पंचायत उपचुनाव के मतगणना के उपरांत परिणाम हुआ घोषित, जानिए किसे कहां से मिली जीत
नवादा :- पंचायती राज संस्थाओं के अंतर्गत 605 रिक्त पदों के लिए बीते गुरुवार 25 मई को वोटिंग हुई थी। ग्राम जिला परिषद मुखिया वार्ड सदस्यी ग्राम कचहरी सरपंच और पंच के विभिन्न पदों के लिए कुल 1961 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया था। वहीं शनिवार 27 मई से मतों की गिनती होने के बाद परिणाम सामने आने का सिलसिला आज रविवार तक जारी हैं।
इधर नवादा जिले में हुए पंचायत उपचुनाव के मतगणना के उपरांत परिणाम आज 28 मई 2023 को घोषित किए गए हैं, जो इस प्रकार से हैं:-
सिरदला प्रखंड के उपरडीह पंचायत के सरपंच का परिणाम- दिलीप कुमार दास (विजेता) 705
2. लक्ष्मीकांत राजवंशी-640
3.रंजीत राजवंशी- 520
कौआकोल प्रखंड के सेखों देवरा पंचायत पश्चिमी भाग वार्ड नंबर 5 वार्ड सदस्य के विजेता का परिणाम
1. संगीता देवी (विजेता) 115
2. नीरा देवी - ...............89
कौआकोल प्रखंड के मंझला पंचायत वार्ड नंबर 11 पंच के विजेता का परिणाम
रूबी देवी जो निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई ।
वारिसलीगंज प्रखंड में पंचायत के सदस्य के विजेता का परिणाम
कोचगाँव पंचायत वार्ड नंबर 7
मनोहर रविदास (विजेता) 236
2. राम जतन मांझी .........67
वारिसलीगंज प्रखंड के पंच का परिणाम घोषित
कोचगाँव पंचायत वार्ड नंबर 3
1. संगीता देवी (विजेता) 181
2. मीना देवी ...............114
अकबरपुर प्रखंड के पंच का परिणाम घोषित
पंचायत गोविंद बिगहा
1. कमलेश कुमार(विजेता)-221
2. कमाल उद्दीन - 114
पंचायत फतेहपुर
1. मुसाफिर राम (विजेता)-164
2. शीला देवी - 70
अकबरपुर प्रखंड में पंचायत के सदस्य के विजेता का परिणाम
फतेहपुर पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र 8
1. नरेश राजवंशी ( विजेता) 167
2. जितेंद्र राजवंशी ............140
3. मनोज राम ...................67
फतेहपुर पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र 9
1. शिरान आलम ( विजेता) 218
2. इस्तियाक आलम .........110
3. अब्बास अहमद .............41
फतेहपुर पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र 11
कुमारी मोनी भारती (विजेता) 98
2. फरहत प्रवीण..... ...........97
3. रेहाना खातून ................87
नवादा से राकेश कुमार चंदन
May 28 2023, 13:25