*कई जिलों में आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट*
नितेश श्रीवास्तव
प्रेदश के कई इलाकों में हल्की आंधी और बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए आंधी और बारिश को लेकर येलो व आरेंज अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।
आगरा, अलीगढ़, औरैया, बिजनौर, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा , मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गोरखपुर, कौशांबी, मऊ, प्रतापगढ़, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, संत कबीर नगर संग रविदास नगर,व सिद्धार्थनगर श्रावस्ती व आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।
आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि अगले दो दिन प्रदेश में तेज हवाएं - आंधी चल सकती है। प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में 40- 50 तो पश्चिमी में इसकी रफ्तार 50-60 किमी प्रति घंटा रह सकता है। तापमान में भी 4 से 6 डिग्री की गिरावट आ सकती है।
May 25 2023, 12:12