जिलाधिकारी स्वास्थ्य विभाग की अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए कई जरुरी निर्देश
मोतिहारी : आज 24 मई को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एएनएम प्रशिक्षण स्कूल, अरेराज में स्वास्थ्य विभाग की अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने आशा कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि एनीमिया से ग्रसित गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर सूचीबद्ध करना/गर्भवती महिला को अस्पताल में इलाज व सुरक्षित प्रसव कराने हेतु प्रेरित करना / नियमित टीकाकरण/ प्रतिरक्षण स्थल पर 1 वर्ष तक लगातार सक्रिय भूमिका/ परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत सक्रिय भूमिका/ महिला ,पुरुष बंध्याकरण करवाना /लाभार्थी को गर्भनिरोधक सुई अंतरा के उपयोग हेतु प्रेरित करना/ प्रसव उपरांत copper-t संस्थापन हेतु प्रेरित करना/ नवजात शिशु के घर पर देखभाल के लिए के क्रम में 6 एवं 7 भ्रमण लगातार 1 वर्ष तक करना आदि कार्यों को सुनिश्चित करें।
उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी पीएससी स्तर पर गर्मियों में चमकी के ज्यादातर मामले आते हैं। इस पर अलर्ट रहें। चमकी प्रभावित बच्चों की दवा, जांच व इलाज की सारी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल, अरेराज में ओपीडी /एनसीडी क्लीनिक/ वार्डो का निरीक्षण किया गया। अस्पताल के मरीजों से मिलकर वे इलाज व्यवस्था से अवगत हुए।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ,ए सी एम ओ ,डी आई ओ, यूनिसेफ प्रतिनिधि, डीसीएम, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक, सभी बीसीएम, बीएचएम, काउंसलर, जीविका के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।








May 24 2023, 17:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k