*जिले के टॉप फाइव मेधावी छात्र छात्राओं का डीएम ने किया सम्मान*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएससी बोर्ड व आईएससी बोर्ड के सभी हाईस्कूल व इंटर में टॉप करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर जिला अधिकारी गौरांग राठी ने सम्मानित किया।
जिलाधिकारी गौरांग राठी में सर्वप्रथम सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी उन से परिचय प्राप्त कर उनके विचारों को सुना और सुझाव दिए साथ ही उन्हें जीवन में जो भी बनना है उस लक्ष्य को पाने के लिए मंत्र भी दिया और कहा कि बच्चों की सफलता में उनके माता पिता के साथ-साथ गुरुजनों का काफी योगदान रहता है।
जिले के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाई स्कूल इंटरमीडिएट तथा सीबीएससी व आईएससी बोर्ड के कुल 30 छात्र-छात्राओं को मेडल देकर वह प्रश्न पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके माता-पिता को भी सम्मानित करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह के अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षक के साथ-साथ छात्रों के अभिभावक मौजूद रहे।










May 26 2023, 17:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k