*शपथ ग्रहण समारोह के लिए शुरू हुई तैयारियां*
भदोही। जिले में 27 मई को शहर की सरकार का गठन हो जाएगा। सातों निकायों में एक ही दिन सात अध्यक्ष और 116 सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे। समारोह का स्थल चयनित होने के साथ ही अधिकारियों को नामित किया गया है।ज्ञानपुर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में अध्यक्ष संग 11 वार्डों के सदस्य 27 मई को शपथ ग्रहण करेंगे। एसडीएम ज्ञानपुर शपथ दिलाएंगे। गोपीगंज की अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह ने बताया कि 27 मई को शपथ ग्रहण की तिथि तय की गई है। जल्द ही स्थल का चयन हो जाएगा।
भदोही नगर पालिका अध्यक्ष और 28 वार्ड सभासद स्टेशन रोड स्थित होटल अर्सलान में 27 मई को शपथ ग्रहण करेंगे। ईओ जी लाल ने बताया कि भदोही में एसडीएम जबकि नई बाजार और सुरियावां में एएसडीएम 27 मई को शपथ दिलाएंगे। नगर पंचायत घोसिया में भी 27 मई को ही दशमी की बारी और खमरिया में खेल मैदान बगीचा मुहल्ला में एसडीएम शपथ ग्रहण कराएंगे। शासन से अधिसूचना जारी होने के बाद शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू हो गई है।
May 25 2023, 12:17