*दो पुलिसकर्मी निलंबित, पांच लाइन हाजिर*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए पांच पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। जिसमें तीन पर विभागीय कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।
उन्होंने चेताया कि कार्य में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।कानून व्यवस्था के बेहतर संचालन को लेकर एसपी डॉ. अनिल कुमार लगातार सख्त रुख बनाए हुए हैं। शनिवार को उन्होंने सुरियावां थाने के उपनिरीक्षक शमसाद खां के साथ ही सिपाही मनोहर कुमार के कार्य में शिथिलता पाए जाने पर निलंबित कर दिया।
इसी तरह कार्य में लापरवाही बरतने वाले कोईरौना थाने में एसआई प्रवीण शेखर ओझा और हेड कांस्टेबल अक्षय लाल को लाइन हाजिर कर दिया। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने ज्ञानपुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक राजकुमार यादव और दो हेड कांस्टेबल शंभूनाथ यादव और धर्मेंद्र कुमार राम को लाइन हाजिर करते हुए इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि ड्यूटी में शिथिलता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य में सुधार नहीं लाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।










May 28 2023, 17:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k