/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *स्कूल की खाली पड़ी भूमि पर ग्रामीण कर रहे कब्जा, ग्राम प्रधान ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन* Farrukhabad1
*स्कूल की खाली पड़ी भूमि पर ग्रामीण कर रहे कब्जा, ग्राम प्रधान ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन*


फर्रुखाबाद l विकासखंड कमालगंज की ग्राम पंचायत कीरतपुर में प्राथमिक पाठशाला निर्मित है। पाठशाला के चारों ओर पाठशाला की भूमि व खेल मैदान के लिए खाली पड़ा है। ग्राम प्रधान ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को स्कूल की खाली पड़ी जमीन पर कब्जा करने के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है l

जिसकी गाटा संख्या-226, 227. 378 कुल रकवा 0.9050 है। जिसे गांव के ही मुन्नू कटियार पुत्र अमृतलाल व सहयोगी पाठशाला की भूमि पर भी जबरिया कब्जा करने की फिराक में है। ग्राम प्रधान अजय कटिहार ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को बताया कि मुन्नू सिंह व उनके सहयोगी जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली मजदूरों के साथ सम्बन्धित भूमि पर आ गये और जबरिया भूमि की निहास भर दी l जब विरोध किया तो सभी लोग पीड़ित के साथ गाली गलौज व लड़ाई झगड़ा करने को अमादा हो गये।

सरकारी भूमि को खाली करने के लिए कई बार सम्बन्धित व्यक्तियों से कहा परन्तु वह नहीं मान रहे है। ऐसी स्थिति में मजबूरन होकर यह प्रार्थना पत्र दिया है l प्राथमिक विद्यालय की सरकारी भूमि को लोगों से खाली कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया जाए l थानाध्यक्ष को दबंग व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है l

*गंगा के कटान से गौ सदन की 20 एकड़ भूमि जलमग्न*


फर्रुखाबाद l कटरी धर्मपुर मजरा पंखियान की ग्राम प्रधान शहनाज ने सोमवार को दर्जनों ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है l

जिसमे गंगा के हो रहे कटान को रोकने के लिए ठोकर और बांध बनवाए जाने की मांग की है l प्रधान ने एसडीएम को बताया कि वि०ख० बढ़पुर की ग्राम पंचायत कटरी धर्मपुर मजरा पंखियान की मढ़या जो गंगा के किनारे बसा हुआ है जिसकी आबादी लगभग 3,000 है और गाँव में गंगा का कटान जारी है जिससे गंगा गाँव से मात्र 5 मीटर की दूरी पर कटान कर रही है।

गाँव आधे से ज्यादा कट चुका है l गौ सदन की लगभग 20 एकड़ भूमि गंगाजी में समा चुकी है। गाँव के लोग बहुत ही डरे व भयभीत हैं l यदि तत्काल प्रभाव से हमारे गाँव में गंगा के बहाव को रोकने के लिये बांध या ठोकर न बनी तो समस्त ग्रामीणों की भूमि व घर गंगा में समा जायेंगे जिससे समस्त ग्रामीण बेघर व बेसहारा हो जायेंगे। इसलिए गाँव को गंगा के कटान से बचाने के लिये अतिशीघ्र अस्थाई बांध व ठोकर बनाने के लिये सिचाई विभाग व जल निगम को आदेशित करने की मांग की है l

इस मौके पर अतीक,ग्राम प्रधान व समस्त ग्रामवासी आदिल', जागिर खा ,शहनाज प्रधान मौजूद रहे l

*एसपी से की दस्तावेज पर फर्जी लोन निकालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की*


फर्रुखाबाद l जनपद में श्रीराम फाइनेंस कंपनी द्वारा अपराधियों पर लगभग ₹760000 तक उचित तरीके से दस्तावेज तैयार कर के फर्जी लोन निकालकर पैसा गबन कर लिया गया ।

गाड़ियों के कागजात सत्यम दुबे द्वारा यह कह कर दिए गए कि गाड़ी मालिकों की गाड़ियां शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग में ₹20000 में लगा देंगे l फाइनेंस फील्ड ऑफिसर विपिन दादा मैनेजर सुशील कुमार कलेक्शन मैनेजर श्री राम फाइनेंस ने इंडियन ओवरसीज बैंक फर्रुखाबाद में फर्जी खाते खोले गए उसी में पैसो का वर्णन किया गया है l

