*आज से नौपता शुरू सूर्यदेव का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश*
रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव
जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में गोचर करते हैं उसी दिन से नौपता की शुरुआत होती है नौ दिनों तक लोगों को गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ सकता है। इसकी वजह यह है कि इस दौरान सूर्य की लंबवत किरणें धरती पर पड़ती है। ये समय 25 मई से दो जून तक रहेगा। इस दौरान पृथ्वी को पूर्ण रूप से शीतलता नहीं मिलती है और तापमान में सर्वाधिक बढ़ोतरी हो जाती है नौपता का वर्णन श्रीमद्भगवद्गीता में भी किया गया है।
नौतपा में ग्रहों की स्थिति
सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते समय मेष राशि राशि में राहु - शुक्र की युति बनेगी और वृषभ राशि में सूर्य और बुध की युति बनेगी। जिससे बुधादित्य नाम का शुभ योग बनेगा। मीन राशि में मंगल, चंद्र और गुरु की युति रहेगी। केतु तुला राशि में रहेगा। नौपता में आटे से भगवान ब्रह्मा की मूर्ति बनाकर पूजा करना शुभ माना जाता है।
नौतपा का वैज्ञानिक आधार नौतपा सिर्फ ज्योतिष में ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी महत्व रखता है. इसके अनुसार, नौतपा के दौरान सूर्य की किरणें सीधी धरती पर पड़ती है. जिसके कारण तापमान सर्वाधिक होता है. तापमान बढ़ने से मैदानी इलाकों में निम्न दबाव का क्षेत्र बनता है जो समुद्र की लहरों को अपने तरफ आकर्षित करता है इस कारण पृथ्वी के कई हिस्सों पर ठंडी हवाएं, तूफान और बारिश होने की संभावना होती है.
क्या करें और क्या न करें नौतपा के दिनों में विवाह जैसी मांगलिक यात्रा में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए देश के पूर्व, पश्चिम और दक्षिण में प्राकृतिक आपदाएं पैदा हो रही हैं. यह नौतपा 02 जून तक चलेगा. नौतपा के दौरान सूर्य रोहिणी नक्षत्र में रहता है सूर्य की मौजूदा स्थिति अशुभ फल दे सकती है वृष राशि वालों के लिए अहितकारी है.
May 25 2023, 12:12