नवादा में हर्ष फायरिंग में दो लोगों को लगी गोली, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
नवादा : प्रशासन की सख्त हिदायत के बावजूद हर्ष फायरिंग की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हर्ष फायरिंग से लोगों के घायल होने और मौत की सूचना सामने आती रहती है। इसी बीच नवादा से ऐसी एक खबर सामने आई है।
जहां बीते मध्य रात्रि में करीब 01:00 बजे जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोटकी अम्मा से सूचना प्राप्त हुआ की गांव में हो रहे डांस प्रोग्राम में हर्ष फायरिंग मैं दो व्यक्तिय को गोली लग गई है। जिसमें दो व्यक्ति जख्मी हो गए हैं।
घटना की सूचना प्राप्त होने के तुरंत बाद तत्परता दिखाते हुए SHO के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचा गया एवं दोनों जख्मी व्यक्तियों का इलाज हेतु सदर अस्पताल नवादा भेजा गया। जहां से बेहतर इलाज हेतु चिकित्सक के द्वारा पावापुरी अस्पताल भेजा गया है। जहां दोनों व्यक्तिय का इलाज चल रहा है।
घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीणों पूछताछ में पता चला कि हर्ष फायरिंग की घटना ग्राम छोटकी अम्मा के ही व्यक्ति जप्पन कुमार के द्वारा किया गया है। सूचना के बाद जप्पन कुमार की गिरफ्तारी हेतु तुरंत छापेमारी करते हुए घटना के 3 घंटे के अंदर जप्पन कुमार को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 03 नंबर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही हर्ष फायरिंग में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी जप्त किया गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Jun 02 2023, 16:46