जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे में 18 फरार अपराधियों को किया गिरफ्तार
नवादा :- जिले में अपराध पर नियंत्रण को लेकर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले कई दिनों से अपराधियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में पिछले 24 घंटे में पुलिस ने 18 फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
इस बात की जानकारी देते हुए अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 25 मई 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा शराब के कांड में गिरफ्तारी 04, हत्या में 01, हत्या के शीर्ष में आत्मसमर्पण 02, पुलिस पर हमला में 01, हत्या के प्रयास में 02 एवं अन्य गिरफ्तारी 08 कुल 18 गिरफ्तारियां हुई हैं। वारंट का निष्पादन 20, वाहन जांच के क्रम में कुल 695 वाहनों की जांच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 03 हजार रूपया वसूला गया है।
बड़ी उपलब्धि:-
01. हत्या शीर्ष में गिरफ्तारीः- नेमदारगंज (पूर्व में अकबरपुर का कांड) थाना कांड संख्या-711/21, दिनांक-18.11.21, धारा-302/34 भा0द0वि0 के अभियुक्त जतन राजवंशी, पिता-गोरेलाल राजवंशी, सा0-विषुनपुर, थाना-गोविन्दपुर, जिला-नवादा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
02. हत्या शीर्ष में आत्मसमर्पणः- थाली(पूर्व में गोविन्दपुर का कांड) थाना कांड संख्या-112/21, दिनांक-22.05.21, धारा-341/323/324/325/379/34 भा0द0वि0 परिवर्तित धारा-302/34 भा0द0वि0 के नामजद अभियुक्त 01. पिन्टु यादव, पिता-गया यादव, 02. विजय यादव, पिता-राजेन्द्र यादव, दोनो सा0-हरनाबेल, थाना-थाली, जिला-नवादा द्वारा आत्मसमर्पण किया गया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।
May 26 2023, 18:55