*नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपए हड़पने और फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की डीएम से मांग*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जनपद भदोही अंतर्गत थानाक्षेत्र चौरी के रोटहां निवासी महफूज आलम ने अभियुक्त समशेर आलम उर्फ लड्डू निवासी सरदार खां बाजार के खिलाफ धोखाधड़ी से लाखों रुपए हड़पने और फर्जी इकरारनामा फर्जी हस्ताक्षर बनाकर हम प्रार्थी के खिलाफ थाना भदोही में अपराध संख्या 245/2020 दर्ज कराने को लेकर अभियुक्त विपक्षी समशेर आलम उर्फ लड्डू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।
जिलाधिकारी भदोही को पत्र के माध्यम से महफूज आलम ने बताया है कि उपरोक्त आरोपी पर मुकदमा अपराध संख्या 353/ 2007 धारा 3/25 आर्म एक्ट थाना भदोही जिला भदोही में, मुकदमा अपराध संख्या 500/ 2007 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना भदोही में, मुकदमा अपराध संख्या 581/ 2017 धारा 406, 420, 467, 50,506 आईपीसी थाना भदोही, मुकदमा अपराध संख्या 25 /2018 धारा 419, 420, 467, 468, 504, 506 थाना भदोही में और मुकदमा अपराध संख्या 42/ 2018 धारा (3)1 गुंडा एक्ट थाना भदोही तथा मुकदमा अपराध संख्या 319 /2019 धारा 406, 420, 506, 504 थाना भदोही सहित कई अन्य मुकदमे चल रहे हैं। इसके अलावा राजनैतिक रसूख के बल पर हम प्रार्थी को डरवाता धमकाया करता है।
पुलिस विवेचना के दौरान असर इकरारनामा मांगे जाने पर जानबूझकर इकरारनामा पुलिस के समक्ष नहीं प्रस्तुत किया और पुलिस थाना भदोही द्वारा अपराध संख्या 245/2020 ने फाइनल रिपोर्ट प्रेषित किया गया अभियुक्त विपक्षी शमशेर आलम लड्डू प्रार्थी का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर इकरारनामा तैयार करके प्रार्थी को परेशान किया और अभी धमकी देता रहता है अभी तुम ने पुलिस को झूठी सूचना दिया फर्जी करारनामा तैयार किया प्रार्थी का फर्जी हस्ताक्षर बनवाया जिस के संबंध में विपक्षी के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया जाना आवश्यक है।
May 25 2023, 12:14