आरटीओ द्वारा गाड़ी मालिकों के बिना जानकारी के डुप्लीकेट की गई पूरी तरीके से बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया l गाड़ी और गाड़ी के मालिकों के नाम सहित सूची संलग्न कर पुलिस अधीक्षक को दी है l पीड़ितो ने ऐसे लोगों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करने की मांग की है l

भाकियू ने की एसडीएम को हटाए जाने की मांग, विकास भवन परिसर में दिया धरना


फर्रुखाबाद । भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने अमृतपुर एसडीएम को हटाए जाने की मांग को लेकर विकास भवन परिसर में चौपाल लगा दी है l उन्होंने कहा कि जब तक एसडीएम का स्थानांतरण नहीं हो जाएगा किसानों का आंदोलन इसी तरह जारी रहेगाl उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी कामचोर नहीं है लेकिन एसडीएम अमृतपुर किसान मजदूर व आम जनता को नाजायज परेशान करते हैं ।

151 107 16 की जमानत में पंद्रह सौ रुपए तथा 15 कुंटल भूषा गाय के नाम पर लेते हैं ना देने पर मुलजिम को जेल भेज देते हैं जिससे लोगों को अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ता है और किसी भी किसान का काम नहीं करते हैं जिससे भारतीय किसान यूनियन भानू गुट कई बार आवाज उठा चुका है किंतु एसडीएम मनमानी करने में लगे हैं उनको तत्काल वहां से हटाया जाए । इसी प्रकार खुशियां अमृतपुर द्वारा गाय के नाम पर 151 107 16 जैसी साधारण जमानत में उसे 250 रुपए की रसीद कट रही है उस पर तत्काल रोक लगाई जाए । विकास खंड कमालगंज के खंड विकास अधिकारी द्वारा किसानों का कोई काम नहीं किया जाता है । ग्राम प्रधान के कहने से चकरोड पर मिट्टी नहीं डलबाई गई है । गांव में सब कार्य अधूरे पड़े हैं प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं होती है तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की है ।

गाली गलौज की शिकायत करने गए व्यक्ति को मारी गोली, पिता और पुत्र बंदूक सहित पुलिस हिरासत में, एक फरार


फर्रुखाबाद । थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गैसिंगपुर में बीती रात मनोज कुमार पुत्र यदुनाथ सिंह निवासी गैसिंगपुर थाना मोहम्मदाबाद को गांव के ही रामप्रताप पुत्र विश्वनाथ ने गाली गलौज की जिसकी शिकायत मनोज कुमार अपने लड़कों के साथ रामप्रताप के घर करने गया तो रामप्रताप और उसके दोनों बेटे सत्यम व शिवम तीनों व्यक्तियों ने मिलकर मनोज कुमार को गोलीमार कर घायल कर दिया।

जिसकी सूचना परिवार के ही एक व्यक्ति ने 112 नंबर पर दी lघटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की मौके पर रामप्रताप और पुत्र शिवम को बंदूक सहित हिरासत में ले लिया है । सत्यम मौके से फरार हो गया। मृतक के पुत्र अभय सिंह का कहना है कि रामप्रताप और उनके दोनों पुत्र शराब पीकर आए दिन गाली गलौज किया करते थे जिस कारण मनोज के परिवारी जन मनोज से परेशान रहते थे बीती रात शिकायत करने जब मनोज उनके घर गया तो रामप्रताप ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर मनोज के गोली मार दी।

जिससे मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया और सीएचसी लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर बिधिक करवाई शुरू कर दी गई है और पंचायतनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए उप निरीक्षक संजय कुमार मौर्य को पुलिस फोर्स के साथ भेजा गया है। घटना को लेकर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*गंगा नहा रही महिलाओं से अभद्रता करने पर हुई पिटाई*

l गंगा स्नान करने आई महिलाओं के साथ शोदहे के अभद्रता करने पर लोगों ने पकड कर पिटाई कर दी l

महिलाओं के साथ अभद्रता करने वाले शोहद की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ lथाना कादरी गेट पांचाल घाट पर कोतवाली मोहम्दाबाद क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्राली से महिलाएं अपने परिजनों के साथ गंगा स्नान करने आई थीं l गंगा स्नान करते समय महिलाओं से शोहदा अभद्रता करने लगा तो भीड़ ने उसको पकड़कर पिटाई कर दी और पिटाई करने के बाद आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा दिया l ग्रामीणों का आक्रोश देख कर उसके साथी मौके से फरार हो गए l युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ l

*पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलायें : सीएमओ*

फर्रुखाबाद |पोलियो एक ऐसी बीमारी है जो बच्चे को सामान्य जिंदगी जीने से रोक सकती है। इससे बचने के लिए पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाती है |

यह बातें रविवार को सिविल अस्पताल लिंजीगंज में लगे पोलियो बूथ पर सीएमओ डॉ अवनीन्द्र कुमार ने कहीं। उन्होंने डेढ़ वर्ष के दानिया को पोलियो की खुराक पिलाकर पोलियो बूथ का शुभारम्भ किया।

सीएमओ ने अभियान का उद्घाटन करते हुए कहा कि –सभी लोग अपने पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलायें क्योंकि यह आपके बच्चे को पोलियो से सुरक्षा प्रदान करेगी | सभी ग्राम प्रधान, सभासद व अन्य विभाग के लोग भी इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दें |

सीएमओ ने कहा कि पोलियो का टीका बच्चे को पोलियो की बीमारी से बचाता है। पोलियो बहुत ज्यादा संक्रामक है जो संक्रमित के मल से फैलती है। पोलियो वायरस नर्वस सिस्टम तक पहुंच जाता है। इससे दिव्यांगता तक का जोखिम रहता है | उनका कहना है की अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए निजी अस्पताल व नर्सिंग होम की मदद भी ली जा रही है ।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने बताया कि पोलियो दिवस के अवसर पर जिले में लगभग 911 बूथों का गठन किया गया है जिस पर लगभग 2.81 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है | उन्होंने बताया कि इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिले में घर घर के लिए 691 टीमों को लगाया गया है साथ ही 29 ट्रांजिट टीम भी लगाई गई हैं जो बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, चौराहा आदि पर आने जाने वाले बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी l यह अभियान आज से शुरू होकर 5 मई तक चलेगा l इस दौरान किसी भी कारणवश छूटे हुए बच्चों को बीटीम लगाकर पूरा किया जायेगा l

इस दौरान सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुल चतुर्वेदी, यूएनडीपी से वीसीसीएम मानव शर्मा, यूनिसेफ से डीएमसी अनुराग दीक्षित, चाई से शबाब हुसैन रिजवी , आईओ अक्षय सेंगर व अन्य लोग मौजूद रहे |

*खाना खाकर पूरा परिवार हुआ बेहोश , सुबह ग्रामीणों ने देख निजी अस्पतालों में कराया भर्ती*

फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र के ग्राम चपरा निवासी धनपाल वर्मा पुत्र फकीरे लाल वर्मा का परिवार 27 मई की शाम खाना खाने के बाद परिवार के सदस्य अपने अपने कमरे में सोने के लिए चले गए l सुबह जब घर का कोई सदस्य नहीं उठा तो पड़ोसी देखने पहुंचे l यह दृश्य देखकर पड़ोसी दंग रह गए बेहोशी हालत में धनपाल उम्र 52 धनवती उम्र 50 पूजा उम्र30 को निजी गाड़ी से शहर के निजी कृष्णा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया तब तक अन्य सदस्य प्रियंका उम्र 18 सौम्या उम्र 7 साल संकी उम्र पांच ऋषभ उम्र2 की भी हालत बिगड़ने लगी ग्रामीणों ने बाइको से ले जाकर उन्हें भी वहा ले जाकर भर्ती करा दिया l 

सूचना मिलते ही हलका इंचार्ज कमलेश राजपूत चपरा गांव पहुंचे ग्रामीणों से जानकारी की ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें डॉ राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय भेज दिया गया जहां इलाज चल रहा है इस खबर से पूरे क्षेत्र में चर्चा चल रही है कि कोई खाना बनाते समय कुछ गिरने की बात कह रहा तो कोई अन्य प्रकार की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फिलहाल शहर के एक निजी चिकित्सालय में परिवार के सदस्यों का इलाज किया जा रहा है l बेहोश होने के कारणों का स्पष्ट नहीं हो सका है l

*भाकियू ने दी महापंचायत की चेतावनी, श्रीराम फाइनेंस कंपनी की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो रही कार्रवाई*

फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के प्रदेश महासचिव संजय सिंह सोमवंशी ने आवास पर प्रेस वार्ता की l उन्होंने बताया कि जनपद के कई ग्रामों के लोगों की 17 गाडियों का लगभग 37 लाख रूपये का फर्जी लोन श्रीराम फाइनेन्स कम्पनी आवास विकास द्वारा करा दिया गया।

जिसमें आर०टी०ओ० द्वारा गाडी मालिकों के गैर आवेदन किये हुए। गलत तरीके से डुप्लीकेट गाडियों की आर०सी प्रिन्ट की गई तथा इंडियन ओवरसीज बैंक ठन्डी सडक आई०टी०आई० चौराहा द्वारा फर्जी कूटरचित तरीके से खाते खोले गये और अन्य लोगों द्वारा रूपया निकाल कर गवन कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि गाडी गालिकों से सत्यम दुबे द्वारा बताया गया सभी गाडियों को स्वस्थ्य और शिक्षा विभाग में 20-20 हजार रूपये में लगवा देंगे गुमराह कर फोटो कॉपी ली गई। श्री राम फाइनेन्स कम्पनी आवास विकास द्वारा कूटरचित तरीके से दस्तावेज तैयार किये गये। जिसमें विपिन राठौर फील्ड ऑफिसर भी सम्मलित है। इंडियन ऑवरसीज बैंक द्वारा फर्जी खाते खोले गये। और रूपये डालकर गवन कर लिए गये और आरटीओ द्वारा डुप्लीकेट आरसी प्रिन्ट की गई।

जिसका आवेदन गाड़ी मालिको ने नही दिया था। उन्होंने कहा कि गाडी गालिकों पर फर्जी लोन हुआ। साथ ही जब आवाज उठाना चालू की तो उल्टा झूठ मुकदमा थाना कादरी गेट में पंजीकृत किया गया है। जो न्यायहित में नहीं हैं। भारतीय किसान युनियन भानू गुट इसका पूर्व स विरोध करता आ रहा है। न्याय के खिलाफ हुकार भरते हुए आवाज भी उठाता रहा है फिर भी लोगों पर मुकदमा लिखवाने और गिरफ्तार कराने की मांग करता है। जनपद में बडे स्तर पर फर्जी बाडा होता रहा है। प्रशाशन हाथ पर हाथ रखकर बैठा रहा। ईस सम्बन्ध में भानू गुट ने बड़े स्तर पर किसान महापंचायत करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर बब्लू सोमवंशी, राजेश उर्फ बब्लू दिक्षित, अवधेश सोमवंशी प्रदेश उपाध्यक्ष ,अमरीश शुक्ला जिला प्रचार ,नेत्र पाल सोमवंशी जिला उपाध्यक्ष व रक्षपाल सोमवंशी जिला उपाध्यक्ष व आदित्य मिश्रा ब्लॉक उपाध्यक्ष बढपुर समस्त गाडी मालिक सहित नरेंद्र सिंह सोमवंशी जिलाअध्यक्ष डा० शिशुपाल सिंह राजपूत जिला संगठन मंत्री, संजय सिंह सोमवंशी मौजूद रहे l

*डीएम से फोन पर शिकायत करने महिला को मिला पोषाहार*

अमृतपुर l फर्रुखाबाद l जनपद के विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत अमैयापुर आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनुराधा सिंह जो रविवार को पोषाहार का वितरण कर रही थी। उनके साथ उनके पति राघवेंद्र सिंह एडवोकेट भी पोषाहार का वितरण करवा रहे थे‌। गांव की सोनी पत्नी जोगेंद्र अपने ढाई वर्षीय पुत्र सिमरन को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंची। लाभार्थी द्वारा अपना राशन मांगा गया।

जिस पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पति राघवेंद्र सिंह एडवोकेट ने उसे अपमानित करके मौके से भगा दिया। और तुम्हें जहां कहीं भी शिकायत करनी हो वहां करो जाकर तुमको राशन नहीं देंगे। पीड़िता द्वारा जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को फोन पर सूचना दी। डीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल महिला को पोषाहार ( राशन) दिलाने के लिए निर्देशित किया।

डीएम का आदेश मिलते ही संबंधित अधिकारियों ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को तुरंत लाभार्थी को राशन देने की बात कही। आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा उसे बुलाकर राशन दिया गया।