*26 व 27 मई को चेयरमैन लेंगे शपथ*
भदोही। नगर पालिका व नगर पंचायतों के चेयरमैन व सभासद को शपथ दिलाने का काम इसी सप्ताह किया जाएगा। जबकि बोर्ड की पहली बैठक 23 जून तक हर साल में होनी है। अधिकारियों की ओर से पत्र मिलने के बाद जिला प्रशासन इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें कि भदोही नगर पालिका परिषद से बहुजन समाज पार्टी की ओर से नरगिस अतहर अंसारी व गोपीगंज नगर पालिका परिषद से निर्दल जितेंद्र गुप्ता ने चुनाव जीता था। इस तरह सुरियावां से भाजपा के विनय चौरसिया,नई बाजार से लालता सोनकर की पत्नी निर्मला सोनकर ने जीत हासिल की है।
जबकि ज्ञानपुर से निर्दल के रूप में घनश्यामदास गुप्ता घोसिया से बेबी तथा खमरिया से समाजवादी पार्टी की ओर से महमूद आलम 13 मई को मतगणना के दौरान विजयी घोषित किए गए हैं। अभी तक शपथ ग्रहण न होने के कारण शहर की सरकार काम नहीं कर पा रहा थी।
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि सात नवनिर्वाचित चैयरमैन और 116 सभासदों को शपथ दिलाने की तिथि 26 व 27 मई नियत की गई है। इसी तरह 23 जून तक पालिका बोर्ड की बैठक करनी होगी,उधर लोगों में सरकार गठन के बाद विकास कार्यों को लेकर उम्मीदें हैं।
May 24 2023, 14:44