*सात करोड़ की लागत से दो लघु सेतुओं का निर्माण शुरू*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में दो लघु सेतुओं का निर्माण शुरू हो चुका है। सात करोड़ की लागत से बनने वाले लघु सेतु के लिए शासन की ओर से 50 फीसदी धनराशि जारी कर दी गई है। मूंसीलाटपुर के मोरवा नदी पर स्थित रपटा पुल और भदोही-जौनपुर सीमा को जोड़ने वाली वरूणा नदी पर स्थित पचपटिया पुल के निर्माण का काम पीडब्ल्यूडी की ओर से शुरू कर दिया गया है। दोनों लघु सेतु बनने के बाद बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिलेगी।
जिले में प्रमुख कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने पहले चरण में दस और दूसरे चरण में चार लघु सेतुओं के निर्माण की कार्ययोजना तैयार की थी। जिसमें पहले चरण के आठ लघु सेतुओं का काम पूरा हो चुका है। वहीं दो लघु सेतु पचपटिया और हरिहरघाट का कार्य होना शेष है। इसी तरह दूसरे चरण में भेजे गए चार में से मूंसीलालटपुर के पास स्थित मोरवा नदी पर बनने वाले पुल की स्वीकृति मिल चुकी है। गोपीगंज-भदोही मार्ग पर मूंसीलाटपुर के पास मोरवा नदी पर बने रपटा पुल की आयु पूरी हो चुकी है। इस पर लंबे समय से नये और चौड़े लघु सेतु के निर्माण की मांग हो रही थी।
बेहद सकरे इस पुल पर दो एक साथ नहीं आ जा सकते हैं। बीते वित्तीय वर्ष में शासन की ओर से यहां चार करोड़ की लागत से लघु सेतु की स्वीकृति दी थी। जिसमें पीडब्ल्यूडी को आधी धनराशि प्राप्त हो चुकी है। इसी तरह पहले चरण की कार्ययोजना में स्वीकृत तीन करोड़ की लागत से वरूणा नदी पर बनने वाले पचपटिया पुल का निर्माण भी शुरू हो चुका है। यह पुल भदोही और जौनपुर की सीमा को जोड़ती है। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एसबी राव ने बताया कि दोनों निर्माणाधीन लघु सेतु जिले के लिए महत्वपूर्ण हैं। जेई लघु सेतु जेपी गौतम की देखरेख में निर्माण कार्य शुरु हो चुका है। धनराशि के सवाल पर कहा कि स्वीकृति में से आधी-आधी धनराशि प्राप्त हो चुकी हैं। तीसरे लघु सेतु का निर्माण भी हरिहरपुर घाट पर शुरु हो जाएगा।
May 25 2023, 12:16