*शार्टसर्किट से लगी आग, गृहस्थी हो गई राख*
रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव
भदोही। गोपीगंज कोतवाल क्षेत्र में अमवा गांव में देर रात एक घर में आग लगने के कारण लाखों का सामना राख हो गया। जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख रुपए बताई गई है। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ आग पर काबू पाया। गांव निवासी राजन कुमार मिश्रा ने बताया कि राजन कुमार मिश्रा अपने परिवार सहित मांगलिक आयोजन में भाग लेने गए थे। घर में विद्युत उपकरणों में अचानक शार्टसर्किट से आग लगी थी। शोरगुल सुनकर घटनास्थल की तरफ दौड़े लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गए।
इस बीच अग्निशमन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कपड़े, बिस्तर, खाद्यान्न, बर्तन व जेवरात समेत लाखों रुपए के सामान आग की भेट चढ़ गए। अब परिवार के सामने समस्या उत्पन्न हो गई है। राजन कुमार मिश्रा ने बताया कि परिवार के लोग जो कपड़े पहने थे, वही साथ रह गया। बाकी कपड़ा अनाज नगदी सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।











May 30 2023, 13:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.9k