवहन शाखा, सीपीसी कैंटीन, कन्ट्रोल रूम, बैरक को भी देखा l एसपी ने पुलिस लाइन में स्थित शस्त्रागार और अस्पताल का भी निरीक्षण किया l एसपी ने निरीक्षण के दौरान सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए l

अपराधों के प्रति महिला सुरक्षा कर्मियों ने बालिकाओं और महिलाओं को किया जागरूक


फर्रुखाबाद। जिले के सभी थाना एवं कोतवाली में तैनात महिला पुलिस कर्मियों द्वारा पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर क्षेत्र की महिलाओं बालिकाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया ।

शुक्रवार को जिले के सभी थाना और कोतवाली मैं तैनात महिला उप निरीक्षकों एवं महिला सुरक्षा कर्मियों ने बाजार स्कूलों के बाहर और चौराहे से गुजरने बाली बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए हेल्पलाइन नंबर

1098, 181,112,1090,

1076 की जानकारी देते हुए अपराधों के प्रति जागरूक किया। महिला पुलिस कर्मियों ने कॉलेज एव सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं और बालिकाओं को उनको सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने और शासन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों का अधिक से अधिक प्रयोग करने की जानकारी दी।

फरियादियों की समस्या सुनने के बाद निस्तारण करें


फरुखाबाद l पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा थाना कार्यालय पर जन सुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया गया। एसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या को सुने और उसका समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाए l उन्होंने कहा कि यदि भूमि से संबंधित मामला है तो मौके पर जाकर जांच करने के बाद ही मामले का निस्तारण करें l

5 गैंगस्टर अभियुक्त व परिजनों की 3.567.143 रुपए की संपत्ति कुर्क के आदेश


फर्रुखाबलद l गैंगस्टर अभियुक्तों की सम्पत्ति जब्तीकरण कार्यवाही के साथ ही चल-अचल सम्पत्ति को विधिवत मुनादी कराकर कुर्कु किए जाने के आदेश दिए गए हैं l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है l एसपी ने बताया कि अभियान के तहत थाना अमृतपुर में पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के जयवीर सिंह यादव पुत्र स्व0 रोशन सिंह निवासी ग्राम परतापुर थाना अमृतपुर, विपिन अवस्थी पुत्र राजेन्द्र, विनोद अवस्थी उर्फ भरे पुत्र राजेन्द्र अवस्थी , रामबाबू उर्फ बड़े लल्ला पुत्र राजेन्द्र अवस्थी ,अरूण अवस्थी उर्फ नन्हे लल्ला पुत्र राजेन्द्र अवस्थी निवासीगण कस्बा व थाना अमृतपुर के द्वारा संगठित गिरोह बनाकर अपने साथियों की मदद से अनैतिक कार्यो से धन अर्जित करके चल व अचल सम्पत्ति अर्जित की गयी है जिसका विवरण निम्नवत है

अभियुक्तगण का नाम व पता जिनकी संपत्ति कुर्क की गई जिसमें जयवीर सिंह यादव पुत्र स्व0 रोशन सिंह निवासी ग्राम 5.06,4000 | परतापुर थाना अमृतपुर विपिन अवस्थी पुत्र राजेन्द्र निवासी कस्बा व थाना अमृतपुर 10.14,404 विनोद अवस्थी उर्फ भरे पुत्र राजेन्द्र अवस्थी निवासी कस्बा व थाना अमृतपुर 3,81,500 50 रामबाबू उर्फ बड़े लल्ला पुत्र राजेन्द्र अवस्थी निवासी कस्बा व

12,09,839 थाना अमृतपुर, अरूण अवस्थी उर्फ नन्हे लल्ला पुत्र राजेन्द्र अवस्थी निवासी 4,55,0000 कस्बा व थाना अमृतपुर सहित पर 3,567,143 0 सम्पत्ति को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा गिरोह बन्द एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क करने का आदेश किया गया था। आदेश का अनुपालन मुनादी कराकर कुर्क की जाये।

*डीसीएम और ट्रक की भिड़ंत में ट्रक चालक की हालत गंभीर*

अमृतपुर / फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर गहलवार के निकट फर्रुखाबाद की तरफ से आ रहा ट्रक व जरीनपुर की तरफ से आ रही डीसीएम की आपस में भिड़त हो गयी|

जिससे ट्रक चालक ट्रक चालक धीरज सिंह निवासी जालिम गंज बिहारी उन्नाव ट्रक में फंस गया| उसे गंभीर हालत में बाहर निकाला गया और 108 एम्बुलेंस से सीएससी में भेजा गया| सूचना पर थानाध्यक्ष संतप्रकाश मौके पर पंहुचे|

