जनसंपर्क कार्यालय नवादा का औचक निरीक्षण करने पहुंचे उपनिदेशक, कही यह बात
नवादा : सूचना जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक रवि भूषण सहाय द्वारा आज सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय नवादा का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जहां सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी ने उप निदेशक को बुके आदि देकर सम्मानित किया।
रवि भूषण सहाय उपनिदेशक ने आकस्मिक पंजी, योजना ,गैर योजना मद, वेतन भरपाई पंजी, रोकड़ पंजी सीएल पंजी आदि का गहण निरीक्षण किया। कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त करते हुए कार्यालय में किए जा रहे कार्यों के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। कार्यालय के अंदर और बाहर साफ सफाई की व्यवस्था से संतुष्ट हुए।
उन्होंने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को बायोमैट्रिक अटेंडेंस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया। विभागीय मासिक पत्रिका का उठाव एवं वितरण जिले के सम्मानित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं वांछित व्यक्तियों के बीच करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी एवं महत्वकांक्षी योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लाभुकों के पास पहुंचाने के लिए हर संभव कदम उठाएं।
कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है । जिला प्रशासन के फेसबुक एवं ट्विटर पर जन कल्याणकारी योजनाओं को व्यापक प्रचार-प्रसार को उन्होंने काफी सराहा।
जिले के सम्मानित मीडिया बंधुओं के दैनिक समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हो रहा है। उन्होंने कहा कि महादलित जिले के महादलित दोलों में सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का होल्डिंग फ्लेक्सी आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं।
May 25 2023, 12:29