*शराब पीने से युवक की मौत*


अमृतपुर /फर्रुखाबादl थाना क्षेत्र के ग्राम मंझा निवासी रामलखन के पास बीते एक वर्ष से उनका 35 वर्षीय भांजा देवानंद उर्फ देव पुत्र श्रीकृष्ण निवासी नोंनमगंज फर्रुखाबाद रह रहा था| देव शराब पीनें का आदी था|

रामलखन नें बताया कि देव शराब पीनें का आदी था, | सुबह होते ही शराब पी लेता था | बीती रात उसकी अचानक मौत ओ गयी | सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पंहुची और शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया| पोस्टमार्टम डॉ.लोकेश शाक्य नें किया| जिसमे शव में एल्कोहल की पुष्टि हुई और मौत का कारण स्पष्ट ना होनें से बिसरा सुरक्षित कर लिया गया |

*श्री राम फाइनेंस कंपनी एआरटीओ सहित आधा दर्जन खिलाफ रिपोर्ट दर्ज*


फर्रुखाबाद l किसान यूनियन भानु गुट और गाड़ी मालिकों को गुमराह कर उनके कागजात पर फर्जी तरीके से 37 लाख 60 हजार का लोंन निकाल कर हड़प करनें के मामले में पुलिस नें फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर, एआरटीओ सहित आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है|

घटना में 17 पीड़ित कार मालिकों नें सामूहिक रूप से एफआईआर पंजीकृत करायी| जिसमे कहा कि आवास विकास स्थित श्रीराम फाइनेंस द्वारा 17 गाड़ियों का लगभग 37,60,000 लाख रुपया कुटरचित तरीके से दस्ताबेज तैयार कर फर्जी लोंन निकाल कर पैसा गबन कर लिया गया| सत्यम दुबे नें गाड़ियों के कागजात यह कहकर लिये की वह 20-20 हजार रूपये में शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग में लगा देगा |

जिसकी पूरी योजना श्रीराम फाइनेंस मैनेंजर विपिन राठौर, सुशील कुमार कलेक्शन मैनेजर नें बनायीं| इसके साथ ही इंडियन ओबरसीज बैंक में फर्जी खाते खोले गये| उसी में पैसे का गबन किया गया| इसके साथ ही आरटीओ फर्रुखाबाद द्वारा गाड़ी मालिकों को बिना जानकारी के डुप्लीकेट आरसी जारी की गयी| आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा की गयी है|

*पीएम स्वनिधि के तीन साल पूर्ण होने पर हुआ महोत्सव का आयोजन*


फर्रुखाबाद l पीएम स्वनिधि योजना के 03 वर्ष पूर्ण होने पर "स्वनिधि महोत्सव का क्रिश्चियन इंटर कॉलेज सभागार में भव्य आयोजन जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा किया गया। महोत्सव के मुख्य अथिति मुकेश राजपूत (सांसद) व विशिष्ट अतिथि सुशील शाक्य । (विधायक), उपस्थित रहे l 

इस दौरान जिलाधिकारी व सुभाष चन्द्र प्रजापति, अपर जिलाधिकारी  योगेन्द्र पाठक जिला विकास अधिकारी देवेश सिंह, सहायक श्रम आयुक्त अधिकारी, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आदि उपस्थिति रह ।भोजपुर विधायक सुशील शाक्य ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होने कहा कि कोरोना काल में जब अन्य प्रदेशों में काम कर रहें लोग जब बेरोजगार हुये, तो ऐसे में प्रधानमंत्री जी द्वारा इन बेरोजगार लोगो को रोजगार देने के उद्देश्य से पीएम स्वनिधि योजना का शुभारम्भ 01 जून 2020 को किया गया। 

जिससे की करोना महामारी जैसी विषम परिस्थितियों में योजना से ऋण लेकर रेहड़ी पटरी पर काम कर अपने और अपने परिवार की जीविका चलने का साहारा मिला। जिससे आज हजारों परिवार जीवन यापन कर रहें हैं। सांसद मुकेश राजपूत जी ने रेहडी पटरी दुकानदारों द्वारा महोत्सव में लगाई गयी दुकानों, योजना की जानकारी देने के लिए विभिन्न बैंकों के स्टालो को देखा, लाभार्थियों से वार्ता की साथ ही सांसद ने कहा कि करोना महामारी में बेरोजगार हुये लोगो की सहायता के लिए चलाई योजना से लोग बडी संख्या में लाभान्वित हुये और कई लोगो ने अपने व्यवसाय इतने अच्छे कर लिए है, कि शहर के लोग उनकी रेहडियों और उनकी दुकानों पर दूर-दूर से सामान लेने आते है जहाँ उन्हे स्वदिष्टि और ताजा सामान प्राप्त होता है। 

इस मौके पर मौजूद संजय कुमार सिंह जिलाधिकारी ने कहा कि उपजिलाधिकारी गजराज सिंह व उनके डूडा कार्यालय स्टाफ द्वारा स्वनिधि महोत्सव का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया, योजना से सम्बन्धित समस्त जानकारियाँ लाभार्थियों की दी गयी। नुक्कड नाटक के माध्यम से भी बहुत अच्छी तरीके से योजना की जरूरत को समझाया गया है, एवं सुभाष चन्द्र प्रजापति, अपर जिलाधिकारी (वि / रा) के द्वारा योजना के माध्यम से सफलतापूर्वक व्यवसाय करने वाले वेण्डर्स को और सर्वाधिक डिजिटल ट्राजेक्शन करने वाले वेण्डर्स को सम्मानित किया गया।

उपजिलाधिकारी परियोजना अधिकारी गजराज सिंह के द्वारा बताया गया कि पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत रेहडी पटरी दुकानदारों को अपना व्यवसाय करने के लिए 03 चरणों में ऋण दिये जाने की व्यवस्था प्रथम चरण रू0 10000/-, द्वितीय चरण में रू0 20000/- एवं तृतीय चरण में रू0 50000/- जिसमें आज महोत्सव में 103 लोगों को प्रथम ऋण, 54 लोगों को द्वितीय ऋण एवं तृतीय ऋण 08 लोगों दिया गया। इस प्रकार कुल 28.10 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया।

 महोत्सव में कुल 75 लोगो ने ऋण प्रक्रिया की जानकारी ली. जिसमें से 26 वेण्डर्स ने नये आवेदन प्रस्तुत किये l स्वनिधि से समृद्धि के अन्तर्गत 21 वेण्डर्स की प्रोफाइलिंग की गयी व स्कीम लिंकेज कराया गया।स्वनिधि महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें नूक्कड़ नाटक, गायन, नृत्य, स्लोगन, मेहदी, रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया l विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। उपजिलाधिकारी / परियोजना अधिकारी द्वारा महोत्सव में शामिल वेण्डर्स, उनके परिवारीजनों अन्य प्रतिभागियों, दुकानदारों ने हिस्सा लिया l 

साथ ही जिलाधिकारी व अन्य उच्चधिकारियों को धन्यवाद के साथ महोत्सव का समापन किया गया।

*एसपी ने किया कोतवाली व थाना प्रभारियों के स्थानांतरण में फेरबदल*


फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जनपद के कोतवाली व थाना प्रभारियों की तैनाती में बड़ा फेरबदल किया है। कोतवाली फर्रुखाबाद के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला को कादरी गेट का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। कोतवाली मोहम्मदाबाद के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार चौबे की कोतवाली फर्रुखाबाद में प्रभारी निरीक्षक पद पर तैनाती की गई।

कमालगंज के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह की कोतवाली मोहम्मदाबाद में प्रभारी निरीक्षक पद पर तैनाती की गई।

शमशाबाद के एसओ मनोज कुमार भाटी को जहानगंज का थाना अध्यक्ष बनाया गया, जबकि जहानगंज के एस ओ बलराज भाटी की शमशाबाद थानाध्यक्ष पद पर तैनाती की गई। कंपिल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रामकरन को पुलिस अधीक्षक का वाचक बनाया गया।

वीआईपी सेल के प्रभारी दिवाकर प्रसाद सरोज की राजेपुर थानाध्यक्ष पद पर तैनाती की गई।राजेपुर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश को थाना कमालगंज का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया। एसओजी प्रभारी अशोक कुमार को कंपिल थानाध्यक्ष का चार्ज सौंपा गया। कादरी गेट के थानाध्यक्ष राजेश राय की कमालगंज थानाध्यक्ष पद पर तैनाती की गई।

आईजीआरएस के प्रभारी इंस्पेक्टर अमित गंगवार की एसओजी प्रभारी पद पर तैनाती की गई।पुलिस अधीक्षक के वाचक राम अवतार को वीआईपी सेल का प्रभारी बनाया गया। चुनाव सेल प्रभारी मानिक चंद पटेल को आईजीआरएस का प्रभारी बनाया गया। पुलिस लाइन के इंस्पेक्टर राजीव पांडे को चुनाव सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया। चुनाव सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह सोलंकी को कोतवाली फर्रुखाबाद में निरीक्षक अपराध बनाया गया।

कोतवाली फर्रुखाबाद के अपराध निरीक्षक इंस्पेक्टर अशोक कुमार को लाइन हाजिर किया गया। थाना कमालगंज के अपराध निरीक्षक इंस्पेक्टर चंद्रिका प्रसाद को थाना कादरी गेट स्थानांतरित किया गया।